Homeगुजरातस्टडी ग्रुप के यूके यूनिवर्सिटी डिस्केवरी डे को गुजरात में मिली शानदार...

स्टडी ग्रुप के यूके यूनिवर्सिटी डिस्केवरी डे को गुजरात में मिली शानदार सफलता, सैकड़ों लोगों ने यूके विश्वविद्यालयों में प्रवेश के बारे में हासिल कीं महत्वपूर्ण जानकारियां

आईएचई के बोर्ड अध्यक्ष व बेहतरीन वक्ता जेम्स पिटमैन का जानकारीप्रद सत्र इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा, उन्होंने उपस्थित लोगों को यूके में पढ़ाई को लेकर मार्गदर्शन दिया 

नई दिल्ली, 24 जून, 2024-  स्टडी ग्रुप, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा में सफल होने के लिए स्टूडेंट्स को तैयार करने में दुनिया के प्रमुख दिग्‍गज, ने हाल ही में गुजरात के तीन प्रमुख शहरों में यूके यूनिवर्सिटी डिस्कवरी डे का बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम आयोजित किया। सूरत में इस कार्यक्रम का आयोजन 13 जून, वडोदरा में 15 जून और अहमदाबाद में 16 जून को किया गया। विभिन्न शहरों में आयोजित यह कार्यक्रम काफी सफल रहा और हजारों भावी स्टूडेंट्स, अभिभावक तथा वर्किंग प्रोफेशनल्‍स ने इसमें हिस्सा लिया। उन्हें यूनाइटेड किंगडम में उच्च शिक्षा के अवसरों के बारे में जानकारी दी गई।

डिस्कवरी डे का व्यापक एजेंडा कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को व्यक्तिगत रूप से परामर्श उपलब्ध कराना था। साथ ही इसमें शैक्षिणक संस्थानों, पाठ्यक्रमों के चुनाव, छात्रवृत्ति के मौकों के बारे में विस्तृत जानकारी भी मुहैया कराई गई। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा, जेम्स पिटमैन के नेतृत्व में लिया गया सत्र। आईएचई के बोर्ड अध्यक्ष जेम्स ने वहां आने वाले लोगों को यूके में शिक्षा हासिल करने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई।

हडर्सफ़ील्ड विश्वविद्यालय, टीसाइड विश्वविद्यालय, लिवरपूल जॉन मूर्स विश्वविद्यालय समेत यूके के अन्य विश्वविद्यालयों ने बूथ स्थापित किए हैं, जिससे स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय प्रतिनिधि से सीधे बात कर सकते हैं। वहां उपस्थित लोगों को प्रवेश प्रक्रियाओं, पाठ्यक्रमों, छात्रवृत्ति, कैम्पस की जिंदगी, नए ट्रेंड्स, वीज़ा से जुड़े नियमों के बारे में सीधे जानकारी पाने का मौका मिला। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अपने प्रोफेशनल नेटवर्क को बढ़ाने का बेहतरीन अवसर मिला।

करण ललित, रीजनल डायरेक्टर, साउथ एशिया, स्टडी ग्रुप का कहना है, “गुजरात में इतनी शानदार प्रतिक्रिया पाकर हमें बेहद खुशी महसूस हो रही है। हम प्रतिभागियों को पूरा सहयोग देना चाहते थे और यूके में पढ़ाई को लेकर उचित निर्णय लेने में हम उन्हें सही टूल्स उपलब्ध कराना चाहते थे। इस कार्यक्रम से समझ आता है कि ब्रिटेन की शिक्षा और दुनिया में उनकी छवि का क्या मूल्य है।’’

25 से वर्षों की विशेषज्ञता, व्यक्तिगत तरीके, प्रमाणिक ट्रैक रिकॉर्ड और विस्तृत सेवाओं के साथ, स्टडी ग्रुप ने समूचे गुजरात में स्टूडेंट्स को पूरा सहयोग देने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है। वे उनकी शैक्षणिक महत्वाकांक्षाओं में उनका सहयोग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read