Homeगुजरातइंडियन आइडल पर चमके तारुक रैना! 'द वेकिंग ऑफ ए नेशन' से...

इंडियन आइडल पर चमके तारुक रैना! ‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ से लेकर स्टेज पर मचाया धमाल

गुजरात, अहमदाबाद 11 मार्च 2025: सोनी लिव के ‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ के लीड एक्टर तारुक रैना हाल ही में ‘इंडियन आइडल’ के सेट पर नज़र आए, जहां वह शो के प्रमोशनल टूर का हिस्सा बने। नेशनल अवार्ड विजेता और इंटरनेशनल एमी-नॉमिनेटेड डायरेक्टर राम माधवानी और म्यूजिक डायरेक्टर समीर उद्दीन के साथ पहुंचे तारुक ने दर्शकों को अपने शो का गाना ‘चला चली का खेला’ गाकर सबको चौंका दिया।

तारुक रैना के लिए ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर आना सिर्फ एक प्रमोशनल अपीयरेंस नहीं, बल्कि उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा था। वह हमेशा से अपने संगीत आइडल्स विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल के सामने परफॉर्म करना चाहते थे, जिन्होंने उनकी सुरीली आवाज़ की जमकर तारीफ की। अपने टेलीविजन सफर की शुरुआत रैपर बादशाह के साथ करने वाले तारुक ने इस मौके पर उनके साथ बिताए यादगार पलों को भी याद किया।

तारुक रैना ने कहा, “मैं इस पल को शब्दों में बयां भी नहीं कर सकता। बचपन से मैं विशाल ददलानी के संगीत से बेहद प्रभावित रहा हूं, और आज उनके सामने परफॉर्म करना एक सपने जैसा लग रहा है। बादशाह हमेशा मेरे सफर में सही राह दिखाते रहे हैं-हमने साथ में टेलीविजन कॅरियर शुरू किया था, वह जज थे और मैं होस्ट। और श्रेया घोषाल की आवाज़ तो हमेशा से मेरे लिए उत्कृष्टता की मिसाल रही है। ऐसे दिग्गजों के सामने गाना मेरे लिए एक ऐसा सपना है, जिसकी मैंने कभी इस तरह साकार होने की कल्पना भी नहीं की थी।’

‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ अपनी अनोखी कहानी और दमदार कलाकारों के साथ खूब सुर्खियां बटोर रहा है। राम माधवानी और अमिता माधवानी के प्रोडक्शन हाउस, राम माधवानी फिल्म्स के बैनर तले बनी इस सीरीज में तारुक रैना के साथ निकिता दत्ता, साहिल मेहता, भावशील सिंह, एलेक्स रीस और पॉल मैकइवान जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नजर आ रहे हैं। शांतनु श्रीवास्तव, शत्रुजीत नाथ और राम माधवानी द्वारा लिखी गई यह सीरीज ऐतिहासिक रहस्यों, गहरी दोस्ती और एक अहम जांच से जुड़े सत्ता संघर्ष को बारीकी से प्रस्तुत करती है।”

इतिहास को एक नये न‍ज़रिये से देखिये!  ‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ अब स्‍ट्रीम हो रहा है, सिर्फ सोनी लिव पर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read