आतंकवादियों द्वारा इन दिनों जम्मू क्षेत्र को निशाना बनाकर भारतीय सुरक्षाबलों पर हमले किए जा रहे हैं। कल एक और हमले में कैप्टन सहित पांच जवान शहीद हो गए। प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु पूज्य मोरारीबापू ने सभी जवानों की शहादत को नमन किया है और उनके परिवारजनों को प्रत्येक को 25,000 रुपये की राशि कुल मिलाकर 1,25,000 रुपये तुलसी दल के रूप में समर्पित किए हैं। आर्मी विभाग से परिवारजनों का विवरण प्राप्त करके राशि भेजी जाएगी।
देश में इस बार मोनसून तूफानी हो गया है, जिससे कई राज्यों में बिजली गिरने से अनेक लोगों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में 21 लोगों की और उत्तर प्रदेश में 32 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई है। इन आपदाओं के कारण मारे गए लोगों को मोरारीबापू ने श्रद्धांजलि दी है और उनके परिवारजनों को 15,000-15,000 रुपये, यानि की कुल 7,95,000 रुपये की सहायता राशि अर्पण की है।
पूज्य मोरारीबापू ने सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।