Homeइलेक्ट्रानिक्ससैमसंग आर एण्डI डी इंस्टिट्यूट, नोएडा और आईआईटी बॉम्बेय ने डिजिटल हेल्थग,...

सैमसंग आर एण्डI डी इंस्टिट्यूट, नोएडा और आईआईटी बॉम्बेय ने डिजिटल हेल्थग, एआई और दूसरी उभरती टेक्नोेलॉजीज में शोध को बढ़ावा देने के लिये एमओयू किया

  • पाँच वर्षों की इस भागीदारी का लक्ष्‍य डिजिटल हेल्‍थ और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अत्‍याधुनिक शोध को प्रोत्‍साहित करना तथा अगली पीढ़ी की टेक्‍नोलॉजीज को विकसित करना है
  • यह गठजोड़ आईआईटी बॉम्‍बे के विद्यार्थियों को प्रायोगिक अनुभव और उद्योग की महत्‍वपूर्ण जानकारियाँ देगा, ताकि वे भविष्‍य में टेक्‍नोलॉजीज की चुनौतियाँ हल कर सकें
  • आईआईटीबी के संचालन में विशिष्‍ट प्रशिक्षण एवं प्रमाणन के प्रोग्राम सैमसंग के इंजीनियरों को उभरती टेक्‍नोलॉजीज का गहन ज्ञान देंगे 

गुरुग्राम, भारत- 21 नवंबर 2024: सैमसंग आर एण्‍ड डी इंस्टिट्यूट, नोएडा (एसआरआई-नोएडा) ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी बॉम्‍बे (आईआईटी बॉम्‍बे) के साथ एक एमओयू पर हस्‍ताक्षर किये हैं। इसके द्वारा सैमसंग ने उद्योग एवं शिक्षा जगत के बीच सहयोग के लिये अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।

इस एमओयू के तहत एसआरआई-नोएडा और आईआईटी बॉम्‍बे मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), डिजिटल हेल्‍थ और दूसरे महत्‍वपूर्ण कार्यक्षेत्रों में नई खोज करेंगे। पाँच साल की इस भागीदारी में शोध की संयुक्‍त परियोजनाएं होंगी, जो आईआईटी बॉम्‍बे के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को सैमसंग के इंजीनियरों के साथ मिलकर काम करने का मौका देंगी।

इस तरीके से विद्यार्थियों के लिये नये रास्‍ते खुलेंगे और उद्योग के लिये उनकी तैयारी भी बढ़ जाएगी। इसके अलावा, सैमसंग के इंजीनियरों के लिये उभरती टेक्‍नोलॉजीज जैसे कि डिजिटल हेल्‍थ और एआई में आईआईटी बॉम्‍बे के  प्रशिक्षण तथा प्रमाणन के विशिष्‍ट प्रोग्राम होंगे।

इस एमओयू पर एसआरआई-नोएडा के प्रबंध निदेशक क्‍युनग्‍युन रू और आईआईटी बॉम्‍बे में शोध एवं विकास के एसोसिएट डीन प्रोफेसर उपेन्‍द्र वी. भंडारकर ने हस्‍ताक्षर किये। आईआईटी बॉम्‍बे में हुए आयोजन में कोइटा सेंटर फॉर डिजिटल हेल्‍थ (केसीडीएच) के शिक्षक सदस्‍य, जैसे कि केसीडीएच के प्रमुख प्रोफेसर रणजीत पादिनहतीरी, प्रोफेसर निर्मल पंजाबी और डॉ. राघवेन्‍द्रन लक्ष्‍मीनारायणन उपस्थित थे।

एसआरआई-नोएडा के प्रबंध निदेशक क्‍युनग्‍युन रू ने कहा, ‘’यह साझेदारी उद्योग की विशेषज्ञता और शैक्षणिक उत्‍कृष्‍टता का एक दमदार संगम है, जो नये शोध, नवाचार एवं प्रतिभा विकास के दरवाजे खोल रही है। हम आईआईटी-बॉम्‍बे के बेमिसाल शिक्षकों और‍ विद्यार्थियों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं, ताकि सार्थक उन्‍नति हो और ऐसे समाधान विकसित किये जा सकें, जो डिजिटल हेल्‍थ, एआई और उभरती टेक्‍नोलॉजीज में असल दुनिया की चुनौतियों को हल करें। साथ मिलकर हमारा मकसद ज्ञान को साझा करने और नवाचार के लिये एक ऐसा सिस्‍टम बनाना है, जो हमारी संस्‍था और समाज, दोनों के लिए फायदेमंद हो।’’

आईआईडी बॉम्‍बे के असोसिएट डीन (आर एण्‍ड डी) प्रोफेसर उपेन्‍द्र वी. भंडारकर ने कहा, ‘‘आज का दिन बहुत रोमांचक है, क्‍योंकि हमने एसआरआई-नोएडा के साथ अपनी भागीदारी को औपचारिक रूप दे दिया है। यह एमओयू नवाचार, ज्ञान के आदान-प्रदान और उत्‍कृष्‍टता की लगन के लिये हमारी साझा प्रतिबद्धता दिखाता है। साथ में काम करते हुए हम विद्यार्थियों और‍ शिक्षकों के लिये नये-नये रास्‍ते बना रहे हैं, ताकि वे उद्योग से जुड़ें, शोध के अवसर बढ़ाएं और हमारे समुदायों की तरक्‍की में योगदान दें।’’

यह एमओयू संयुक्‍त शोध पत्रों का प्रकाशन करने और जानकारी का आदान-प्रदान करने के लिए प्रेरित करेगा। इससे टेक्‍नोलॉजी में प्रगति और उद्योग के मुताबिक नवाचार होगा। इस भागीदारी के माध्‍यम से सैमसंग और आईआईटी बॉम्‍बे उस विशेषज्ञता के स्‍थायी आदान-प्रदान की बुनियादी तैयार कर रहे हैं, जिससे अगली पीढ़ी की तकनीकों को सब तक पहुंचाने और भविष्‍य में महत्‍वपूर्ण खोज करने की प्रेरणा मिलेगी।

सैमसंग न्‍यूज़रूम इंडिया

Samsung R&D Institute, Noida and IIT Bombay Sign MoU to Pioneer Research in Digital Health, AI and Other Emerging Technologies   – Samsung Newsroom India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read