गुरुग्राम, भारत 13 नवंबर 2024: सैमसंग टीवी प्लस, भारत में ब्रैंड की फ्री एड-सपोर्टेड स्ट्रीमिंग टीवी (फास्ट) सर्विस, ने चार नये फास्ट चैनल्स लॉन्च करने के लिए वायाकॉम18 के साथ साझेदारी की है। सैमसंग टीवी प्लस पर वायाकॉम18 के सुपरहिट बीट्स, कानफोड़ म्यूजिक, फुल्ली फालतू और कलर्स इनफिनिटी लाइट चैनलों को लॉन्च किया जाएगा।
सैमसंग टीवी प्लस एक मुफ्त स्ट्रीमिंग सेवा है, जो सैमसंग स्मार्ट टीवी में पहले से इंस्टॉल है। यह चुनिंदा देशों में चैनलों न्यूज, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेन्ट, आदि विभिन्न चैनलों की पेशकश करता है। भारत में, सैमसंग टीवी प्लस दर्शकों के लिये 100 से ज्यादा लाइव टीवी चैनलों, हजारों फिल्मों तथा शोज भी लेकर आया है। यह लाइव और ऑन-डिमांड, दोनों होते हैं।
सैमसंग टीवी प्लस इंडिया में पार्टनरशिप्स के हेड कुणाल मेहता ने कहा, ‘‘हम सैमसंग टीवी प्लस प्लेटफॉर्म पर पार्टनर के तौर पर वायाकॉम18 का स्वागत करते हुए उत्साहित हैं। हम भारत में अपने दर्शकों के लिये विभिन्न तरह के कंटेन्ट के विकल्प लाने के लिये प्रतिबद्ध हैं, जो उनकी पसंद और कंटेंट देखने की आदत से मेल खाते हैं। इन नए चैनलों की मदद से, सैमसंग टीवी प्लस पर ना केवल मनोरंजन के विकल्प बढ़ेंगे बल्कि इससे अपने दर्शकों को शानदार वैरायटी और वैल्यू प्रदान करने के लिये हमारा समर्पण दिखेगा।’’
वायाकॉम18 का जबर्दस्त कंटेन्ट दर्शकों को मनोरंजन का एक बेजोड़ अनुभव देगा। सुपरहिट बीट्स संगीत के शौकीनों का सबसे बढि़या ठिकाना बनेगा, जहां पर नये-नये हिट्स और सदाबहार नगमे सुन सकते हैं। कानफोड़ म्यूजिक संगीत के धमाकेदार संगम की पेशकश करेगा, जो तरह-तरह के दर्शकों को पसंद आएगा। फुल्ली फालतू अपने अलग और ताजगी से भरपूर कंटेन्ट से युवाओं को लुभाना चाहता है, जबकि कलर्स इनफिनिटी लाइट अंग्रेजी में शानदार मनोरंजन लेकर आएगा और इसमें टॉप इंटरनेशनल शोज़ तथा फिल्में होंगी।
वायाकॉम18 में यूथ, म्यूजिक और इंग्लिश एंटरटेनमेन्ट क्लस्टर के बिजनेस हेड अंशुल ऐलावाडी ने कहा, ‘‘सैमसंग टीवी प्लस के साथ यह गठबंधन वायाकॉम18 की एक साहसिक पहल है, जिससे हम नए तरीके से लोगों का मनोरंजन करने में सक्षम होंगे। यह दर्शकों को वाइब्रैंट एवं प्रीमियम कंटेंट प्रदान करेगा। हम ध्यान दर्शकों को शानदार अनुभव देने पर फोकस कर रहे हैं, ताकि उन्हें सबसे सुविधाजनक ढंग से हमारी सेवाएं मिल सकें।’’
सैमसंग न्यूजरूम इंडिया