अब कक्षाओं में मासिक धर्म पर खुलकर होगी बातचीत
वीडियो का लिंक: Stayfree x Menstrupedia Breaking the Silence Around Periods
राष्ट्रीय 17 मार्च 2025: मेंस्ट्रुअल हाइजीन के प्रमुख ब्रांड स्टेफ्री® ने मेंस्ट्रुपीडिया के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। दोनों ने मिलकर 10,000 से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया है, ताकि वे लड़कियों को मासिक धर्म के बारे में सही जानकारी दे सकें। इस पहल के तहत 10 लाख से अधिक लड़कियों को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के बारे में शिक्षित किया गया है। इस पहल से एक ऐसा माहौल विकसित हो रहा है, जहां मासिक धर्म को बेहतर तरीके से समझा, स्वीकार किया और सामान्य रूप से देखा जा सके, जिससे लड़कियों के भविष्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। मेंस्ट्रुपीडिया एक तेजी से उभरता हुआ स्टार्टअप है, जो किशोरियों को मासिक धर्म से संबंधित जानकारी देने के लिए समर्पित है।
2020 में स्टेफ्री® और मेंस्ट्रुपीडिया ने मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए एक साथ काम करने का फैसला किया। इस पहल का उद्देश्य केवल लड़कियों को ही नहीं, बल्कि शिक्षकों को भी प्रशिक्षित करना था, ताकि वे आगे और अधिक बच्चों तक सही जानकारी पहुंचा सकें। इस कार्यक्रम में 9 से 15 साल की आयु के लड़के-लड़कियों, दोनों को मासिक धर्म के बारे में शिक्षित किया जाता है, जिससे वे इसे एक सामान्य प्रक्रिया के रूप में समझ सकें और इससे जुड़े सामाजिक मिथकों को दूर कर सकें। इस पहल के तहत मेंस्ट्रुपीडिया ने कॉमिक किताबों का इस्तेमाल किया, ताकि बच्चे इसे आसानी से समझ सकें। इन किताबों में मासिक धर्म के साथ-साथ किशोरावस्था में हार्मोनल बदलाव, मासिक चक्र की निगरानी और पोषण जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी दी जाती हैं।
पिछले 5 सालों में स्टेफ्री और मेंस्ट्रुपीडिया ने 10,000 से ज्यादा टीचर्स को ट्रेनिंग दी है, 12 लाख से ज्यादा कॉमिक किताबें बांटी हैं, 14,500 से ज्यादा वर्कशॉप किए हैं, और 36,500 से ज्यादा स्कूलों तक पहुंच बनाई है। इससे लड़के-लड़कियां, उनके परिवार और समाज के लोग मासिक धर्म के बारे में खुलकर बात करने लगे हैं। साथ ही हर क्लासरूम में धीरे-धीरे सकारात्मक बदलाव आ रहा है।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के बारे में बात करते हुए, मनोज गाडगिल, बिजनेस यूनिट हेड- एसेंशियल हेल्थ एवं वाइस प्रेसिडेंट- मार्केटिंग, केनव्यू इंडिया के ने कहा, ‘‘कई लड़कियों को स्कूल में ही पहली बार मासिक धर्म होता है, और उस समय का अनुभव उनके पूरे जीवन के लिए मासिक धर्म के प्रति नजरिया तय करता है। इसलिए, टीचर्स एक बदलाव लाने वाले की तरह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जो सही जानकारी देकर मासिक धर्म के बारे में सकारात्मक सोच पैदा कर सकते हैं। स्टेफ्री® का उद्देश्य है कि मासिक धर्म के बारे में खुलकर बात हो, ताकि कोई भी लड़की डर, शर्म या असहजता महसूस न करे। मेंस्ट्रुपीडिया के साथ मिलकर, हमने 10,000 से अधिक टीचर्स को प्रशिक्षित किया है और 10 लाख से अधिक लड़कियों को मासिक धर्म के लिए तैयार किया है। यह एक समान भविष्य, एक समय में एक क्लासरूम को आकार देने के हमारे सफर में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’
मेंस्ट्रुपीडिया की को-फाउंडर अदिति गुप्ता ने कहा, ‘‘हमारे देश में हर चार में से एक लड़की मासिक धर्म के दौरान स्कूल नहीं जाती है। सालों से, टीचर्स कक्षाओं में मासिक धर्म पर बात करने से बचते रहे हैं। लेकिन अब बदलाव की जरूरत है। ऐसा भविष्य बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं जहां मासिक धर्म को एक वर्जित विषय न समझा जाए, और मासिक धर्म शिक्षा को खुलकर पढ़ाया जाए। पिछले दस सालों से, मेंस्ट्रुपीडिया ने टीचर्स को मासिक धर्म पर सांस्कृतिक रूप से संवेदनशील जानकारी प्रदान की है। उनकी प्रशिक्षण सामग्री सभी भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जो टीचर्स को रोचक वर्कशॉप आयोजित करने, मासिक धर्म स्वच्छता पर चर्चा करने और गलत धारणाओं को दूर करने में मदद करती है। स्टेफ्री के साथ साझेदारी में, हमने हजारों कक्षाओं को मासिक धर्म के लिए तैयार किया है, ताकि वुमनहुड में कदम रखने वाली लड़कियां पूरे आत्मविश्वास के साथ बिना किसी बाधा के अपने सपनों को पूरा कर सकें। हम एक ऐसे युग की ओर बढ़ रहे हैं जहाँ मासिक धर्म से जुड़ी गलत बातें खत्म हो जाएँ।’’