Homeगुजरातहायरफॉरकेयर को शार्क टैंक इंडिया में मिली ऑल-शार्क डील

हायरफॉरकेयर को शार्क टैंक इंडिया में मिली ऑल-शार्क डील

गुजरात, अहमदाबाद 23 फरवरी 2025: शार्क टैंक इंडिया 4 के दिल को छू लेने वाले एक एपिसोड में, हायरफॉरकेयर ने सभी शार्क्‍स का दिल जीतते हुये एक ऑल-शार्क डील हासिल की। हायरफॉरकेयर न्यूरोलॉजिकल विकलांगता से जूझ रहे बच्चों की अनूठी जरूरतों को पूरा करने के लिए समर्पित है। इसके संस्थापक रजत विज और राम निवास इस मिशन से व्यक्तिगत रूप से जुड़े हुए हैं और उन्‍होंने अपने समर्पण और दृष्टिकोण से गहरी छाप छोड़ी। रजत, जो सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित एक बच्‍चे के सिंगल पेरेंट हैं और राम, जिन्‍होंने शूटिंग से महज 20 दिन पहले एक कार दुर्घटना में अपनी पत्नी को खो दिया, ने अपनी निजी चुनौतियों को एक सार्थक मिशन में बदल दिया, ताकि उनके जैसे परिवारों को मदद मिल सके। मार्च 2021 में लॉन्च हुआ हायरफॉरकेयर, सेरेब्रल पाल्सी और ऑटिज्म से प्रभावित बच्चों और उनके परिवारों के लिए आवश्यक सेवाएं प्रदान करता है। इनका लक्ष्य हर बच्‍चे को अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने और एक खुशहाल व संपूर्ण जीवन जीने के लिए सशक्त बनाना है।

रतत विज ने कहा, ‘‘हम सिर्फ एक बिज़नेस नहीं, बल्कि एक कम्युनिटी बना रहे हैं! हयरफॉरकेयर  न्यूरोलॉजिकल विकलांगता से जूझ रहे बच्‍चों की अनूठी जरूरतों को पूरा करने और वन-स्टॉप स्पेशल चाइल्ड केयर सॉल्यूशन तैयार करने के लिए समर्पित है। यह साझेदारी सिर्फ एक निवेश नहीं, बल्कि एक साझा मिशन है। शार्क्स के मार्गदर्शन से हम अपने प्रयासों को और आगे बढ़ाने और विशेष जरूरतों वाले बच्‍चों व उनके परिवारों की ज़िंदगी में सार्थक बदलाव लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं!’’

शार्क्स न सिर्फ उनकी कहानी से भावुक हुए, बल्कि हायरफॉरकेयर के पीछे के गहरे उद्देश्य और मूल्य को भी पहचाना। अनुपम मित्तल ने उनकी अनूठी पहल की सराहना की और उन्हें स्पेशल नीड्स चाइल्ड केयर के लिए एक व्यापक इकोसिस्टम बनाने की सलाह दी। शार्क टैंक इंडिया के इतिहास में पहली बार, शार्क्स ने एक “फ्रेंड्स एंड फैमिली” राउंड का प्रस्ताव रखा, जहां वे सिर्फ निवेश ही नहीं, बल्कि हायरफॉरकेयर को उसकी रणनीतिक दिशा तय करने में भी मदद करेंगे।

अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, विनीता सिंह, कुणाल बहल और पीयूष बंसल द्वारा हायरफॉरकेयर के लिये ऑल शार्क डील से यह स्टार्टअप एक नए मुकाम पर पहुंच गया। 36 लाख रुपये में 5% इक्विटी की इस डील ने न केवल एक मील का पत्‍थर स्थापित किया, बल्कि एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल को भी समर्थन दिया।

रजत और राम, अब शार्क टैंक इंडिया परिवार का हिस्सा बन गए हैं, जहां उन्हें सिर्फ फाइनेंशियल सपोर्ट ही नहीं, बल्कि भारत के कुछ सबसे तेज़ दिमाग वाले शार्क्‍स का मार्गदर्शन और सहयोग भी मिलेगा। इस साझेदारी के साथ, हायरफॉरकेयर भारत में स्पेशल नीड्स केयरगिविंग का परिदृश्य बदलने के लिए पूरी तरह तैयार है, ताकि हर जरूरतमंद बच्‍चे को वह देखभाल और सहयोग मिल सके, जिसके वे हकदार हैं।

ऐसे ही और प्रेरणादायक सफर देखते रहिये, शार्क टैंक इंडिया 4 में सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे  सिर्फ सोनी लिव पर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read