Homeइलेक्ट्रानिक्ससैमसंग ने भारत में एसी बाजार में मारी बड़ी छलांग, इंडस्ट्री ग्रोथ...

सैमसंग ने भारत में एसी बाजार में मारी बड़ी छलांग, इंडस्ट्री ग्रोथ को पीछे छोड़ा

  • सैमसंगके 19 नए एसी मॉडलों की वजह से कंपनी के एसी की बिक्री जनवरी से मार्च के बीच सालाना दो गुना बढ़ी
  • नए बीस्‍पोक एआई विंडफ्री एसी मॉडल भारतीय ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। ये शानदार ठंडक देते हैं, बिजली बचाते हैं और स्मार्ट तरीके से जुड़े रहने पर फोकस करते हैं

गुरुग्राम, भारत 09 अप्रैल 2025: भारत के सबसे बड़े कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने एयर कंडीशनर की बिक्री में इंडस्‍ट्री को पीछे छोड़ दिया है। कंपनी ने आज बताया कि जनवरी से मार्च के बीच इसके एयर कंडीशनर की बिक्री में 2 गुना वृद्धि हुई, जो उद्योग की 20-25% की वृद्धि से अधिक है। इस बढ़ोतरी से सैमसंग को भारत में कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही में 10% बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिली है।

सैमसंग के डिजिटल एप्‍लायंसेज बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट गुफरान आलम ने कहा, ‘‘हमारा एसी व्यवसाय तेजी से बढ़ रहा है। मार्च तिमाही में हमारी वृद्धि 2 गुना हुई, जिससे हमें अपने आंतरिक अनुमानों के अनुसार 10% बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिली। हमें पक्‍का भरोसा है कि हम इंडस्‍ट्री में ग्रोथ का नेतृत्व करने जा रहे हैं, और बेहतर वृद्धि के साथ हमारी बाजार हिस्सेदारी भी अच्छी होगी।’’

सैमसंग को लगता है कि जैसे-जैसे लोगों की कमाई बढ़ेगी, उनकी इच्छाएं बढ़ेंगी और छोटे शहरों व कस्बों में बिजली का इस्तेमाल बढ़ेगा, वैसे-वैसे हर जगह अच्छा विकास होगा। सैमसंग ने अपनी पहुंच को 40% तक बढ़ा दिया है और रूम-एयर कंडीशनर खरीदने के लिए जीरो-कॉस्‍ट ईएमआई देने के लिए बड़े वित्तीय संस्थानों के साथ साझेदारी की है।

आलम ने बताया, ‘‘हमने इस साल 19 नए मॉडल लॉन्च किए हैं, हम पूरी तरह से ठंडक देने, बिजली बचाने, ड्यूरैबिलिटी और भविष्‍य के लिए तैयार रहने पर जोर दे रहे हैं। हमारे नए बीस्पोक एआई विंडफ्री एसी उपभोक्ताओं के पैटर्न और व्यवहार को सीखते हैं – चाहे वे घर पर हों, सो रहे हों, या गर्म दिन से घर लौट रहे हों। इन पैटर्न के आधार पर, एसी उपभोक्‍ताओं को सबसे ज्‍यादा कम्‍फर्ट देने के लिए खुद को एडजस्‍ट करते हैं।’’

बीस्पोक एआई विंडफ्री एसी में एआई एनर्जी मोड दिया गया है जो कूलिंग सेटिंग्स को एडजस्‍ट करके 30% तक बिजली की बचत करता है। यह उपभोक्ताओं की एयर कंडीशनर खरीदते समय आराम से समझौता किए बिना बिजली की बचत करने वाले उपकरणों की मांग को पूरा करते हैं।

एआई फास्ट एंड कम्फर्ट कूलिंग फीचर पंखे की अधिकतम स्‍पीड के साथ तेजी से कमरे का तापमान कम करके तुरंत राहत देता है। जब मनचाहा तापमान मिल जाता है, तो सिस्टम अपने आप विंडफ्री मोड में चला जाता है, जो लगातार ठंडक बनाए रखता है। इससे सोने या मेहमानों के साथ वक्त बिताने जैसी चीजों के लिए आरामदायक माहौल बना रहता है।

नए बीस्पोक एआई विंडफ्री एसी की कीमत 32,990 रुपये से शुरू होती है और सबसे प्रीमियम मॉडल की कीमत 60,990 रुपये तक है। सैमसंग एसी 5 साल की कॉम्‍प्रीहेंसिव वारंटी के साथ आते हैं और उपभोक्ताओं को देश भर में 19 हजार से अधिक पिन कोड्स को कवर करने वाले मजबूत सर्विस और इंस्टॉलेशन नेटवर्क का लाभ मिलता है।

****************

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read