Homeगुजरातमहात्मा गांधी के प्रपौत्र (परपोते) तुषार गांधी ने सोनी लिव की ...

महात्मा गांधी के प्रपौत्र (परपोते) तुषार गांधी ने सोनी लिव की ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ को सराहा

अहमदाबाद 25 नवंबर 2024: सोनी लिव का नया ऐतिहासिक ड्रामा ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ अपनी दमदार कहानी और भारत की आजादी के संघर्ष के मार्मिक चित्रण से लोगों का दिल जीत रहा है। निर्देशक निखिल आडवाणी की सोच ने न केवल दर्शकों बल्कि इंडस्ट्री के दिग्गजों को भी प्रभावित किया है, जिनमें से कई ने अपने प्रशंसा संदेश भेजे हैं।

महात्मा गांधी के प्रपौत्र (परपोते) तुषार गांधी ने फ्रीडम एट मिडनाइट की प्रशंसा करते हुए इसे देखने की सिफारिश की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “सोनी लिव पर ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ देखना शुरू किया। मुझे लगा था कि यह बापू और पंडित नेहरू पर आधारित कोई पक्षपाती कहानी होगी और आजादी का हिंदुत्व संस्करण पेश करेगी। लेकिन मैं गलत था। यह सिखाता है कि पूर्वाग्रह नहीं रखना चाहिए। हालांकि, इसमें और सुधार की गुंजाइश है, लेकिन इसे जरूर देखना चाहिए।”

तुषार गांधी के अलावा, मशहूर निर्देशक सुधीर मिश्रा, जो अपनी विचारोत्तेजक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और निखिल आडवाणी के मेंटर भी रहे हैं, ने भी निखिल की कड़ी मेहनत की सराहना की।

‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ डोमिनिक लेपिएर और लैरी कॉलिन्‍स की किताब पर आधारित है। इसमें कई बेहतरीन कलाकार अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहे हैं, जिसमें सिद्धांत गुप्‍ता, चिराग वोहरा, राजेन्‍द्र चावला, आरिफ ज़कारिया, मलिश्‍का मेंडोन्‍सा, राजेश कुमार,  केसी शंकर, ल्‍युक मैकगिबनी, कोर्डेलिया बगेजा, एलिस्‍टेयर फिनले, एंड्रू कुलम और रिचर्ड टेवरसन शामिल हैं।

एमी एंटरटेनमेंट (मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवाणी) ने स्टूडियोनेक्‍स्‍ट के सहयोग से इस सीरीज़ को तैयार किया है। इसमें एक शानदार टीम पर्दे के पीछे काम कर रही है और इसके शोरनर व निर्देशक निखिल आडवाणी हैं।

देखिये ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’, स्‍ट्रीमिंग सिर्फ सोनी लिव पर!

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read