Homeइंफ्रास्ट्रक्चरस्वराग्रूप के द्वारा नारणपुरा में बड़े पुनर्विकास प्रोजेक्ट का शुभारम्भ

स्वराग्रूप के द्वारा नारणपुरा में बड़े पुनर्विकास प्रोजेक्ट का शुभारम्भ

गुजरात, अहमदाबाद 23 फरवरी 2025: स्वराग्रूप इस अमदाबाद के शहरी पुनर्विकास में अग्रणि होनेवाले समूह ने अब तक के उनके सबसे बड़े और महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट होनेवाले नारणपुरा में सकल अपार्टमेंट के पुनर्विकास के होर्डिंग का अधिकृत रूप से शुभारम्भ किया है| यह कंपनी के लिए बहुत उल्लेखनीय उपलब्धि है, और वह आधुनिक और उच्च नियोजन के साथ बनाए गए रिहायशी जगहों के साथ अमदाबाद की स्कायलाईन का कायापलट करने की ओर अग्रेसर है|

सकल अपार्टमेंट पुनर्विकास से इस जर्जर रिहायशी कॉम्प्लेक्स का रुपान्तरण एक ऐसे उच्च गुणवत्ता की हाय राईज सोसायटी में होगा जिसमें चार 12 मंजिला और चार 13 मंजिला बिल्डिंग्ज होंगी| वर्तमान में रहनेवाले 246 निवासियों को इस प्रकल्प से अद्ययावतजीवनशैलि का लाभ मिलेगा और वे आधुनिक और स्पेशस घरों में रहने जाएंगे|

रहने के मानकों में सुधार के प्रति स्वराग्रूप की प्रतिबद्धता के अनुसार 1BHK घरों के मालिकों को 2BHK युनिटस दिए जाएंगे और 2BHK घरों के मालिकों को अद्ययावत3BHK घर दिए जाएंगे| इस विकास में उच्च गुणवत्ता और कला कृतियाँ होनेवाली सुविधाएँ होंगी जिनमें क्लबहाऊस, जिमनेशियम, बगीचा, बच्चों के खेलने के स्थान और स्वतन्त्र पार्किंग सुविधाएँ होंगी तथा उससे परिपूर्ण और सर्वांगीण निवास का अनुभव मिलेगा|

13,300 वर्ग यार्डस से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ यह प्रोजेक्ट नारणपुरा में सबसे बड़ा निजी पुनर्विकास प्रोजेक्ट बनने जा रहा है| पूरा होने पर उसमें कुल376 निवासी युनिटस होंगे| इसका निर्माण तीन सालों के भीतर पूरा होने की अपेक्षा है|

इस प्रोजेक्ट पर बात करते हुए स्वराग्रूप के संस्थापक और अध्यक्ष कार्तिक सोनी ने कहा, “निवासियों की जीवनशैलियों को और आगे ले जानेवाले आधुनिक और सुनियोजित निवासी सुविधाओं का विकास करने की हमारी विजन को यह प्रोजेक्ट वास्तव में दर्शाता है| हम पर दिखाए गए विश्वास के लिए हम सकल अपार्टमेंट के निवासियों के प्रति कृतज्ञ है| पुनर्विकास के लिए उनका मन तैयार करने के लिए हमें डेढ साल लगा और अब यह प्रोजेक्ट साकार हो रहा है और इस कारण हम रोमांचित है| 2036 में ऑलिंपिक्स का आयोजन करने के ओर आगे बढ़ रहे अमदाबाद की प्रगति के लिए पुनर्विकास एक महत्त्वपूर्ण पहलू होनेवाला है और शहर के परिदृश्य का कायापालट करने के लिए हम हमारी भुमिका के लिए तैयार और प्रतिबद्ध हैं|”

एमएलएजितू पटेल (भगत) और कलाकार यश सोनी और जानकी बोदीवाला इस होर्डिंग शुभारम्भ के कार्यक्रम में अतिथियों में सम्मीलित थे| इसमें सकल अपार्टमेंट के सदस्य भी उपस्थित थे|

स्वराग्रूप ने अहम स्थानों पर प्रोजेक्टस के पुनर्विकास पर दिए गए बल से शहर के रिअलइस्टेट क्षेत्र में नए मापदंड प्रस्थापित किए गए हैं| विगत सात वर्षों में कंपनीने सात प्रोजेक्टस सफलता से पूरे किए हैं और 1,000 से अधिक घर उपलब्ध किए हैं और उनमें अफोर्डेबल2BHK युनिटस से लग्जरीयस4BHK अपार्टमेंटस का भी समावेश है और ये पालडी, उस्मानपुरा, अंबावाडी, नवरंगपुरा और परिमल जैसे इलाकों में हैं|

पाच और प्रोजेक्टस जल्द ही पूरे होने जा रहे हैं, चार प्रोजेक्टस का विकास हो रहा है और पाँच और पाईपलाईन में हैं| इस तरह स्वराग्रूप शहर के उभरते रिअलइस्टेट मार्केट में अपने स्थान को और मजबूत करने की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read