Homeकृषि‘शार्क टैंक इंडिया 4’ में दिखा आरबीडी मशीन टूल्सथ का प्रेरणादायक सफर

‘शार्क टैंक इंडिया 4’ में दिखा आरबीडी मशीन टूल्सथ का प्रेरणादायक सफर

गुजरात, अहमदाबाद 28 जनवरी 2025: खेती अगर ज्‍यादा आसान, अधिक कुशल एवं फायदेमंद हो जाए तो? आरबीडी मशीन टूल्‍स को लाने के पीछे यही सोच है। यह नई पहल करने वाला एक स्‍टार्टअप है, जो भारत में खेती में बड़ा बदलाव ला रहा है। राजस्‍थान के एक छोटे-से गांव के देवेन्‍द्र कुमार टेलर और भूपेन्‍द्र कुमार टेलर द्वारा स्‍थापित इस कंपनी का लक्ष्‍य किसानों को नये-नये टूल्‍स तथा टेक्‍नोलॉजी से सशक्‍त करना है। ग्राहक को सबसे अधिक महत्‍व देने के नजरिये के साथ, आरबीडी मशीन टूल्‍स गुणवत्‍ता एवं किफायत के साथ ही किसानों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है।

आरबीडी मशीन टूल्‍स भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे एग्री-मशीनरी ब्रैंड्स में से एक है। उनका पावर रीपर चाफ कटर वीडियो वायरल हो चुका है, जिसे यूट्यूब पर 4.5 मिलियन व्‍यूज़ मिले हैं। उनका मिशन ‘अब बचेगा किसान का समय और पैसा दोनों’ काफी लोगों को पसंद आया है। फाउंडर देवेन्‍द्र कुमार का ब्रैंड के‍ लिये जुनून देखने लायक है। उन्‍होंने अपने हाथ पर कंपनी का लोगो भी टैटू करवाया है। इससे उनकी प्रतिबद्धता स्‍पष्‍ट नजर आती है।

टैंक में एंट्री लेते हुए, फाउंडर्स ने 1% इक्विटी के बदले 1 करोड़ रूपये की मांग की। उनका लक्ष्‍य अपने कामकाज को बढ़ाना और भारत के किसानों की प्रगति के अपने मिशन को आगे ले जाला है। हालांकि, शार्क्‍स ने सरकारी सर्टिफिकेशन के अभाव पर चिंता जताई है और वे ज्‍यादा वित्‍तीय पारदर्शिता भी चाहते हैं।

अपने अनुभव के बारे में देवेन्‍द्र कुमार टेलर ने कहा, ‘’शार्क टैंक इंडिया 4 में आना हमारे लिये बदलाव का एक सफर रहा। हमें खेती में अभिनव एवं किफायती टूल्‍स से क्रांति लाने का अपना मिशन दिखाने के लिये एक मंच मिला। शार्क्‍स का फीडबैक बेहद कीमती था और हमें किसानों को सशक्‍त करने के लिये सुधार के क्षेत्रों का पता चला। यह सफर सिर्फ फंडिंग पाने के लिये नहीं था, बल्कि हमने भारत में खेती की चुनौतियों और मौकों पर जागरूकता बढ़ाई। हम एक बार में एक नवाचार करते हुए,  किसानों का समय और पैसा बचाने के लिये प्रतिबद्ध हैं।’’

क्‍या आरबीडी मशीन टूल्‍स को सफलता मिलेगी? जानने के लिये देखिये शार्क टैंक इंडिया 4 आज रात 8 बजे सिर्फ सोनी लिव पर!

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read