Homeगुजरातसोनी बीबीसी अर्थ ने अपने ‘अर्थ इन फोकस’ के लिए की ‘वन...

सोनी बीबीसी अर्थ ने अपने ‘अर्थ इन फोकस’ के लिए की ‘वन वर्ल्ड, मैनी फ्रेम्स’ थीम की पेशकश

राष्ट्रीय 05 सितम्बर 2024: अपनी आकर्षक कहानियों और मायने रखने वाली पहलें लाने के लिए मशहूर सोनी बीबीसी अर्थ ने अपने फोटोग्राफी कॉन्‍टेस्ट – ‘अर्थ इन फोकस’ का चौथा संस्करण शुरू किया है। अनंत संभावनाओं के कैनवास के साथ इस चैनल ने फोटोग्राफी के दीवानों के लिए “वन वर्ल्ड, मैनी फ्रेम्स” थीम के तहत भारत पर अपना अनूठा नजरिया दिखाने के लिए एक मंच तैयार किया है। 

‘अर्थ इन फोकस’ हमारी पृथ्वी की समृद्धि का यशोगान करता है। इस शो से लोगों को अपने-अपने नज़रिए से विशाल विविधता के बीच पृथ्वी की एकरूपता प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। इसमें भाग लेने के लिए लोग तीन उप-श्रेणियों – मार्केट्स : अ वाइब्रेंट मेल्टिंग पॉट, एंशियंट मार्वेल्स, और वाइल्डलाइफ के अंतर्गत अपने-अपने फोटोग्राफ्स माइक्रोसाईट पर सबमिट कर सकते हैं। दुनियाभर में मशहूर फोटोग्राफर, शिवांग मेहता महीने भर चलने वाले इस कॉन्‍टेस्ट को जज करेंगे। शिवांग सोनी अल्फा एम्बेसडर और इंटरनैशनल लीग ऑफ़ कान्सर्वेशन फोटोग्राफर्स (आईएलसीपी) के फेलो हैं। उनकी पुरस्कृत पुस्तकों और प्रोजेक्ट चीता जैसे कार्यों में वन्यजीवन और संरक्षण फोटोग्राफी से जुड़ी उनकी विशेषज्ञता और जूनून झलकता है।

विभिन्न श्रेणियों के टॉप तीन विजेताजों को गोप्रो हीरो12 का मेगा प्राइज दिया जाएगा और सोनी बीबीसी आर्थ चैनल पर एक बार नजर आने का विशिष्ट अवसर भी मिलेगा। इसके अलावा, टॉप 15 विजेताओं को एक मास्टरक्लास के माध्यम से श्री शिवांग मेहता से विशेष मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा।

‘अर्थ इन फोकस’ – वन वर्ल्ड, मैनी फ्रेम्स फोटोग्राफी कॉन्‍टेस्ट और इसके नियमों, सबमिशन गाइडलाइंस, तथा अपडेट्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया वेबसाइट https://www.sonybbcearth.com/Earthinfocus/  देखें 

टिप्पणियाँ

रोहन जैन, बिजनेस ऑपरेशन्स हेड – सोनी एएटीएचऔर हेड – मार्केटिंग एवं इनसाइट्स, इंग्लिश क्लस्टर, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया

प्रेरक जूनून और खोज को लेकर वचनबद्ध चैनल के रूप में ‘अर्थ इन फोकस’ प्रस्तुत करके रोमांच का अनुभव हो रहा है। यह लोगों के लिए एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जहां वे दुनिया के लिए अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन और हमारे साझा जूनून के प्रति योगदान कर सकते हैं। कॉन्‍टेस्ट के चौथे संस्करण की घोषणा करते हुए, हम अपने प्रतिभाशाली फोटोग्राफर्सरों के लेंस के माध्यम से दुनिया को देखने और अपने दर्शकों के साथ उनके शानदार कार्य को साझा करने के लिए उत्सुक है।” 

शिवांग मेहता, कॉन्‍टेस्ट के जज, अर्थ इन फोकस

सोनी बीबीसी अर्थ के ‘अर्थ इन फोकस’ के जज के रूप में चुना जाना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। किसी विषय को देखने का हर फोटोग्राफर का अलग-अलग तरीका होता है और यह उनके कार्य के माध्यम से नजर आता है। मैं ‘वन वर्ल्ड, मैनी फ्रेम्स’ के प्रस्तुतीकरण के साथ-साथ यह देखने के लिए उत्सुक हूँ कि प्रत्येक एंट्री किस तरह हमारी दुनिया की समृद्धि पर विशिष्ट नजरिये को सामने लाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read