गुरुग्राम, भारत 22 जनवरी 2025 – सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा 22 जनवरी को सैन जोस में गैलैक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन किया जायेगा। इसमें सैमसंग मोबाइल एआई में एक नये अध्याय की शुरूआत करेगी। यह प्रीमियम गैलेक्सी इनोवेशन्स है, जो आपकी जिंदगी के हर पल को बेहद आसान और झंझटमुक्त बना देगी। इस इवेंट को सैमसंग न्यूजरूम इंडिया, Samsung.com/in और सैमसंग के यूट्यूब चैनल पर IST समयानुसार रात 11.30 बजे लाइव स्ट्रीम किया जायेगा।
वन UI 7 के साथ, सैमसंग का पहला इंटीग्रेटेड एआई प्लेटफॉर्म पेश किया गया है। नई गैलेक्सी S सीरीज़ एक बार फिर मोबाइल एआई अनुभवों के लिए नया मानक स्थापित करने जा रही है। गैलेक्सी एआई का अगला चरण आ रहा है, जो यूज़र्स के रोज़मर्रा के दुनिया से जुड़ने के तरीके को पूरी तरह बदल देगा।
हमारे साथ बने रहिये!