Homeगुजरातक्या दोराबी के परंपरा और आधुनिकता के अनोखे मेल को ‘शार्क...

क्या दोराबी के परंपरा और आधुनिकता के अनोखे मेल को ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ में मिलेगी डील?

गुजरात, अहमदाबाद 24 फरवरी 2025: गुड़गांव में बसे एक परिवार का फैशन के प्रति जुनून अब एक सफल बिज़नेस बन चुका है। पिछले 20 सालों से बत्रा परिवार का कपड़ों का व्यवसाय अपनी कला को निखारते हुए परंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत मेल पेश कर रहा है। उनके दो ब्रांड, दोराबी और आमिली, अलग-अलग ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए विरासत और नए जमाने के डिज़ाइनों का खास कलेक्शन पेश करते हैं।

आशिमा बत्रा ने कहा, “दोराबी हमारे दिल के बेहद करीब है, जहां हम पारंपरिक और आधुनिक तत्वों को मिलाकर कुछ खास और अनोखा बनाते हैं। वहीं, आमिली प्रोफेशनल्स के लिए स्टाइलिश और फंक्शनल वर्कवियर पर फोकस करता है। हमें बाजार में एक जरूरत दिखी – ऐसा वर्कवियर जो आरामदायक भी हो और स्टाइलिश भी, और इसी सोच से आमिली की शुरुआत हुई। ‘शार्क टैंक इंडिया’ में हमारा सफर बेहद खास रहा, इसने हमें अनमोल सीख, मान्यता और अपने विज़न को और आगे ले जाने का आत्मविश्वास दिया।”

‘शार्क टैंक इंडिया 4’ में बत्रा परिवार के आने के साथ चर्चा जोरों पर है, क्‍योंकि शार्क्स निवेश को लेकर मंथन कर रहे हैं। क्या वे 3% इक्विटी के बदले 75 लाख रुपये का निवेश हासिल कर पाएंगे?

और अधिक जानने के लिये देखिये शार्क टैंक इंडिया 4’, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे सिर्फ सोनी लिव पर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read