Homeगुजरातहुनरमंद भारत की ओर एक और कदम: एसबीआई फंड्स और अंबुजा फाउंडेशन...

हुनरमंद भारत की ओर एक और कदम: एसबीआई फंड्स और अंबुजा फाउंडेशन की साझेदारी से खुलेंगे नये कौशल केंद्र

गुजरात के गांधीनगर और सानंद तथा हिमाचल प्रदेश के ऊना में नए कौशल प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना

गुजरात के गांधीनगर और सानंद में कौशल प्रशिक्षण केंद्रों का उद्घाटन सोमवार, 7 अप्रैल, 2025 को संपन्न हुआ 

मुंबई 08 अप्रैल 2025: एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट (एसबीआईएफएम) ने गुजरात के गांधीनगर और सानंद तथा हिमाचल प्रदेश के ऊना में नए कौशल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिएअंबुजा फाउंडेशनके साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस सहयोग का उद्देश्य आगामी तीन वर्षों में इन क्षेत्रों के3,600 से अधिक युवाओं को आवश्यक कौशल प्रदान कर उन्हें प्रशिक्षित करनाहै, जिससे वे विभिन्न उद्योगों में रोजगार के लिए बेहतर रूप से सक्षम बन सकें। 

यह परियोजना विशेष रूप से तैयार की गई है ताकि बैंकिंग,वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफएसआई),सेवा क्षेत्र और विनिर्माण जैसे अनेक क्षेत्रों के लिएएक अत्यधिक कुशल कार्यबल का निर्माण किया जा सके। कम से कम तीन वर्षों की इस पहल के तहत, संरचित रूपरेखाअपनाई जाएगी,जिसमेंकौशल विकास, सहभागिता, प्लेसमेंट सहायता और सुदृढ़ परियोजना निगरानीजैसे पहलू शामिल होंगे,ताकि दीर्घकालिक प्रभाव सुनिश्चित किया जा सके। 

बदलते रोजगार बाजारकी मांगों को देखते हुए, एसबीआईएफएम इस परियोजना के माध्यम से युवा पीढ़ी की क्षमताओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। लक्षित एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण के ज़रिए यह पहल प्रतिभागियों कोवास्तविक और प्रासंगिक विशेषज्ञताप्रदान करेगी, जिससे वेसार्थक रोजगार प्राप्त कर सकें या उद्यमिता की दिशा में कदम बढ़ा सकें।

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम कोउद्योग मानकों के अनुरूप सावधानीपूर्वक डिजाइनकिया जाएगा। बीएफएसआई क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं कोनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (एनआईएसएम)द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण केंद्रों मेंरोल-प्ले, डेमोंस्ट्रेशन, सिमुलेशन, प्रोजेक्ट और केस स्टडीजके माध्यम से व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षुओं कीयोग्यता का मूल्यांकन और प्रमाणनबीएफएसआई सेक्टर के लिए एनआईएसएम और अन्य क्षेत्रों के लिएएनएसडीसी द्वारा मान्यता प्राप्त मूल्यांकन एजेंसियोंद्वारा किया जाएगा।

आगामी तीन वर्षों में, इस कार्यक्रम का लक्ष्यतीन स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट्स (एसईडीआई)के माध्यम से 3,600 से अधिक युवाओं को सशक्त बनानाहै। इसका उद्देश्य उनकीकुशलताओं और क्षमताओं को बढ़ाकर उन्हें दीर्घकालिक, स्थायी रोजगारके अवसरों से जोड़ना है ताकि वे अपने समुदायों केआर्थिक और सामाजिक विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकें।

एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड के एमडी और सीईओ, श्री नंद किशोरने इस साझेदारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा,“हमें विश्वास है कि अंबुजा फाउंडेशन के साथ हमारा यह संयुक्त प्रयासकौशल विकास की पहलों के लिए एक नया मानदंडस्थापित करेगा और भविष्य में इस प्रकार की परियोजनाओं केसफल क्रियान्वयन की एक प्रभावी रूपरेखाप्रदान करेगा। यह पहलकम सेवा-प्राप्त और वंचित समुदायोंपर विशेष रूप से केंद्रित रहेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि इन समूहों कोअपने जीवन में आगे बढ़ने और सफलता हासिल करने के लिए आवश्यक कौशल और अवसरमिलें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read