गुजरात, अहमदाबाद 17 दिसंबर 2024: सोनी लिव ने आखिरकार बहुप्रतीक्षित “क्यूबिकल्स” के चौथे सीजन का ट्रेलर जारी कर दिया है, और इस बार कहानी में मुश्किलें कई गुना बढ़ने वाली हैं! पीयूष प्रजापति (अभिषेक चौहान) वापस लौट आया है, लेकिन इस बार वह साइनोटेक टीम की कमान संभालते हुए नजर आ रहा है। पहले जहां पीयूष नए-नवेलेएम्प्लॉई के रूप में था, अब वह अपनी टीम को लीड कर रहा है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब पीयूष के सपनों की कंपनी पीआईसी उसके ऑफिस को खरीदने का ऐलान कर देती है।
इस खबर के बाद पीयूष के सामने ऑफिस की राजनीति, टीम के अनिश्चित भविष्य और खुद की परेशानियों का तूफान खड़ा हो जाता है। सवाल यह है कि क्या पीयूष खुद को शांत रखते हुए अपनी टीम को प्रेरित कर पाएगा और कॉरपोरेट लाइफ में आए इस बड़े तूफान का सामना कर सकेगा?
इस सीजन में दर्शकों को ध्वनि मेहरा का किरदार देखने को मिलेगा, जिसे ज़ैनमैरी खान निभा रही हैं। ध्वनि के आने से ऑफिस के माहौल में एक नया और खास उत्साह जुड़ता नजर आएगा। इसके अलावा, पिछले सीजन के प्यारे किरदार जैसे सुनैना चौहान (आयुषी गुप्ता), नवीन शेट्टी (निकेतन शर्मा), नेहा केलकर (केतकी कुलकर्णी) और विक्रम मल्होत्रा (निमित कपूर) भी ऑफिस की भागमभाग में अपने खास अंदाज के साथ लौट रहे हैं।
चैतन्य कुंभकोणम् के शानदार निर्देशन और द वायरल फीवर (TVF) के बेहतरीन प्रोडक्शन के तले बनी “क्यूबिकल्स 4” एक बार फिर लीडरशिप, कॅरियर के सपनों और कॉरपोरेट लाइफ की चुनौतियों को बेहद गहराई से पर्दे पर उतारेगी। यह सीजन उन तमाम दर्शकों को खूब पसंद आएगा, जो ऑफिस लाइफ के संघर्ष और रिश्तों को करीब से समझते हैं।
ट्रेलिर लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=q9mDDf5v_Qg
‘क्यूबिकल्स 4’ की 20 दिसंबर से सोनी लिव पर एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग की जा रही है।