मुंबई, 21 अगस्त, 2024: भारत में वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी, टाटा मोटर्स ने आज डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और थंडरप्लस सॉल्यूशंस प्रा. लि. के साथ साझेदारी करने की घोषणा की है। यह साझेदारी टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करने के लिये की गई है और इसके तहत देशभर में 250 नये फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जाएंगे। यह नये चार्जिंग स्टेशन दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे और कोच्चि, आदि समेत 50 से ज्यादा शहरों में और उनके आस-पास रणनीतिक रूप से स्थित होंगे। यह 540 कमर्शियल व्हीकल चार्जिंग पॉइंट्स के मौजूदा नेटवर्क में उल्लेखनीय विस्तार करेंगे।
ई-कॉमर्स कंपनियाँ, पार्सल और कुरियर सेवा प्रदाता तथा अन्य उद्योग लास्ट–माइल डिलीवरीज में अपना कार्बन फुटप्रिंट कम करने के लिये कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपना रहे हैं। कमर्शियल इलेक्ट्रिक गाडि़यों में आ रहे बदलाव को समझते हुए, टाटा मोटर्स इन फास्ट-चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिये सही जगहें और नजदीकी डीलरशिप बताएगी। इधर डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स जरूरी हार्डवेयर की आपूर्ति करेगी, जबकि थंडरप्लस सॉल्यूशंस उनकी स्थापना एवं परिचालन करेगी।
इस गठजोड़ के बारे में श्री विनय पाठक, वाइस प्रेसिडेंट एण्ड बिजनेस हेड- एससीवी एण्ड पीयू, टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स ने कहा, ‘‘हमउत्सर्जन से मुक्त कार्गो परिवहन को सबकी पहुंच में लाना चाहते हैं। ज्यादा इस्तेमाल वाले मार्गों पर उपलब्ध चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करने से अधिक ग्राहकों को इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल्स अपनाने का प्रोत्साहन मिलेगा। उनका व्हीकल अपटाइम भी बढ़ेगा, जिससे रेवेन्यू और फायदा ज्यादा होगा। इससे ज्यादा स्वच्छ और हरे-भरे पर्यावरण में योगदान भी मिलेगा। हमारी डीलरशिप्स पर फास्ट चार्जर्स लगने से उन तक पहुँच सुलभ होगी और चार्जिंग की भरोसेमंद सुविधा मिलेगी।’’
डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्रा. लि. का प्रतिनिधित्व करते हुए, प्रबंध निदेशक श्री निरंजन नायक ने कहा, ‘’डेल्टा एक बेहतर कल के लिये अभिनव, शुद्ध एवं बिजली की बचत करने वाले समाधान प्रदान करना चाहता है। टाटा मोटर्स और थंडरप्लस के साथ इस गठजोड़ से हम भारत के इलेक्ट्रिक कार्गो इकोसिस्टम में बड़ा योगदान दे सकते हैं। हमारी एडवांस्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी देशभर में यूजर्स के लिये इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल के अनुभव को बेहतर बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।‘’
थंडरप्लस सॉल्यूशंस प्रा. लि. के सीईओ श्री राजीव वायएसआरने कहा, ‘’इस अभूतपूर्व पहल में टाटा मोटर्स और डेल्टा के साथ साझेदारी करके हमें बहुत खुशी हो रही है। हमइलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल्स के ग्राहकों को बेहतरीन चार्जिंग सॉल्यूशंस प्रदान करना चाहते हैं, ताकि सुविधा एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित हो सके। यह गठजोड़ पूरे भारत में परिवहन के संवहनीय समाधानों को बढ़ावा देने के लिये हमारे मिशन से पूरी तरह मेल खाता है। यह पहल पूरी तरह से हमारे कैम्पेन #HarGharThunder के अनुरूप है, जिसके साथ हमारा लक्ष्य है चार्ज पॉइंट को हर घर के लिये किफायती बनाना। इस प्रकार इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग असीमित रूप से उपलब्ध होगी और चार्जिंग के सम्बंध में चिंताएं खत्म होंगी।‘’’
टाटा मोटर्स ऐस ईवी की पेशकश करती है, जोकि लास्ट-माइल डिलीवरीज के लिये सबसे एडवांस्ड फोर-व्हील ई-कार्गो सॉल्यूशन है। इसे देश में 150 से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल सर्विस सेंटर्सका सपोर्ट प्राप्त है और इसमें एडवांस्ड बैटरी मैनजमेंट सिस्टम, फ्लीट एज टेलीमैटिक्स सिस्टम और श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अपटाइम के लिये मजबूत एग्रीगेट्स हैं। टाटा यूनिईवर्स की बेहतरीन क्षमताओं का इस्तेमाल करते हुए, ऐस ईवी को टाटा ग्रुप की संबद्ध कंपनियों से गठजोड़ के फायदे मिलते हैं। इतना ही नहीं, देश के अग्रणी फाइनेंसियर्स के साथ भागीदारियों से ग्राहकों को ई-कार्गो मोबिलिटी का संपूर्ण समाधान मिलता है। ऐस ईवी की खरीदारी देश में टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल के सभी डीलरशिप्स पर हो सकती है।