Homeगुजरातटाटा मोटर्स ने क्लीुन ग्रीन फ्यूल एण्ड लॉजिस्टिक्स प्रा. लि. को एलएनजी...

टाटा मोटर्स ने क्लीुन ग्रीन फ्यूल एण्ड लॉजिस्टिक्स प्रा. लि. को एलएनजी से चलने वाले ट्रकों की आपूर्ति शुरू की, पर्यावरण के अनुकूल यातायात को दिया बढ़ावा

टाटा प्राइमा 5530.एस एलएनजी ट्रकों की और 350 यूनिट्स की आपूर्ति के लिये एमओयू पर हस्‍ताक्षर किए गए 

अहमदाबाद 22 अक्‍टूबर 2024 : भारत में कमर्शियल (वाणिज्यिक) वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने आज से ग्रीन फ्यूल की रिटेलिंग और लॉजिस्टिक्‍स में एक अग्रणी कंपनी, क्‍लीन ग्रीन फ्यूल एण्‍ड लॉजिस्टिक्‍स प्रा. लि. को टाटा प्राइमा 5530.एस एलएनजी ट्रकों की आपूर्ति शुरू कर दी है। टाटा मोटर्स को ऐसे 150 ट्रकों की आपूर्ति का आर्डर मिला था। वाहनों का पहला बैच शहर में आज विशेष रूप से आयोजित एक समारोह के दौरान सौंपा गया। बाकी टाटा प्राइमा 5530.एस एलएनजी ट्रकों की आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से होती रहेगी।

टाटा मोटर्स और क्‍लीन ग्रीन फ्यूल एण्‍ड लॉजिस्टिक्‍स प्रा. लि. के बीच प्राइमा 5530.एस एलएनजी के और भी 350 यूनिट्स की आपूर्ति के लिये एक समझौते (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर भी किए गए।

क्‍लीन ग्रीन फ्यूल एण्‍ड लॉजिस्टिक्‍स प्रा. लि. के निदेशक श्री मिलन डोंगा ने इस मौके पर बात करते हुए कहा, ‘‘हम दो ही साल पुराना स्‍टार्ट-अप हैं, लेकिन हमने लॉजिस्टिक्‍स उद्योग में बड़े-बड़े काम किये हैं। हम ग्रीन फ्यूल सॉल्‍यूशंस से परिचालन में क्रांति के लिये प्रतिबद्ध हैं। टाटा मोटर्स के एडवांस्‍ड एलएनजी ट्रैक्‍टरों का हमारे फ्लीट में जुड़ना हमारे परिचालन को पर्यावरण के अधिक अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है। टाटा मोटर्स यातायात को अधिक शुद्ध एवं संवहनीय बनाने में सभी का नेतृत्‍व कर रही है। वह परिचालन की न्‍यूनतम कुल लागत तथा बेहतरीन बिक्री-पश्‍चात सेवा की पेशकश भी कर रही है। नये जमाने के यह वाहन टाटा मोटर्स के कनेक्‍टेड व्‍हीकल प्‍लेटफॉर्म ‘फ्लीट एज’ से लैस हैं। ऐसे में हमको रियल-टाइम के डाटा और सही फैसले करने में स्‍मार्ट एनालीटिक्‍स का फायदा भी होगा।’’

साझेदारी पर बोलते हुए, टाटा मोटर्स में ट्रक्‍स के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड श्री राजेश कौल ने कहा, ‘’हम क्‍लीन ग्रीन फ्यूल एण्‍ड लॉजिस्टिक्‍स प्रा. लि. को टाटा प्राइमा 5530.एस एलएनजी ट्रकों का पहला बैच सौंपते हुए बहुत खुश हैं। उनका मिशन लॉजिस्टिक्‍स को पर्यावरण के अनुकूल और स्‍मार्ट बनाना है और हम भी इस लक्ष्‍य को लेकर उतने ही प्रतिबद्ध हैं। हमारे ट्रकों का परफॉर्मेंस शानदार है, क्षमता अधिक है और उत्‍सर्जन कम है। यह उनकी कामकाज की जरूरतों और संवहनीयता के लक्ष्‍यों के साथ बखूबी मेल खाता है।’’

टाटा प्राइमा 5530.एस एलएनजी ईंधन बचाने वाले कुमिन्‍स 6.7एल गैस इंजन से पावर्ड है, जो बेजोड़ परफॉर्मेंस के लिये 280एचपी पावर और 1100एनएम टॉर्क देता है। इस वाहन को मजबूती से इंजीनियर किया गया है और यह सतही परिवहन तथा लंबे ठहराव वाले वाणिज्यिक परिचालन के लिये बिलकुल उपयुक्‍त है। प्रीमियम प्राइमा केबिन ड्राइवर को ज्‍यादा आराम देता है, जबकि गियर शिफ्ट एडवाइजर जैसे साधन ईंधन की खपत को सही रखते हैं, क्षमता बढ़ाते हैं और परिचालन की लागत को कम करते हैं। टाटा प्राइमा 5530.एस एलएनजी सिंगल और डबल, दोनों क्रायोजेनिक टैंक विकल्‍पों में उपलब्‍ध है, ताकि परिचालन की विभिन्‍न आवश्‍यकताएं पूरी की जा सकें। दो टैंक का विकल्‍प 1000 किलोमीटर से ज्‍यादा की रेंज देता है, जो बढ़ी हुई रेंज है और इससे परिचालन में क्षमता सुधरती है। ऐसे में यह लंबे ठहराव वाले कामों के लिये आदर्श बन जाता है। इसके अलावा, इस ट्रक में फ्लीट के सक्षम प्रबंधन के लिये टाटा मोटर्स का फ्लैगशिप कनेक्‍टेड व्‍हीकल प्‍लेटफॉर्म ‘फ्लीट एज’ है, जिससे वाहनों का अपटाइम और भी बढ़ाया जा सकता है और स्‍वामित्‍व की कुल लागत में कमी आती है।

टाटा मोटर्स बैटरी इलेक्ट्रिक, सीएनजी, एलएनजी, हाइड्रोजन इंटरनल कम्‍बस्‍टन और हाइड्रोजन फ्यूल सेल जैसे वैकल्पिक ईंधन टेक्‍नोलॉजीज से पावर्ड यातायात के नये-नये समाधान विकसित करने में सबसे आगे है। कंपनी विभिन्‍न सेगमेंटों में वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले वाणिज्यिक वाहनों के एक बड़े पोर्टफोलियो की पेशकश करती है। इनमें छोटे वाणिज्यिक वाहन, ट्रक, बसें और वैन शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read