Homeइलेक्ट्रानिक्सभारत में Galaxy S25 पर सैमसंग के खास ऑफर्स

भारत में Galaxy S25 पर सैमसंग के खास ऑफर्स

  • उपभोक्ताओं को मिलेगा 11,000 रूपए का अपग्रेड बोनस, Galaxy S25 अब सिर्फ 63,999रूपए की अभूतपूर्व कीमत पर
  • चाहें तो ग्राहक खरीदारी पर 10,000 रूपएका बैंक कैशबैक भी पा सकते हैं

गुरुग्राम, भारत 15 मई 2024: भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 पर सीमित अवधि के लिए बेहद आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है।

Galaxy S25 में अपग्रेड करने वाले उपभोक्ताओं को 11,000रूपएका अपग्रेड बोनस मिलेगा, जिससे इसका 12GB / 128GB वेरिएंट अब केवल 63,999 रूपए में उपलब्ध होगा। यह विशेष ऑफर Samsung.com, देशभर के प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और रिटेल स्टोर्स पर मान्य है।

इसके अलावा, ग्राहक चाहें तो इसके बजाय 10,000 रूपए का बैंक कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं।

सैमसंग ने इस डील को और आकर्षक बनाते हुए 9 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआईके साथ 8,000रूपएका बैंक कैशबैक देने का विकल्प भी रखा है। वहीं एनबीएफसीग्राहकों के लिए Galaxy S25 को 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआईपर भी खरीदा जा सकता है। गौरतलब है कि Galaxy S25 की मूल शुरुआती कीमत ₹74,999 थी।

Galaxy S25 एआई के असली साथी के रूप में एक नया मानक तय करता है। इसमें मिलने वाले सहज और संदर्भ-आधारित मोबाइल अनुभव इसे खास बनाते हैं। मल्टीमॉडल एआई एजेंट्स के ज़रिए Galaxy S25, यूज़र्स के अपने फोन और आसपास की दुनिया से जुड़ने का तरीका पूरी तरह बदल देता है।

Galaxy के लिए खासतौर पर तैयार किया गया Snapdragon® 8 Elite Mobile Platform इस डिवाइस को Galaxy AI के लिए बेहतर ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग पावर देता है। साथ ही, नया ProVisual Engine कैमरे को और ज्यादा स्मार्ट और कंट्रोल में बनाता है।

Galaxy S25 को वल्कन इंजन और बेहतर रे ट्रेसिंग तकनीक से लैस किया गया है, जिससे मोबाइल गेमिंग का अनुभव और भी स्मूद और असली लगता है। भारी उपयोग और एआई प्रोसेसिंग के बावजूद यह डिवाइस बिना रुकावट के काम करता है, जिसका श्रेय इसके नये हीट डिसिपेशन स्ट्रक्चर को जाता है। इसमें बड़ा वेपर चैम्बर और विशेष रूप से तैयार किया गया थर्मल इंटरफेस मटेरियल (TIM) शामिल है, जो गर्मी प्रबंधन में अतिरिक्त सुधार लाता है।

Galaxy S25 में एडवांस एडिटिंग टूल्स की एक पूरी रेंज दी गई है, जिससे अब कोई भी फोटो और वीडियो एडिटिंग में माहिर बन सकता है। इसका ‘ऑडियो इरेज़र’ टूल वीडियो में से अवांछित शोर हटाना आसान बनाता है। यह आवाज, संगीत, हवा, प्रकृति, भीड़ और अन्य शोरों को पहचानकर आपको तय करने देता है कि किस ध्वनि को कम करना है और किसे पूरी तरह हटाना है।

Galaxy S25 में ट्रिपल कैमरा सिस्टम है – 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 50MP का वाइड-एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस। इसमें और भी शानदार वीडियोग्राफी के लिए उन्नत 10-बिट HDR सपोर्ट मिलता है। साथ ही, सात पीढ़ियों के ओएसअपडेट्स और सात साल के सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ Galaxy S25 लंबे समय तक भरोसेमंद परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है।

Galaxy S25 अब 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरियेंट्स में उपलब्ध है। यह आइसी ब्लू, नेवी, मिंट और सिल्वर शैडो जैसे स्टाइलिश रंगों में आता है। साथ ही, Samsung.com पर एक्सक्लूसिव रूप से तीन खास रंगों में भी उपलब्ध है – पिंकगोल्ड, कोरलरेड और ब्लूब्लैक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read