Homeगुजरातसैमसंग ने गैलेक्सी AI के अगले कदम की दी जानकारी, 10 जुलाई...

सैमसंग ने गैलेक्सी AI के अगले कदम की दी जानकारी, 10 जुलाई को लॉन्च किए जाएंगे नए फोल्डेबल स्मार्टफोन

गुरुग्राम, भारत – 26 जून, 2024: सैमसंग ने आज बताया है कि वह 10 जुलाई को अपने ग्लोबल लॉन्च इवेंट में गैलेक्सी जेड स्मार्टफोन और इकोसिस्टम डिवाइस की अगली पीढ़ी लॉन्च करेगा। सैमसंग ने एक बयान में कहा है कि गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट पेरिस में आयोजित किया जाएगा, जहां प्रतिष्ठित सांस्कृतिक मिलन स्थल और ट्रेंड सेट करने वाले सेंटर कंपनी के नवीनतम अत्याधुनिक प्रोड्क्ट के रोलआउट के लिए एकदम सही पृष्ठभूमि साबित होंगे।

कंपनी ने आगे कहा, “गैलेक्सी AI का अगला संस्करण आने वाला है। गैलेक्सी AI की शक्ति को परखने के लिए तैयार हो जाइए, जो अब नवीनतम गैलेक्सी जेड सीरीज़ और पूरे गैलेक्सी इकोसिस्टम में उपलब्ध होगा। मोबाइल AI के नए चरण में कदम रखते ही नई संभावनाओं की दुनिया के लिए तैयार हो जाइए।”

ग्लोबल अनपैक्ड के लिए सैमसंग के निमंत्रण से पहले, इसके एक प्रमुख अधिकारी ने कहा था कि सैमसंग आगामी फोल्डेबल डिवाइसों के लिए गैलेक्सी AI अनुभव को अनुकूलित करेगा, ताकि पूरी तरह से नया और अनूठा AI अनुभव प्रदान किया जा सके।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष और मोबाइल अनुसंधान एवं विकास के हेड वॉन-जून चोई ने कहा, “हमारे फोल्डेबल सैमसंग गैलेक्सी में सबसे ज्यादा बहुमुखी क्षमता और लचीले फॉर्म फैक्टर हैं। जब इन्हें गैलेक्सी AI के साथ जोड़ा जाएगा तो ये दो पूरक तकनीकें मिलकर तमाम नई संभावनाओं के द्वार खोलेंगी।”

विश्लेषकों का कहना है कि नए फोल्डेबल स्मार्टफोन के अलावा, सैमसंग 10 जुलाई को अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में नए वियरेबल डिवाइसों का एलान भी कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read