Homeगुजरातसैमसंग ने भारत में गैलेक्सी वॉच7, गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा और बड्स3...

सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी वॉच7, गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा और बड्स3 सीरीज को लॉन्‍च किया ; आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए अभी प्री-बुकिंग करायें

गुरुग्राम, भारत – 19 जुलाई, 2024: भारत के सबसे बड़े कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने अपनी नई  गैलेक्‍सी बड्स3, गैलेक्‍सी बड्स3 प्रो, गैलेक्सी वॉच7 और गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा स्मार्टवॉच की प्री-बुकिंग कराने वाले उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है। गैलेक्सी वॉच7 और गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा ने वियरेबल्‍स के जरिए और लोगों तक गैलेक्सी एआई की शक्ति को पहुंचाया है। ये प्रोडक्‍ट्स सभी को सेहत का संपूर्ण अनुभव देने के लिए डिजाइन किये गये हैं।

गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा – गैलेक्सी वॉच पोर्टफोलियो का सबसे नया और सबसे पावरफुल प्रोडक्‍ट है, जिसे जबरदस्त इंटेलिजेंस और क्षमताओं के साथ अगले स्तर के एडवांस्ड फिटनेस अनुभवों के लिए डिजाइन किया गया है।

वॉच अल्ट्रा को नए कुशन डिज़ाइन के साथ तैयार किया गया है जिससे इसकी सुरक्षा बढ़ी है और यह दिखने में काफी सुंदर है। यह टाइटेनियम ग्रेड 4 फ्रेम और 10ATM वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है, जो समुद्र में तैरने से लेकर बेहद चुनौतीपूर्ण पर्यावरणीय स्थिति में अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में साइकिल चलाने जैसे आधुनिक फिटनेस गतिविधियों में काम करने में सक्षम है।

नए जोड़े गए क्विक बटन के साथ, आप तुरंत वर्कआउट शुरू करते हुए उसे नियंत्रित कर सकते हैं और अपनी जरूरतों के मुताबिक अन्य कार्यों की मैपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, आप सुरक्षा के लिए एक इमरजेंसी सायरन को एक्टिव कर सकते हैं। वर्कआउट के बाद, आप गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा के लिए विशेष रूप से तैयार वॉच फेसेज में सेहत से संबंधित आंकड़ों पर नजर डाल सकते हैं। 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ, गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा आपको तेज धूप में भी में रीडिंग की सुविधा देता है। लंबे एडवेंचर के दौरान मन की शांति के लिए, गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा में गैलेक्सी वॉच लाइन-अप के भीतर सबसे लंबी बैटरी लाइफ है, जो पावर सेविंग में 100 घंटे और एक्सरसाइज पावर सेविंग में 48 घंटे तक की पेशकश करती है।

गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा 47 एमएम के आकार में टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम व्हाइट और टाइटेनियम सिल्वर में उपलब्ध होगी। गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा 3एनएम के चिपसेट के साथ आती है।

गैलेक्सी वॉच7 के साथ, आप 100 से अधिक वर्कआउट को सटीक रूप से ट्रैक कर सकते हैं और अपने गोल्स को हासिल करने के लिए वर्कआउट रूटीन के साथ विभिन्न एक्सरसाइज को जोड़कर उसे रूटीन बना सकते हैं। अपने शरीर की व्यापक समझ के लिए शारीरिक संरचना के साथ पूरी शरीर और फिटनेस के से संबंधित आंकड़ों को यहां देखा जा सकता है। नींद के विश्लेषण के लिए नए एडवांस्ड गैलेक्सी एआई अल्गोरिदम के अलावा इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ईसीजी) और ब्लड प्रेशर (बीपी) मॉनिटरिंग के साथ अपने हार्ट की सेहत पर नजर ऱख सकते हैं। 

गैलेक्सी वॉच7, वॉच अल्ट्रा, बड्स3 सीरीज की प्री बुकिंग कराने पर जबर्दस्‍त ऑफर्स

गैलेक्सी वॉच7 को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को 8000 रुपये का मल्टी-बैंक कैशबैक या 8000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा, जबकि गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को 10,000 रुपये का मल्टी-बैंक कैशबैक या 10,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा। 

कीमतें वॉच7 और वॉच अल्ट्रा

Model Variant Price
Watch7 Watch7 40 mm BT 29999
Watch7 Watch7 40 mm LTE 33999
Watch7 Watch7 44 mm BT 32999
Watch7 Watch7 44 mm LTE 36999
Watch Ultra Watch Ultra 59999

 

कीमतें बड्स3 सीरीज

Model Price
Buds3 14999
Buds3 Pro 19999

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read