Homeआईपीओरिमेडियम लाइफकेर ने ₹49.19 करोड़ के राइट्स इश्यू की घोषणा की

रिमेडियम लाइफकेर ने ₹49.19 करोड़ के राइट्स इश्यू की घोषणा की

मुंबई, भारत 08 अप्रैल 2025: फार्मास्युटिकल इंटरमीडिएट्स और स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने वाली रिमेडियम लाइफकेर लिमिटेड (BSE: 539561 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)से अपने प्रस्तावित राइट्स इश्यू के लिए मंज़ूरी मिल गई है।

इस मंज़ूरी के बाद तेजी से बढ़ रही ये कंपनी अब अपने मौजूदा शेयरधारकों से पूंजी जुटा सकेगी, जिससे उसकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और वह अपने मैन्युफैक्चरिंग, नए प्रोडक्ट्स का विकास और वैश्विक बाज़ार में विस्तार—को आगे बढ़ा सकेगी।

राइट्स इश्यू की मुख्य बातें:

  • रिकॉर्ड डेट: मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • इश्यू साइज: ₹4,919.04 लाख (यदि पूरी तरह सब्सक्राइब किया जाए)
  • प्रति शेयर मूल्य: ₹1.00 प्रति शेयर
  • कुल शेयर: 49,19,04,000 पूरी तरह से चुकता किए गए इक्विटी शेयर (₹1 मूल्य के)
  • राइट्स रेशियो: रिकॉर्ड डेट तक आपके पास जितने भी पूरी तरह चुकता किए गए 50 शेयर हैं, उनके बदले में आपको 61 राइट्स शेयर मिलेंगे
  • उद्देश्य: वर्किंग केपिटल की ज़रूरतें, R&D (अनुसंधान एवं विकास) के लिए उपकरण, और विस्तार

कंपनी के होलटाइम डिरेक्टर आदर्श मुन्जाल ने कहा, “BSE की यह मंज़ूरी हमारे सफर में एक महत्व का कदम है। हम अपने ऑपरेशंस को ज़िम्मेदारी और सस्टेनेबल तरीके से बढ़ाते हुए शेयरधारकों के लिए मूल्य बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

यह राइट्स इश्यू ऐसे समय में आ रहा है जब रिमेडियम लाइफकेर को अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों से अच्छा रिस्पोन्स मिल रहा है। फरवरी 2025 में, कंपनी ने यूके की एक प्रमुख फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर के साथ ₹182.7 करोड़ का एक मल्टी-ईयर एक्सपोर्ट कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। कंपनी अब ऐसे ग्लोबल सेगमेंट्स में मज़बूत स्थिति में है, जहां एंटी-इंफेक्टिव्स, हृदय रोग, मस्तिष्क संबंधी रोग और कैंसर-सहायक दवाओं की मांग बड़ी तेजी से बढ़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read