गुजरात, अहमदाबाद 28 जनवरी 2025: कल्पना कीजिये कि आप बिना वॉलट या फोन के घर से बाहर निकलें हैं और बिना किसी परेशानी के पेमेंट्स कर रहे हैं, जैसे कोई जादू हो। हम कैश से लेकर कार्ड्स, टैप्स और अब वियरेबल्स तक का सफर तय कर चुके हैं। अब मिलिये 7 रिंग से, जो एक गेम-चेंजिंग इनोवेशन है। यह पेमेंट्स की दुनिया को पूरी तरह से बदलने के लिये तैयार है। भविष्य यही है! यह शानदार तकनीक शार्क टैंक इंडिया 4 में नजर आएगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह शार्क्स का दिल जीत पाएगी!
मुंबई के 7 रिंग के सह-संस्थापक विजय वासुदेव खूबचंदानी, महक सावला, और कार्तिक मेनन अपने स्मार्ट रिंग को शार्क टैंक इंडिया 4 में प्रस्तुत करने जा रहे हैं और उनका लक्ष्य वियरेबल पेमेंट रिवॉल्यूशन का नेतृत्व करना है। यह स्मार्ट रिंग बिना किसी चार्ज के भुगतान करने का एक आसान और नया तरीका है। सात साल की मेहनत और कड़ी कोशिशों के बाद, 7 रिंग अब भुगतान की दुनिया में बदलाव लाने के लिए तैयार है। क्या यह शानदार आइडिया शार्क्स से निवेश हासिल कर पाएगा? जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए!
विजय ने इस अनुभव पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “2019 में अपने उत्पाद का पेटेंट कराने के बाद से यह एक अद्भुत यात्रा रही है। हम शार्क टैंक इंडिया पर अपनी स्मार्ट रिंग दिखाने और यह बताने के लिए उत्साहित थे कि यह कैसे व्यक्तियों के लिए पेमेंट करना बेहद आसान बनाती है। शार्क्स की प्रतिक्रिया ने हमारे बिजनेस को बढ़ाने और हमारे लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।”
शार्क टैंक इंडिया के सीजन 4 में उद्योग के दिग्गजों ने शार्क्स का एक शानदार पैनल बनाया है। इनमें शामिल हैं पीपुल ग्रुप (Shaadi.com) के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल, बोट लाइफस्टाइल के को-फाउंडर और सीएमओ अमन गुप्ता, एम्क्योर फार्मास्युटिकल्स की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर, ओयो के फाउंडर और ग्रुप सीईओ रितेश अग्रवाल, लेंसकार्ट के को-फाउंडर और सीईओ पियूष बंसल, शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर और सीईओ विनीता सिंह, इनशॉर्ट्स के को-फाउंडर और चेयरमैन अजहर इकबाल, एको के फाउंडर और सीईओ वरुण दुआ, स्नैपडील और टाइटन कैपिटल के को-फाउंडर तथा यूनिकॉमर्स के प्रमोटर कुणाल बहल और वीबा/ वीआरबी कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विराज बहल।
क्या 7 रिंग्स की स्मार्ट रिंग शार्क्स का दिल जीत पाएगी और पेमेंट्स के भविष्य में बदलाव लाने में कामयाब होगी! जानने के लिये देखिये ‘शार्क टैंक इंडिया 4