Homeगुजरातशार्क टैंक इंडिया 4: दिव्यांग स्पेशल एपिसोड में स्टार्टअप्स को मेंटर करेंगे...

शार्क टैंक इंडिया 4: दिव्यांग स्पेशल एपिसोड में स्टार्टअप्स को मेंटर करेंगे जीत अदाणी

 

गुजरात, अहमदाबाद 17 मार्च 2025: सोनी लिव गर्व के साथ शार्क टैंक इंडिया 4 का एक विशेष एपिसोड ‘गेटवे टू शार्क टैंक: दिव्यांग स्पेशल’ पेश कर रहा है। यह पहल उन दिव्यांग व्यक्तियों और उन्हें सशक्त बनाने वाले इनोवेटर्स को प्रोत्साहित करने के लिए है, जो अपनी क्षमताओं से सीमाओं को लांघ रहे हैं। अदाणी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर जीत अदाणी इस पहल में अहम भूमिका निभाएंगे। वे उन उद्यमियों को मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करेंगे, जो समावेशी नवाचार (इंक्लूसिव इनोवेशन) के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इस पहल के माध्यम से वे ऐसे उद्यमों को ग्रांट प्रदान करेंगे, जो अपने आइडिया को बड़े स्तर पर ले जाने के लिए तत्पर हैं।

इस खास एपिसोड में शार्क्स के पैनल में शामिल होंगे श्रीकांत बोल्ला, जो बोलांट इंडस्ट्रीज के को-फाउंडर, चेयरमैन और सीईओ हैं। वे एक दूरदर्शी उद्यमी हैं, जिन्होंने दृष्टिबाधित होने के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत और संकल्प से एक सफल बिजनेस साम्राज्य खड़ा किया है। बोलांट इंडस्ट्रीज एक ऐसी कंपनी है, जो पैकेजिंग मटेरियल्स का निर्माण और निर्यात करती है, और दिव्यांगजनों समेत सैकड़ों लोगों को रोजगार देती है। अपनी प्रेरणादायक यात्रा के लिए उन्हें प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

श्रीकांत बोल्‍ला (बोलांट के को-फाउंडर, चेयरमैन एवं सीईओ) ने कहा, ‘’ मैं शार्क टैंक इंडिया 4 के इस खास एपिसोड का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं। यह एपिसोड समावेशिता और नवाचार की भावना को दर्शाता है। मैंने भी अपने जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया है और उन्हें पार किया है। मेरा मानना है कि यह प्लेटफॉर्म दिव्यांग उद्यमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और सही सहयोग पाने का बेहतरीन अवसर देता है।”

इस स्पेशल एपिसोड में अनुपम मित्तल (फाउंडर और सीईओ, पीपुल ग्रुप – Shaadi.com), नमिता थापर (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स), अमन गुप्ता (को-फाउंडर और सीएमओ, बोट लाइफस्‍टाइल) और चिराग नकरानी (संस्‍थापक, रेज़ोन सोलर) भी मौजूद रहेंगे।

शार्क टैंक इंडिया 4 का यह प्रेरणादायक और विचारोत्तेजक एपिसोड देखना न भूलें, जिसमें समावेशन की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और दिव्यांगजन अपने सपनों को साकार करने के लिए सशक्त होंगे।

प्रोमो लिंक: https://www.instagram.com/reel/DHS22TFvhTw/?igsh=MTV0emF6Y3J3cnBvcQ==

यह खास एपिसोड देखें रात 8 बजे, सिर्फ सोनी लिव पर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read