Homeइलेक्ट्रानिक्ससैमसंग ने भारत में गैलेक्‍सी S25 एज के लिए प्री-बुकिंग की घोषणा...

सैमसंग ने भारत में गैलेक्‍सी S25 एज के लिए प्री-बुकिंग की घोषणा की; कीमत 109,999 रुपये से शुरू

  • गैलेक्सी S25 एज का प्री ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 12 हजार रुपये मूल्‍य का फ्री स्‍टोरेज अपग्रेड मिलेगा
  • ग्राहक डिवाइस पर 9 महीने तक की नौ-कॉस्‍ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं

गुरुग्राम, भारत 13 मई 2025: भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने आज अपने श्रेणी को परिभाषित करने वाले गैलेक्सी S25 एज के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। यह गैलेक्सी S सीरीज़ का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है। स्टाइल और ताकत को ध्यान में रखकर बनाया गया, गैलेक्सी S25 मजबूत टाइटेनियम बॉडी में प्रीमियम, प्रो-लेवल परफॉर्मेंस का नया बैलेंस प्रदान करता है। S25 एज S सीरीज़ की विरासत को आगे बढ़ाता है, इसमें एक आइकॉनिक गैलेक्सी एआई-इनेबल्‍ड कैमरा दिया गया है और यह एक पोर्टेबल डिवाइस में रचनात्मकता के नये द्वार खोलता है।

असाधारण रूप से पतला और मजबूत डिज़ाइन

गैलेक्सी S25 एज, 5.8 mm के पतले चेसिस के साथ, इंजीनियरिंग की दुनिया में एक शानदार उपलब्धि है। यह स्मार्टफोन डिज़ाइन के लगभग हर तत्व को फिर से परिभाषित करता है। इसका हल्का महज 163 ग्राम वजन वाला फ्रेम स्टाइल और कार्यक्षमता दोनों में अव्‍वल है। यह स्लिम स्मार्टफोन्स को नए स्तर पर ले जाता है और गैलेक्सी S सीरीज़ की एकजैसी डिज़ाइन को बनाए रखता है।

अपनी खूबसूरत, स्लिम डिज़ाइन के साथ यह फोन बेजोड़ मजबूती भी लेकर आता है। इसके घुमावदार किनारे और मज़बूत टाइटेनियम फ्रेम रोज़मर्रा के इस्तेमाल में शानदार सुरक्षा देते हैं। फ्रंट डिस्प्ले में इस्तेमाल हुआ नया कॉर्निंग® गोरिल्‍ला® ग्‍लास सिरैमिक 2 न सिर्फ बेहतरीन चमक देता है, बल्कि असाधारण मजबूती भी प्रदान करता है।

पॉकेट में आने वाले 200एमपी कैमरे के साथ रचनात्मकता
गैलेक्सी S25 एज का पतला और हल्का डिज़ाइन यूजर्स के लिए कभी भी, कहीं भी यादगार पल कैप्चर करना और अपनी क्रिएटिविटी दिखाना आसान बनाता है। 200एमपी का वाइड लेंस गैलेक्सी S सीरीज़ के शानदार कैमरा अनुभव को बरकरार रखता है और नाइटोग्राफी को नए स्तर पर ले जाता है। इसकी अल्ट्रा-हाई रेजोल्यूशन से तस्वीरें बेहद शार्प और कम रोशनी में 40% बेहतर चमक के साथ स्पष्ट रहती हैं। यह स्‍मार्टफोन 12एमपी के अल्ट्रा-वाइड सेंसर ऑटोफोकस के साथ आता है, जो मैक्रो फोटोग्राफी को और रचनात्मक बनाता है जिससे और अधिक रचनात्मक लचीलापन मिलता है।

गैलेक्सी S25 एज में गैलेक्सी S25 के लिए ऑप्टिमाइज़्ड प्रोविजुअल इंजन का उपयोग किया गया है, जो कपड़ों, पौधों और पोर्ट्रेट में प्राकृतिक रंगों के लिए शार्प डिटेल्‍स सुनिश्चित करता है। गैलेक्सी एआई से पावर्ड एडिटिंग फीचर्स, जैसे ऑडियो इरेज़र और ड्रॉइंग असिस्ट, गैलेक्सी S25 सीरीज़ से लिए गए हैं, जिन्‍हें बेहद स्लिम डिजाइन में आधुनिक क्रिएटिव और एडिटिंग टूल्स के साथ पेयर किया गया है।

अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन में शानदार प्रदर्शन

गैलेक्सी S25 एज प्रीमियम प्रदर्शन के लिए बनाया गया है, जिसमें गैलेक्‍सी के लिए स्नैपड्रैगन 8® एलीट मोबाइल प्लेटफॉर्म है। क्‍वॉलकॉम टेक्नोलॉजीज इंक. द्वारा कस्‍टमाइज्‍ड, यह चिपसेट स्‍मार्टफोन की ऑन-डिवाइस एआई प्रोसेसिंग क्षमताओं को पावर देता है और पूरे दिन शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है। एक बार फिर कॉन्‍फीगर किए गए वैपर चैंबर फोन को ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने पर भी कूल रखता है, स्थिर रूप से उष्‍मा के प्रसार के लिए वैपर चैंबर को पतला और चौड़ा बनाया गया है।

गैलेक्सी S सीरीज के उच्च प्रदर्शन मानकों को पूरा करते हुए, गैलेक्सी S25 एज में प्रोस्केलर के साथ एडवांस्‍ड एआई इमेज प्रोसेसिंग है, जिससे डिस्प्ले इमेज स्केलिंग क्‍वॉलिटी में 40% का सुधार  आया है, साथ ही इसमें सैमसंग का कस्‍टमाइज्‍ड मोबाइल डिजिटल नैचुरल इमेज इंजन (mDNIe) भी दिया गया है।

गैलेक्सी एआई के साथ भरोसेमंद साथी

गैलेक्सी S25 एज में गैलेक्सी एआई हर स्तर पर मौजूद है, जो सबसे स्वाभाविक और कॉन्‍टेक्‍स्‍ट अवेयर मोबाइल एआई अनुभव प्रदान करता है। यूजर्स को व्यक्तिगत, मल्टीमॉडल एआई सुविधाएँ मिलती हैं, साथ ही उनकी निजी जानकारी हमेशा सुरक्षित रहती है।

गैलेक्सी S25 सीरीज की तरह, गैलेक्‍सी S25 एज में एआई एजेंट्स को शामिल किया गया है जो कई ऐप्स के साथ सहजता से काम करते हैं, जिससे काम आसान हो जाता है। यह एक असली एआई साथी की तरह काम करता है। गैलेक्सी एआई अब रोजमर्रा के कामों में भी बेहतर ढंग से शामिल हो गया है, जिसमें थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ नाउ ब्रीफ और नाउ बार शामिल हैं, जो रोज़मर्रा के आवागमन, खाने आदि में सुविधा और रिमाइंडर प्रदान करते हैं।

गूगल के साथ गैलेक्‍सी के गहन एकीकरण से, गैलेक्सी S25 एज ज्‍यादा से ज्‍यादा यूजर्स तक जेमिनी के एडवांस्‍ड फीचर्स मुहैया कराएगा। जेमिनी लाइव7 की नई कैमरा और स्क्रीन शेयरिंग क्षमताओं के साथ, यूजर्स अपनी स्क्रीन या आसपास की दुनिया को दिखा सकते हैं और साथ ही लाइव बातचीत कर सकते हैं।

गैलेक्‍सी S25 एज पर गैलेक्सी एआई द्वारा पावर्ड अनुभव न केवल सुविधाजनक हैं, बल्कि ये गोपनीयता को प्राथमिकता देते हैं। ऑन-डिवाइस एआई प्रोसेसिंग और सैमसंग नॉक्स वॉल्ट डेटा को सुरक्षित रखते हैं, जो सैमसंग की गोपनीयता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह प्राइवेसी से समझौता किये बगैर यूजर्स को मोबाइल का शानदार अनुभव देता है।

मूल्य, उपलब्धता और प्री-ऑर्डर ऑफर्स

गैलेक्सी S25 एज के लिए प्री-ऑर्डर आज से सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो गए हैं। गैलेक्सी S25 एज को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 12,000 रुपये की मुफ्त स्टोरेज अपग्रेड मिलेगी। ग्राहक डिवाइस पर 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं। गैलेक्सी S25 एज दो आकर्षक रंगों – टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम जेटब्लैक में उपलब्ध होगा। गैलेक्सी S25 एज और गैलेक्सी S25 सीरीज के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया Samsung.com पर जाएं।

कीमत

मॉडल रैम स्‍टोरेज रंग एमओपी (रुपये में)
गैलेक्‍सी S25एज 12GB 256GB टाइटैनियम सिल्‍वर, टाइटैनियम जेटब्‍लैक 109,999
12GB 512GB 121,999

 

प्री-ऑर्डर ऑफर्स

मॉडल ऑफर्स नौ कॉस्‍ट ईएमआई
गैलेक्‍सी S25 एज 12हजार रुपये तक के लाभ

12हजार रुपये के स्‍टोरेज अपग्रेड

(प्री-बुक 256GB और पाएं 512GB)

9 महीने तक

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read