Homeऑटोमोबाइलटाटा मोटर्स और वर्टेलो ने इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों के लिए आकर्षक लीजिंग...

टाटा मोटर्स और वर्टेलो ने इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों के लिए आकर्षक लीजिंग समाधान पेश करने के लिए किया एमओयू

मुंबई 15 मई 2025: भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनीटाटा मोटर्सने विशेष इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान प्रदातावर्टेलोके साथ एकसमझौता ज्ञापन (एमओयू)पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य देशभर में ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों को और अधिक सुलभ बनाना है। इस साझेदारी के तहत, वर्टेलो फ्लीट मालिकों को कस्टमाइज्ड लीजिंग समाधान देगा, जिससे वे बिना रुकावट इलेक्ट्रिक और स्थायी परिवहन की ओर बढ़ सकें। यह समाधान टाटा मोटर्स के पूरे इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन पोर्टफोलियो पर लागू होंगे।

इस साझेदारी की घोषणा करते हुए टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड – ट्रक्स, श्री राजेश कौलने कहा,“टाटा मोटर्स का उद्देश्य इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सभी के लिए सुलभ बनाना है। वर्टेलो के साथ यह सहयोग हमारे आधुनिक इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचाएगा। इससे न केवल पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को अपनाने की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि देश में एक मजबूत ईवी ईकोसिस्टम को भी मजबूती मिलेगी।”

वर्टेलो के सीईओ श्री संदीप गंभीर ने कहा,“हम टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी करके बसों, ट्रकों और मिनी ट्रकों जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को तेजी से अपनाने में सहयोग कर रहे हैं। यह सहयोग विशेष लीजिंग समाधानों और टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा देगा, जिससे कमर्शियल वाहन ऑपरेटरों के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी एक स्वाभाविक विकल्प बन सकेगा। यह साझेदारी बड़े पैमाने पर पर्यावरण-अनुकूल समाधान तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

टाटा मोटर्स के पास लास्ट-माइल मोबिलिटी के लिए टाटा ऐस ईवी, और मास मोबिलिटी समाधानों के लिएटाटा अल्ट्राऔरटाटा स्टारबसरेंज उपलब्ध है। कंपनी ने हाल ही मेंटाटा प्राइमा E.55S, अल्ट्रा E.12, मैग्ना ईवी बस, अल्ट्रा EV 9, इंटरसिटी EV 2.0, ऐस प्रो EV, औरइंट्रा EV जैसे उत्पाद प्रदर्शित किए हैं जो विभिन्न प्रयोगों और ग्राहक आवश्यकताओं के अनुसार तैयार किए गए हैं।नवाचार और स्थायित्वपर लगातार ध्यान देते हुए, टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल पोर्टफोलियो को ट्रकों, बसों और छोटे कमर्शियल वाहनों में लगातार विस्तार दे रहा है। इसके साथ ही कंपनी का ‘फ्लीट एज’ कनेक्टेड प्लेटफॉर्म, मजबूत सर्विस नेटवर्क और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती पहुंच इस परिवर्तन को और गति दे रही है। टाटा मोटर्स देश की स्थायी परिवहन क्रांति में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read