अहमदाबाद 18 नवंबर 2024: सोनी लिव एक दिलचस्प क्राइम थ्रिलर सीरीज़ ‘मनवत मर्डर्स’ पेश करने के लिये तैयार है। इस सीरीज़ में इतिहास की सबसे डरावनी घटनाओं में से एक का खुलासा होगा, जिसने 1972 से लेकर 1974 तक देश को झकझोर कर रख दिया था। यह भयानक अध्याय आशीष बेंडे द्वारा निर्देशित आगामी सीरीज़ में देखने का मौका मिलेगा। यह क्राइम-थ्रिलर उन महत्वपूर्ण घंटों का ध्यान दिलाता है, जो स्थिति को संभाल या बिगाड़ सकते हैं। इसमें सीआईडी के जानेमाने डिटेक्टिव ऑफिसर रमाकांत एस. कुलकर्णी जाँच करने वाली टीमों का नेतृत्व करते हैं। उन्हें भारत का शेरलॉक होम्स भी कहा जाता है। अपनी अटूट प्रतिबद्धता, दृढ़ता और विशेषज्ञता से वह सबसे पेचीदा मामलों को सुलझाते हैं। 1970 के दशक के दौरान ग्रामीण महाराष्ट्र में रहस्यमयी हत्याओं का खुलासा करने में उन्हें चुनौतियों से जूझना पड़ता है। देखने लायक बात है कि उनका मुकाबला वक्त से है। क्या वक्त रहते वह मामले को सुलझाकर पीडि़तों को न्याय दिला सकेंगे?
स्टोरीटेलर्स नुक (महेश कोठारे और आदिनाथ कोठारे) द्वारा निर्मित और गिरीश जोशी द्वारा रचित ‘मनवत मर्डर्स’ का निर्देशन आशीष बेंडे ने किया है। रमाकांत एस. कुलकर्णी की ऑटोबायोग्राफी ‘‘फुटप्रिंट्स ऑन द सैंड ऑफ क्राइम’’ पर आधारित इस शो में आशुतोष गोवारीकर, मकरंद अनासपुरे, सोनाली कुलकर्णी और साईं तमहानकर जैसे कई बेहतरीन कलाकारों ने अभिनय किया है। शो में इन सभी की मुख्य भूमिकाएं हैं।
टीजर लिंक: https://www.instagram.com/reel/C_dO1UgIpLo/?igsh=MW5iNnN4eW84ajI5cA==
देखिये ‘मनवत मर्डर्स’, 4 अक्टूबर से सिर्फ सोनी लिव पर