गुरुग्राम, भारत 01 मार्च 2025: भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने आज अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा पर शानदार लॉयल्टी बोनस की घोषणा की। अब गैलेक्सी S25 अल्ट्रा 12,000 रूपए के अपग्रेड बोनस के साथ उपलब्ध होगा। वहीं, गैलेक्सी S23 अल्ट्रा और S24 अल्ट्रा से अपग्रेड करने वाले ग्राहकों को 15,000 रूपए का अपग्रेड बोनस मिलेगा। जो ग्राहक अपग्रेड बोनस नहीं लेना चाहते, वे एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 11,000 रूपए का इंस्टेंट कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, जो ग्राहक सस्ती ईएमआई की सुविधा चाहते हैं, वे 3,612 रूपए से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट ईएमआई और 9,000 रूपए के अपग्रेड बोनस का लाभ उठा सकते हैं।
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा मेड इन इंडिया है और इसमें वन UI 7 प्लेटफॉर्म के भीतर मल्टीमॉडल क्षमताओं वाले एआई एजेंट्स को शामिल किया गया है। यह ऐप्स में पेचीदा कामों को आसानी से पूरा करते हैं और स्पीच, टेक्स्ट, वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से यूजर स्वाभाविक इंटरैक्शन कर सकते हैं। अब ब्रीफ पूरे दिन विशेष रूप से तैयार सुझाव प्रदान करता है और नाउ बार मौजूदा गतिविधियों के लिए एक नया हब देता है। राइटिंग असिस्ट के साथ बेहतर उत्पादकता से लेकर ड्राइंग असिस्ट द्वारा असीमित रचनात्मकता तक, गैलेक्सी एआई की विस्तारित क्षमताएँ यूजर्स को उनकी रोजमर्रा की जिंदगी के हर काम को आसान बनाती हैं।
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के साथ इंटरैक्शन भी अधिक सहज हैं। केवल एक कमांड देने पर जेमिनी यूजर की पसंदीदा स्पोर्ट्स टीम का शेड्यूल आसानी से ढूंढ सकता है और उसे सैमसंग कैलेंडर में जोड़ सकता है। इसके अलावा, गूगल का पहले से बेहतर सर्कल टू सर्च अब एआई ओवरव्यूज़ और वन-टैप ऐक्शंस के साथ यूजर्स को अधिक उपयोगी जानकारी देता है।
गैलेक्सी S25 सीरीज़ ने गैलेक्सी एक्सपीरियंस को परिभाषित करने वाली प्रमुख क्षमताओं को और बेहतर बनाया है। गैलेक्सी S25 अल्ट्रा स्नैपड्रैगन® 8 एलीट मोबाइल प्लेटफॉर्म फॉर गैलेक्सी से पावर्ड है, जो अधिक रिस्पॉन्सिव एआई एक्सपीरियंस के लिए ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग को बढ़ावा देता है। गैलेक्सी के लिए अनूठे कस्टमाइजेशन किये गये हैं, जिसमें प्रोस्केलर9 और सैमसंग का मोबाइल डिजिटल नैचुरल इमेज इंजन (mDNIe) शामिल हैं। गैलेक्सी S25 सीरीज़ में बेहतर एआई इमेज प्रोसेसिंग और जबर्दस्त डिस्प्ले पावर दी गई है। गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के लिए नया पेश किया गया 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर असाधारण स्पष्टता के साथ हर रेंज में शानदार शॉट्स प्रदान करता है, जबकि वर्चुअल अपर्चर और सैमसंग लॉग जैसे प्रोफेशनल ग्रेड कंट्रोल्स से किसी भी फोटो या वीडियो की सुंदरता बेहद बढ़ जाती है।
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा S सीरीज़ में अभी तक का सबसे स्लिम, हलका और सबसे ड्यूरेबल गैलेक्सी फोन है। इसमें ड्यूरेबल टाइटैनियम और नया कॉर्निंग® गोरिल्ला® आर्मर 2 दिया गया है। सात जनरेशन के ओएस अपग्रेड और सात साल के सुरक्षा अपडेट के साथ, गैलेक्सी S25 सीरीज़ यूजर्स को लंबे समय तक विश्वसनीय और शानदार प्रदर्शन देगी।
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की कीमत 129999 रुपये से शुरू हो रही है।