Homeगुजरातप्लपम्बनर बाथवेयर ने दुनिया की पहली होरिज़ोंटल पीलिंग मशीन ‘इन्नो पील’ बनाने...

प्लपम्बनर बाथवेयर ने दुनिया की पहली होरिज़ोंटल पीलिंग मशीन ‘इन्नो पील’ बनाने के लिये आदित्य मेकैट्रॉनिक्स को मेंटर किया

आशा है कि यह नई टेक्‍नोलॉजी प्‍लम्‍बर बाथवेयर की फाउसेट लाइन की उत्‍पादन क्षमता को लगभग 30% बढ़ा देगी, जो कि उसके अभिनव लक्ष्‍यों के अनुसार है

इन्‍नोपील में पार्टिंग लाइंस और जॉइंट्स की जरूरत नहीं होती है। यह सुंदरता की उच्‍च-स्‍तरीय गुणवत्‍ता एवं विनिर्माण की अधिक क्षमता सुनिश्चित करते हुए, फाउसेट के विनिर्माण में एक क्रांति करती है

नई दिल्‍ली 17 फरवरी 2025: एक्‍वा प्‍लम्बिंग्‍स प्रा. लि. के अग्रणी बाथवेयर ब्रैंड प्‍लम्‍बर बाथवेयर ने अपनी विनिर्माण प्रक्रिया में टेक्‍नोलॉजी की एक महत्‍वपूर्ण उन्‍नति की घोषणा की है। इस ब्रैंड ने एक अत्‍याधुनिक होरिज़ोंटल पीलिंग मशीन ‘इन्‍नोपील’लॉन्‍च की है। इन्‍नोपील को आदित्‍य मेकैट्रोनिक्‍स के साथ भागीदारी में मिलकर विकसित किया गया है और यह एक 360-डिग्री पीलिंग सॉल्‍यूशंन देती है। इस सॉल्‍यूशन में पार्टिंग लाइंस और जॉइंट्स की जरूरत नहीं रहती है। इससे खूबसूरती बढि़या बनी रहती है और फाउसेट के विनिर्माण की प्रक्रिया बेहतर हो जाती है। आशा है कि यह उन्‍नत मशीन प्‍लम्‍बर बाथवेयर की फाउसेट के उत्‍पादन की क्षमता को लगभग 30% बढ़ा देगी।

दुनिया में अभी उपलब्‍ध टेक्‍नोलॉजी मुख्‍य रूप से वर्टिकल स्‍पाइंडल पीलिंग पर निर्भर करती है, जिसमें 180-डिग्री की सतह पर काम होता है। इन्‍नोपील अपने उन्‍नत होरिज़ोंटल स्‍पाइंडल सिस्‍टम के साथ एक नया मापदण्‍ड तय करती है और पूरे 360-डिग्री पीलिंग सॉल्‍यूशन को संभव बनाती है। यह नई खोज सतह की सटीकता बढ़ाती है और फाउसेट के विनिर्माण में बेजोड़ क्षमता भी सुनिश्चित करती है।

एक्‍वा प्‍लम्बिंग्‍स प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक श्री अशोक कुमार चौधरी ने कहा, ‘’हमारा लक्ष्‍य है विनिर्माण के नवाचार और उत्‍पाद की गुणवत्‍ता में नये मापदण्‍ड निर्धारित करना। इन्‍नोपील का लॉन्‍च होना उच्‍च-गुणवत्‍ता के और देखने में खूबसूरत बाथवेयर प्रदान करने के लिये हमारे मिशन के मुताबिक है। हम अंतर्राष्‍ट्रीय मानकों के बाथवेयर बनाना चाहते हैं। यह गठजोड़ ग्राहकों की बढ़ती मांगें पूरी करने के लिये हमारी क्षमता को मजबूती देगा और विनिर्माण की संवहनीय पद्धतियों में सहयोग करेगा। हम भारत में पहली कंपनी हैं, जो अपनी फाउसेट रेंज पर लाइफटाइम परफॉर्मेंस वारंटी दे रही है। हम भारत में हर ग्राहक के लिये पानी के संवहनीय इस्‍तेमाल को सुनिश्चित करते हुए, खूबसूरत डिजाइन तथा सुविधा लेकर आ रहे हैं।‘’

यह गठजोड़ नवचार एवं स्‍वावलंबन के लिये कंपनी का समर्पण दिखाता है और मेक इन इंडिया पहल को मजबूती से सहयोग प्रदान करता है। इस लॉन्‍च से न केवल प्‍लम्‍बर बाथवेयर की उत्‍पादन क्षमताएं बढ़ेंगी, बल्कि कंपनी विनिर्माण की अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजीस को अपनाने में अग्रणी के तौर पर स्‍थापित भी होगी। इन्‍नोपील को लॉन्‍च करते हुए, प्‍लम्‍बर बाथवेयर अपने उद्योग में नये मापदण्‍ड स्‍थापित करने के लिये तैयार है। वह अधिक क्षमता तथा सटीकता के साथ उच्‍च-गुणवत्‍ता वाले उत्‍पाद आपूर्तित कर रही है।

उद्योग की एक अभूतपूर्व पहल में प्‍लम्‍बर बाथवेयर ने अपने सभी फाउसेट्स पर लाइफटाइम परफॉर्मेंस वारंटी दी है। यह वारंटी 2019 में आरंभिक तौर पर कंपनी के व्‍यापार भागीदारों के लिये लॉन्‍च हुई थी, लेकिन अब उन सभी ग्राहकों के लिये हो गई है, जिन्‍होंने पिछले पाँच वर्षों में कंपनी के फाउसेट्स खरीदे हैं। इस प्रकार उन्‍हें जीवनभर के लिये मानसिक शांति और उत्‍पाद की बेजोड़ विश्‍वसनीयता मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read