Homeइलेक्ट्रानिक्सनथिंग ने आज घोषणा की 4 मार्च दोपहर 3:30 बजे फ़ोन (3a)...

नथिंग ने आज घोषणा की 4 मार्च दोपहर 3:30 बजे फ़ोन (3a) सीरीज़ का अनावरण करेगी

गुजरात, अहमदाबाद 30 जनवरी 2025: लंदन स्थित टेक्नोलॉजी कंपनी नथिंग ने आज अपने नवीनतम कम्युनिटी क्वॉर्टर्ली अपडेट वीडियो में घोषणा की है कि वह 4 मार्च, दोपहर 3:30 बजे (भारतीय मानक समय) अपने फ़ोन (3a) सीरीज़ का अनावरण करेगी। जो लोग हमारे अगले लॉन्च के बारे में सूचना पाने के इच्छुक हैं वे फ़्लिपकार्ट पर साइन अप कर सकते हैं।

अपडेट के दौरान, नथिंग के सह-संस्थापक आकिस इवेंजेलिडिस ने कहा : (a) सीरीज़ के लिए हमारे पास अलग तरह के यूज़र्स है। जब लोग स्मार्टफ़ोन खरीदते हैं, कुछ लोग बेहतरीन स्पेसिफ़िकेशन की तलाश में होते हैं। वे नए से नया इनोवेशन और प्रोसेसर चाहते हैं। लेकिन कुछ अन्य यूज़र्स ऐसे भी होते हैं जो टेक्नोलॉजी को लेकर उतने ही उत्साहित होते हैं, लेकिन उनके लिए एक बेहतरीन यूज़र एक्सपीरियंस ही काफी होता है | यही हैं वे लोग जिनके लिए (a) सीरीज़ है। हम वाकई कैमरा, स्क्रीन, प्रोसेसर और खासतौर से डिज़ाइन जैसी जरूरी चीजों पर पूरा ध्यान दे रहे हैं।

इसके अलावा, नथिंग ने अपने अपडेट में बताया कि कंपनी ने अपनी स्थापना अक्टूबर 2020 में होने के बाद से अब तक $1 बिलियन से अधिक का रेवेन्यू पार कर लिया है, यानी केवल चार साल में।

नथिंग के मुख्य वित्तीय अधिकारी, टिम होलब्रो ने कहा: “इसमें से आधे से ज़्यादा रेवेन्यू सिर्फ़ पिछले साल यानी 2024 में आया है। और सबसे ज़्यादा खुशी की बात यह है कि हम यही करना चाहते थे। हमने फ़ोन (2) और ईयर (2) की सफलताओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से, फ़ोन (2a), फ़ोन (2a) प्लस और CMF फ़ोन 1 के साथ 2024 में प्रवेश किया। हमने इन प्रोडक्ट्स को बाजार में उतारा और बिज़नेस को बड़ा बनाने पर काम किया। इससे हमारे राजस्व में ज़बरदस्त वृद्धि आयी है । यह हमारे लिए बहुत उत्साहजनक है, और अब हम देखना चाहते हैं कि 2025 में क्या नया हासिल कर सकते हैं।

कृपया ध्यान दें: फ़्लिपकार्ट लिंक केवल मोबाइल के लिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read