Homeगुजरातगर्मियों में राहत का नया अंदाज, स्प्राइट लाया ताजगी भरा ‘ठंड रख’...

गर्मियों में राहत का नया अंदाज, स्प्राइट लाया ताजगी भरा ‘ठंड रख’ कैंपेन!

भारत, 14 फरवरी 2024: मशहूर लेमन-लाइम ड्रिंकस्प्राइटअपने चर्चित’ठंड रख’कैंपेन को एक नए अंदाज में लेकर आ रहा है। इस बार की नई फिल्मों मेंशरवरी और वरुण तेजअपना डेब्यू कर रहे हैं, जबकिवेदांग रैना और देव अधिकारीअपनी मस्तीभरी कूलनेस के साथ फिर से वापसी कर रहे हैं। गर्मियों की तपिश बढ़ रही हो या जिंदगी कोई चुनौती दे रही हो, स्प्राइट की ताजगी से भरी चुस्की आपको याद दिलाएगी कि बस एक घूंट लो, रिलैक्स करो और मजे से आगे बढ़ो।

यह कैंपेन रोजमर्रा की उन गर्मागर्म और चिड़चिड़े हालातों को मजेदार अंदाज में पेश करता है, जिनका सामना हम सभी कभी न कभी करते हैं। यह दिखाता है कि आज के युवा इन मुश्किलों को चतुराई, हंसी-मजाक और एक ताजगी भरीस्प्राइटकी बोतल के साथ कैसे आसान बना लेते हैं। यह तेज़-तर्रार दुनिया मेंकूल और फ्रेशरहने के जज्बे को पूरी तरह से दर्शाता है।

सुमेली चटर्जी, सीनियर कैटेगरी डायरेक्टर, स्पार्कलिंग फ्लेवर्स, कोका-कोला इंडिया एंड साउथ-वेस्ट एशिया, कहती हैं, “स्प्राइट दशकों से युवाओं का पसंदीदा ब्रांड रहा है, जिसे उसकी बेबाक और असली अभिव्यक्ति के लिए जाना जाता है। इस गर्मी में ठंड रखकैंपेन दिखाएगा कि स्प्राइट कैसे हमेशा दौड़-भाग में लगे रहने वाले टीनएजर्स के लिए ताजगी का सबसे बढ़िया साथी है। इस कैंपेन को360डिग्रीअप्रोच के साथ लॉन्च किया जा रहा है, जिसमें भारत के सबसे चहेते यंग आइकॉन्स की नई फिल्में शामिल हैं। हमें खुशी है कि हम इसकूल फिलॉसफीको एक नए अंदाज में पेश कर रहे हैं और अपने युवा दर्शकों को वही ताजगी देने जा रहे हैं, जिसकी उन्हें तलाश रहती है।”

इस पार्टनरशिप पर शरवरी कहती हैं, ‘’स्प्राइट हमेशा से युवाओं की पसंद और उनकी लाइफस्टाइल से जुड़ा रहा है। ठंड रखकैंपेन भी उसी मस्तीभरे और मजेदार अंदाज को आगे बढ़ा रहा है, जो हमें याद दिलाता है कि हर सिचुएशन में खुद को शांत रखना जरूरी है। यह हंसी और कूलनेस का एकदम परफेक्ट मेल है, जो हमें बताता है कि जब लाइफ हमें लेमन्सदे, तो बस स्प्राइट लो औरचिल करो!

वरुण तेजने कहा, “‘ठंड रखसिर्फ एक कैंपेन नहीं, बल्कि एक लाइफ हैक है—शांत रहो, एंजॉय करो और किसी भी परेशानी को खुद पर हावी मत होने दो। मुझे इस कैंपेन का वो अंदाज पसंद आया, जिसमें हर रोज के हालात को मजाकिया ट्विस्ट दिया गया है। चाहे कुछ भी हो, एकस्प्राइटकी चुस्की से मूडकूलबना ही रहता है!”

वेदांग रैनाने अपने जुड़ाव पर कहा, ‘’स्प्राइट के साथ काम करना हमेशा मजेदार रहता है। ‘ठंड रख’ का मैसेज तो मुझसे बिल्कुल जुड़ा हुआ है, क्योंकि जिंदगी के उतार-चढ़ाव में खुद को शांत रखना ही असली खुशी की चाबी है। यह कैंपेन उन सभी को पसंद आएगा, जो बस एक ताजगी भरे पल की तलाश में रहते हैं।”

देव अधिकारीने कहा, ‘’ठंड रखने की जरूरत हम सभी को होती है, चाहे कोई परेशानी हो या रोजमर्रा की भागदौड़। इस कैंपेन के लिए स्प्राइट के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा और इसमें जो मस्ती हमने की, उसे अब सबके साथ शेयर करने का इंतजार है!”

360-डिग्री कैंपेनटीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा, ताकि दर्शकों तक स्प्राइट की चुलबुली और मजेदार फीलिंग पहुंच सके। मैसेज बिल्कुल सीधा है—जिंदगी जैसी भी हो, ठंड रखो, स्प्राइट गटक लो और कूल बने रहो!

ऑगिल्वी के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर सुकेश नायकने कहा, “‘ठंड रख’ कैंपेन के जरिए हम स्प्राइट की मस्तीभरी पर्सनालिटी को ताजगी भरे अंदाज में सामने लाना चाहते थे। इस बार भी स्प्राइट की वही कूल, मजाकिया और बिंदास दुनिया बनी रहे, यह हमारे लिए सबसे जरूरी था। इसलिए हमने गर्मी के उन खास पलों को चुना, जब सबसे ज्यादा चिढ़ होती है, ताकि लोगों को दिखा सकें कि कैसे ‘ठंड’ रखी जाए और स्प्राइट के साथ जिंदगी का असली मजा लिया जाए।”

तो इस गर्मी, “स्प्राइट गटक, ठंड रख!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read