Homeगुजरातसोनी लिव के शो ‘बड़ा नाम करेंगे’ में ऋषभ और सुरभि की...

सोनी लिव के शो ‘बड़ा नाम करेंगे’ में ऋषभ और सुरभि की भूमिकाओं में ऋतिक घनशानी और आयशा कादुस्ककर का जबर्दस्तक अभिनय

गुजरात, अहमदाबाद 06 जनवरी 2025: सूरज आर. बड़जात्‍या के शो ‘बड़ा नाम करेंगे’ की सुकून से भरी दुनिया में आपका स्‍वागत है, जहाँ प्‍यार, परिवार और परंपरा भावनाओं के खूबसूरत तानेबाने में बुने हुए हैं। आकर्षक ऋतिक घनशानी और उत्‍साही आयशा कादुस्‍कर द्वारा अभिनीत ऋषभ और सुरभि आपको हंसी, आंसूओं और यादगार पलों से भरे एक सफर पर ले जाएंगे। जब उनकी शादी का दिन आता है, तब उनका अतीत भी कुछ सुगबुगाहटें लेकर सामने आ खड़ा होता है। अब फैसला उन्‍हें करना है कि अपने दिल की सुनें या अपने परिवार की इच्‍छाओं का सम्‍मान करें। मस्‍ती से भरी शरारतों और कमसिन खुलासों के बीच ऋषभ और सुरभि सीखते हैं कि प्‍यार सिर्फ परंपरा के लिये नहीं है, बल्कि उसका मतलब एक-दूसरे को चुनने से भी होता है, फिरचाहे कोई भी बाधा आए।

अपने किरदार ऋषभ के बारे में बात करते हुए ऋतिक घनशानी ने कहा, ‘‘ऋषभ का सफर निजी इच्‍छाओं और परिवार की अपेक्षाओं के बीच संतुलन लाने का सार्वभौमिक संघर्ष दिखाता है। वह रतलाम में पला-बढ़ा है, उसके दिल में दया है और उसे मस्‍ती करना पसंद है। हालांकि, उसके सामने अपने परिवार की उम्‍मीदों को पूरा करने की चुनौती भी है। अपने परिवार से प्‍यार करने के कारण ऋषभ को कभी-कभी दोहरी जिन्‍दगी जीनी पड़ती है और सभी की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिये वह अपनी एक गुप्‍त पहचान बनाता है। इस सबके बावजूद उसे सच्‍चे प्‍यार की तलाश है और खुद की नजरों में खरा बने रहना है और यही बात आखिरकार काम कर जाती है। यह कहानी प्‍यार और प्रामाणिकता का महत्‍व बड़ी खूबसूरती से दिखाती है और आज की दुनिया में पारिवारिक मूल्‍यों का सौम्‍य संतुलन प्रस्‍तुत करती है। मेरा मानना है कि दर्शक ऋषभ की यात्रा के साथ गहराई से जुड़ेंगे। ऋषभ को प्‍यार चाहिये और अपनी जड़ों से भी जुड़े रहना है।’’

अपने किरदार सुरभि के बारे में आयशा कादुस्‍कर ने कहा, ‘‘सु‍रभि आधुनिक दुनिया में प्‍यार और पारिवारिक मूल्‍यों का सच्‍चा प्रतिनिधित्‍व करती है। वह उज्‍जैन में पली-बढ़ी है और छोटे शहर की एक लड़की वाली ताकत उसमें है। इधर चुनौतियों के बीच खुद की नजरों में सच्‍ची बनने रहने के लिये उसकी क्षमता उसे अनोखा बनाती है। ऋषभ के साथ उसके रिश्‍ते में पारस्‍परिक सम्‍मान, भरोसा और सहयोग की भावना है। साथ मिलकर जब वे जिन्‍दगी के उतार-चढ़ावों से गुजरते हैं, तब उनका रिश्‍ता गहरा हो जाता है। सुरभि के माध्‍यम से यह शो दिखाता है कि प्‍यार और परिवार किस तरह साथ में बने रहते हैं। यह हमें सिखाता है कि अपनी असलियत में रहना सार्थक सम्‍बंध बनाने की कुंजी है। इस मजबूत और पारिवारिक किरदार को निभाते हुए मैं उत्‍साहित हूँ। और मुझे यकीन है कि दर्शक सुरभि के प्‍यार और प्रगति की यात्रा से गहरा जुड़ाव पाएंगे।’’

पलाश वासवानी द्वारा निर्देशित ‘बड़ा नाम करेंगे’ उस प्‍यार की सराहना करता है, जो अपेक्षाओं को चुनौती देता है और परिवार के अर्थ की नई परिभाषा गढ़ता है। यह शो बड़ी खूबसूरती से याद दिलाता है कि सच्‍चा प्‍यार सिर्फ परंपराओं में नहीं, बल्कि दो दिलों के बीच गहरे लगाव में बसता है। क्‍या ऋषभ और सुरभि अपने दिल की बात सुनेंगेᣛ? उनका सफर आपके दिलको छू लेगा और आपको प्‍यार तथा परिवारकी ताकत याद दिलाएगा।

राजश्री प्रोडक्‍शंस द्वारा निर्मित इस सीरीज में कई बेहतरीन कलाकारों, जैसे कि ऋतिक घनशानी, आयशा कादुस्‍कर, साधिका सायल, कंवलजीत सिंह, अल्‍का अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी, जमील खान, दीपिका अमीन, ज्ञानेन्‍द्र त्रिपाठी, प्रियंवदा कांत और ओम दुबे ने अभिनय किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read