जयपुर 16 जुलाई 2024: देशभर में 11 जुलाई को रनर्स डे मनाया गया। महान धावक शिवनाथ सिंह की याद में धावकों को समर्पित और स्वस्थ जीवन शैली के लिए दौड़ने को प्रोत्साहित करने वाला यह उत्सव मनाया जाता है। शिवनाथ सिंह ने एशियाई खेलों और ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में दो बार भारत का प्रतिनिधित्व किया। जयपुर रनर्स क्लब के को—फाउंडर श्री मुकेश मिश्रा ने कहा कि 11 जुलाई को शिवनाथ सिंह का जन्मदिन है। भारत के इस महान धावक का जीवन रनर्स के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेगा। उन्होंने बताया कि शिवनाथ सिंह जैसे धावकों की विरासत को कायम रखने के लिए खेलों और दौड़ में लगातार सहभागिता निभाना बेहद जरूरी है