Homeगुजरातसिम्बायोसिस के एमबीए प्रोग्रामके लिए SNAP टेस्ट 2024 की एडमिशन विंडो खुली

सिम्बायोसिस के एमबीए प्रोग्रामके लिए SNAP टेस्ट 2024 की एडमिशन विंडो खुली

भारत, 9 अगस्त, 2024: सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूडटेस्ट (SNAP ) 2024 के माध्यमसे सिम्बायोसिस एमबीए प्रोग्रामके लिए रजिस्ट्रेशनकी प्रक्रिया अब आधिकारिक रूपसे शुरू हो गई है। इस बेहद प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाने 5 अगस्त 2024 से अपनी एडमिशन विंडो खोल दी है। वे छात्र कोइ सपरीक्षा के ज़रिए सिम्बायोसिस एमबीए प्रोग्राममें प्रवेश पाना चाहते हैं, वे SNAP की ऑफिशियल वेबसाईट पर विज़िट कर रजिस्ट्रेशनकी प्रक्रिया, योग्यताके मानकों पर विवरण एवं अन्य ज़रूरी जानकारी पास कते हैं। कृपया ध्यानदें कि परीक्षाका शहर, और परीक्षाकी दिनांक का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।

2024 केलिए SNAP कम्प्यूटर बेस्ड टेस्टका आयोजन तीन दिनांकों: 8 दिसम्बर 2024 (रविवार), 15 दिसम्बर 2024 (रविवार) और 21 दिसम्बर 2024 (शनिवार) को होगा। परीक्षा के परिणमों की घोषणा 8 जनवरी 2025 (बुधवार) को की जाएगी।

आगामी परीक्षाके माध्यमसे उम्मीदवार एक ही फॉर्म के साथ सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड युनिवर्सिटी) के 17 संस्थानोंमें 27 प्रोग्रामोंके लिए आवेदन कर सकते हैं।

‘सिम्बायोसिस इंटरनेशनल युनिवर्सिटीमें हम छात्रोंको उद्योग जगतकी ज़रूरतके अनुसार प्रोफेशनल्सके रूपमें तैयार करते हैं, जो इनोवेटिव हों और समस्याओं के समाधानमें सक्षम हों। SNAP  उन्हें ऐसे संस्थानमें प्रवेश का मौका देता है, जहां वे मैनेजमेन्टमें बेहतरीन करियर बनाने के लिए उचित प्रशिक्षण पास कते हैं। हम छात्रोंको प्रोत्साहित करते हैं कि इस अवसरका लाभ उठाएं और हमारे साथ इस यात्रामें शामिल हों। ’डॉ रामाकृष्ण नरमन, वाईस चांसलर, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड युनिवर्सिटी) ने कहा।

टेस्ट का संचालन देश के 80 शहरोंमें होगा और उम्मीदवार इस परीक्षाको तीन बार तक दे सकते हैं। ‘बेस्ट ऑफ थ्री’दृष्टिकोण के आधार पर सबसे ज़्यादा स्कोरके आधार पर छात्रोंको प्रवेश दिया जाएगा। हर बार परीक्षाके लिए छात्रोंको रु 2250 का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा और आवेदन कि एग एहर प्रोग्रामके लिए अतिरक्तरु 1000 का शुल्क लगेगा।

सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्टके लिए छात्र के पास मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी या राष्ट्रीय महत्वके संस्थानसे कम सेकम 50 फी सदी अंक (एससी / एसटी के लिए 45 फीसदी) के साथ बैचलरकी डिग्री होनी चाहिए। फाइनल ईयरके अंडरग्रेजुएट छात्रभी आवेदन कर सकते हैं, बशर्तेकि प्रवेश पानेके लिए उन्हें फाइनल परीक्षामें न्यूनतम अंक लाने होंगे। विदेशी युनिवर्सिटी से आनेवाले छात्रों के पास एसोसिएशन ऑफ इंडियन युनिवचर्सिटी के सर्टिफिकेट के समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

SNAP सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड युनिवर्सिटी) से संबद्ध कई प्रतिष्ठित मैनेजमेन्ट संस्थानोंमें छात्रोंको कई तरहके एमबीए प्रोग्राम करनेका मौका देता है। इस परीक्षाके ज़रिए छात्र SIBMपुणे, SICSR, SIMC, SIIB, SCMHRD, SIMS, SIDTM, SCIT, SIOM, SIHS, SIBM बैंगलुरू,  SSBF, SIBM हैदराबाद, SSSS, SIBM नागपुर, SIBM नोएडा और SSCANS में प्रवेश पा सकते हैं। यह परीक्षा छात्रोंके लिए बिज़नेस एवं मैनेजमेन्टमें करियरका मार्ग खोलती है।

50 वर्षोंकी धरोहरके साथ सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड युनिवर्सिटी) के पास NAAC A++ मान्यता है। NIRF 2023 रैंकिंगमें युनिवर्सिटी कैटेगरीमें यह 32वें रैंक पर है। विश्व स्तर पर इसे क्यूएस वर्ल्ड युनिवर्सिटी रैंकिंगमें 641-650 रेंजमें तथा एम्प्लॉयर रेप्युटेशनके लिए 31वें स्थान पर रखा गया है, ऐसेमें यह इस कैटेगरीमें भारतकी टॉप रैंककी युनिवर्सिटी है। इसके अलावा सिम्बायोसिस कोक्यूएस इंडिया रैंकिंगमें भारतकी दूसरी सर्व श्रेष्ठ निजी युनिवर्सिटी के रूप में मान्यता प्राप्त है।

पुणे, हैदराबाद, नागपुर, नासिक, नोएडा, बैंगलुरूमें अपने परिसरों के साथ संस्थान छात्रोंको उच्च गुणवत्ताकी विश्वस्तरीय शिक्षा एवं समग्र विकासके अवसर प्रदान कर भावी लीडर्सके रूपमें विकसित करनेके लिए तत्पर है।

SNAP 2024 के बारे में अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन शुरू करनेके लिए विज़िट करेंhttps://www.snaptest.org/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read