नई दिल्ली 04 मार्च 2025: विश्वशांति और आध्यात्मिकता के प्रचार-प्रसार के लिए प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने रविवार को नई दिल्ली में अहिंसा विश्व भारती के विश्व शांति केंद्र के उद्घाटन अवसर पर एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने दिल्ली में नौ दिवसीय राम कथा आयोजित करने का संकल्प लिया। यह राम कथा भारत की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक धरोहर को समर्पित होगी, जिसका उद्देश्य शांति, अहिंसा और प्रेम का प्रसार करना है।
मोरारी बापू ने इस अवसर पर कहा, “आपके इस वैश्विक कार्य के लिए मैं दिल्ली में नौ दिन की राम कथा करूँगा। और इसमें जो भी दान एकत्रित होगा वह इस पवित्र कार्य हेतु समर्पित किया जाएगा।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आयोजन में अहिंसा विश्व भारती को कोई आर्थिक भार नहीं उठाना पड़ेगा। मोरारी बापू ने कहा, “आपको एक पैसे का खर्च नहीं करना है। आरंभ से अंत तक जो भी मनोरथी होगा, वही इसका पूरा दायित्व निभाएगा। आपको केवल इस विश्वशांति के लिए संगठित होकर कार्य करना है।”
मोरारी बापू ने यह भी कहा कि उनके लिए कथा देना ही सबसे बड़ा योगदान है।
“मैं और क्या दे सकता हूँ? एक गृहस्थ साधू के रूप में मैं कथा दे सकता हूँ। आप जब चाहेंगे, तब यह कथा आयोजित कर सकते हैं। बस मेरी एक प्रार्थना है कि कोई भी कार्यक्रम बनाने से पहले मुझे पूर्व जानकारी दें, क्योंकि मैं जो वचन देता हूँ, उसे तोड़ नहीं सकता – यह आप सभी जानते हैं।”
अंत में मोरारी बापू ने सभी को सत्य, प्रेम और करुणा के मार्ग पर आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा, “आओ, हम सत्य, प्रेम और करुणा के मार्ग पर अभ्युत्थान प्राप्त करें, त्याग का उद्घोष करें और करुणा के द्वारा अहिंसा की स्थापना करें। आप सभी को मेरा प्रणाम।”
मोरारी बापू ने अपना पूरा जीवन भगवान राम और रामायण की शिक्षाओं को प्रसारित करने के लिए समर्पित कर दिया है। उनकी छह दशकों की आध्यात्मिक यात्रा में पूरे भारत और दुनिया भर में 952 राम कथाएं की हैं। सत्य, प्रेम और करुणा के उनके कालातीत संदेश दुनियाभर में करोड़ों लोगों के दिलों में गूंजते हैं।