गुजरात, अहमदाबाद 24 फरवरी 2025: सोनी लिव ने अपने बहुप्रतीक्षित शो ‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ का ट्रेलर जारी कर दिया है। यह ऐतिहासिक ड्रामा सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और दर्शकों को एक गहरी, प्रभावशाली और भावनात्मक यात्रा पर ले जाएगा। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और इंटरनेशनल एमी नॉमिनेटेड फिल्ममेकर राम माधवानी द्वारा निर्मित और निर्देशित इस शो को 7 मार्च से सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जाएगा।
यह सीरीज़ भारत की आज़ादी की लड़ाई के सबसे महत्वपूर्ण और दर्दनाक अध्यायों में से एक— जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह उस दौर की उथल-पुथल और इसके पीछे के कारणों की गहराई से पड़ताल करती है। ‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ की कहानी कांतिलाल साहनी (तारुक रैना) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक गहरी साजिश का पर्दाफाश करता है, जो उपनिवेशवाद और ब्रिटिश शासन की नीतियों की जड़ों से जुड़ी हुई है। यह शो इतिहास को हंटर कमीशन की जांच के नजरिए से देखने की कोशिश करता है।
इस शो के क्रिएटर, डायरेक्टर और सह-निर्माता राम माधवानी ने इसे अपने सबसे प्रिय प्रोजेक्ट्स में से एक बताया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि भारत के इतिहास और संघर्षों को सामने लाने का मेरा तरीका है। जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि और इसके पीछे छिपी साजिश को उजागर करना मेरे लिए बेहद खास रहा है। इस शो की कहानी कहने की अनूठी शैली पर मुझे गर्व है, और सोनी लिव के साथ-साथ अपनी शानदार कास्ट—तारुक, निकिता, साहिल और भवशील—के साथ काम करने का अनुभव अविस्मरणीय रहा। अमिता माधवानी, मैं और हमारी पूरी टीम इस साहस और संघर्ष की प्रेरणादायक कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।”
अपने किरदार कांतिलाल साहनी के बारे में बात करते हुए तारुक रैना ने कहा, “इस शो का हिस्सा बनना मेरे करियर का सबसे बड़ा अनुभव रहा है। यह सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि उन अनगिनत गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने भारत की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। कांतिलाल साहनी का किरदार निभाना मेरे लिए एक बड़ी चुनौती और गर्व की बात दोनों रही। यह सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि उन लोगों की हिम्मत और न्याय के लिए लड़ने की जिजीविषा को दर्शाता है, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी। मुझे उम्मीद है कि यह सीरीज़ हमें उन बलिदानों की याद दिलाएगी, जिनकी वजह से आज हम एक स्वतंत्र देश में रह रहे हैं।”
इस महाकाव्यात्मक सीरीज़ का निर्माण राम माधवानी और अमिता माधवानी ने किया है। इसमें तारुक रैना, निकिता दत्ता, साहिल मेहता और भवशील सिंह सहनी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं। इस शो की पटकथा शांतनु श्रीवास्तव, शत्रुजीत नाथ और राम माधवानी ने लिखी है।
इतिहास को नए नजरिए से देखने के लिए तैयार हो जाइए! ‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ 7 मार्च से सिर्फ सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी!
ट्रेलर लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=bDdY-vdUnzw