Homeगुजरातबर्गर बी: शार्क टैंक इंडिया 4 में एक बोल्डा पिच देगा भारतीय...

बर्गर बी: शार्क टैंक इंडिया 4 में एक बोल्डा पिच देगा भारतीय फैशन को नई परिभाषा

गुजरात, अहमदाबाद 09 फरवरी 2025: लुधियाना और दिल्‍ली की हलचल से भरी गलियों में फैशन की एक क्रांति चल रही थी। इंस्‍टाग्राम की उत्‍साही कम्‍युनिटी से चलने वाले डी2सी क्‍लॉथिंग ब्रैंड बर्गर बी की संस्‍थापना हाई क्‍वॉलिटी के, स्‍टाइलिश और काम आने वाले परिधान देने के मिशन के साथ हुई। इस ब्रैंड के फाउंडर्स का मकसद इन परिधानों को हमेशा ट्रेंड्स से आगे रखना था। रोहन कश्‍यप, ओजस्‍वी कश्‍यप और जान्‍वी सिकारिया द्वारा संचालित इस ब्रैंड के पास 2.5 लाख से ज्‍यादा ग्राहक हैं। इंस्‍टाग्राम पर 2.67 लाख फॉलोअर्स के साथ इसकी डिजिटल उपस्थिति भी मजबूत है।

टैंक में कदम रखते ही ब्रैंड के फाउंडर्स उत्‍सुकता और आशंका से भरे थे। शुरूआत में शार्क्‍स भी ब्रैंड के नाम से चौंक गये और उन्‍हें यह कोई फूड वेंचर लगा। हालांकि रोहन, ओजस्‍वी और जान्‍वी ने बड़ी तेजी से बातचीत को अपनी सोच की ओर मोड़ा। उन्‍होंने बताया कि उनके पास एक मेक-इन-इंडिया फैशन ब्रैंड है, जिसमें कम्‍फर्ट, क्‍वॉलिटी और ट्रेंडी डिजाइनों का संयोजन करता है।

बर्गर बी के को-फाउंडर्स रोहन कश्‍यप, जान्‍वी सिकारिया और ओजस्‍वी कश्‍यप ने कहा, ‘‘बर्गर बी के साथ हम हमेशा से ऐसा ब्रैंड बनाना चाहते थे, जो नई पीढ़ी को पसंद आये। पहले ही दिन से हम तीन बिन्‍दुओं पर खरे रहे हैं: क्‍वॉलिटी, कम्‍युनिटी और पर्यावरण की रक्षा। यह शब्‍द हमारे लिये केवल चर्चा के विषय नहीं, बल्कि हमारे हर काम का आधार हैं। अपने ब्रैंड की पेशकश के लिये शार्क टैंक इंडिया में आना हमारे सफर का एक निर्णायक पल था। हम यह साबित करने के लिये आये हैं कि भारत का एक ब्रैंड दुनिया पर छा सकता है। हमें बड़ी लंबी दूर तय करनी है और यह तो सिर्फ शुरूआत है।‘’

ब्रैंड के उत्‍पादों की क्‍वॉलिटी और ट्रेंड्स पर ध्‍यान देना शार्क्‍स को पसंद आया। अनुपम खुद को फैशन के लिये जागरूक बताते हैं और उन्‍होंने इस ब्रैंड की मजबूत तथा असली कारीगरी की तारीफ की। हालांकि फैशन के साथ इस ब्रैंड के नाम का जुड़ाव कुछ अटपटा लगा और यह भी चिंता थी कि वह बिक्री के लिये इंस्‍टाग्राम इंफ्लूएंसर्स पर निर्भर करता है। ब्रैंड के संस्‍थापकों ने क्‍वॉलिटी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता और उपभोक्‍ताओं को सबसे अधिक महत्‍व देने की अपनी रणनीति पर जोर देकर यह चिंताएं दूर कीं। इससे लंबे समय के लिए उनका विजन भी मजबूत हुआ।

क्‍या बर्गर बी 2.5% इक्विटी के लिये 1 करोड़ रुपये की बड़ी मांग करते हुए, कोई डील कर सकेगा और फैशन इंडस्‍ट्री में कोई अगला बड़ा कदमउठा पाएगा?

क्‍या बर्गर बी की डील होगी? उनकापिचऔरउत्‍साहदेखियेशार्कटैंकइंडिया 4 में, सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे सिर्फ सोनी लिव पर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read