Homeऑटोमोबाइलटाटा मोटर्स की ई-बसों का रिकॉर्ड सफर: 25 करोड़ किलोमीटर का आंकड़ा...

टाटा मोटर्स की ई-बसों का रिकॉर्ड सफर: 25 करोड़ किलोमीटर का आंकड़ा पार, धरती के 6200 चक्कार के बराबर दूरी तय!

शून्य उत्सर्जन वाली इन बसों ने 1.4 लाख टन CO2 गैस के उत्सर्जन को बचाया है 

मुंबई 8 जनवरी 2025: भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी, टाटा मोटर्स, ने आज एक बड़ी उपलब्धि की घोषणा की है। कंपनी की 3100 इलेक्ट्रिक बसों ने देश के 10 शहरों में मिलकर 25 करोड़ किलोमीटर की दूरी तय कर ली है। यह दूरी धरती के चारों ओर 6200 से भी ज्यादा बार चक्कर लगाने के बराबर है।

इन बसों ने रोजाना औसतन 200 किलोमीटर की दूरी तय की है, जिससे पर्यावरण के संरक्षण और वायु प्रदूषण को कम करने में बड़ा योगदान दिया है। इन 25 करोड़ किलोमीटर के सफर ने करीब 1.4 लाख टन CO2 उत्सर्जन बचाया है, जो एक स्वच्छ और हरित भविष्य की दिशा में एक अहम कदम है।

इस उपलब्धि की घोषणा करते हुए, श्री असीम कुमार मुखोपाध्याय, सीईओ और एमडी, टीएमएल स्मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने कहा, “हम बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं कि हमारी इलेक्ट्रिक बसों ने 25 करोड़ किलोमीटर का सफर तय किया है। खास बात यह है कि बीते 12 महीनों में ही हमने 15 करोड़ किलोमीटर का आंकड़ा पार किया है, जो यह साबित करता है कि लोग और राज्य परिवहन विभाग पर्यावरण के अनुकूल यातायात विकल्पों को तेजी से अपना रहे हैं। हम इस विश्वास और समर्थन के लिए आभारी हैं और संकल्प लेते हैं कि हम सार्वजनिक परिवहन को और भी सुरक्षित, स्मार्ट और पर्यावरण-अनुकूल बनाएंगे।”

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक बसें प्रदूषण रहित, टिकाऊ और शानदार परिवहन का विकल्प प्रदान करती हैं। ये बसें डेटा-आधारित ऑपरेशन्स और मेंटेनेंस की मदद से 95% से अधिक अपटाइम सुनिश्चित करती हैं, जिससे इनकी विश्वसनीयता और कार्यक्षमता बढ़ती है। ये बसें मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, कोलकाता, जम्मू, श्रीनगर, लखनऊ, गुवाहाटी और इंदौर जैसे शहरों में हर दिन लाखों यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान कर रही हैं।

टाटा की हर इलेक्ट्रिक बस एडवांस फीचर्स से लैस है, जैसे आरामदायक सफर के लिए एयर सस्पेंशन, दिव्यांग यात्रियों के लिए हाइड्रोलिक लिफ्ट्स, और एर्गोनॉमिक सीटिंग। ये बसें 9 और 12 मीटर के कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध हैं और उत्कृष्ट परफॉर्मेंस और आधुनिक तकनीक का बेहतरीन मिश्रण हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read