प्रदर्शनी में विभिन्न उद्योगों के लिए नये जमाने के जेनसेट्स, इंडस्ट्रियल इंजन और एक्सल्सकी बड़ी श्रृंखला को दिखाया गया
नई दिल्ली, 11 दिसंबर, 2024: भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी, टाटा मोटर्स ने बॉमाकॉनएक्सपो2024 कई उन्नत प्रॉडक्ट्स का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में टाटा मोटर्स ने सीपीसीबी IV+कॉम्प्लाएंट टाटा मोटर्स जेनसेट्स का प्रदर्शन किया,जो 25 केवीएसे लेकर 125 केवीए तक की पावर रेंज में उपलब्ध हैं। इसके अलावा सीईवीबीएसV उत्सर्जन कॉम्प्ला एंट इंडस्ट्रियल इंजन भी पेश किए गए, जो 55 से 138 हॉर्सपावर तक के पावर नोड्स में आते हैं। कंपनी ने प्रदर्शनी में लाइव एक्सल्स, ट्रेलर एक्सल्स और दूसरे कलपुर्जों का भी प्रदर्शन किया। ये सोल्यूशंस तरह-तरह की इंडस्ट्रीज में मटीरियल हैंडलिंग, निर्माण उपकरण, इंडस्ट्रीज और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। इन प्रॉडक्ट्स को काम करने में बेहतरीन दक्षता और सालों साल चलते रहने के लिहाज से बनाया गया है।
बॉमाकॉनएक्सपो 2024 में पेश किए गए टाटा मोटर्स के प्रॉडक्ट्स
|
टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स में स्पेयर्स और नॉन-व्हीक्युलर बिजनेस के हेड श्री विक्रम अग्रवाल ने बॉमाकॉनएक्सपो 2024 में टाटा मोटर्स के पविलियन का उद्घाटन किया। श्री विक्रम अग्रवाल ने कहा, “बॉमाकॉनएक्सपो एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म हैं, जहां पर टाटा मोटर्स ने अपने नए-नए तकनीकी उपकरणों और सोल्यूशंस को मजबूत और भरोसेमंद तकनीक की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए पेश किया है। कंपनी के नए प्रॉडक्ट्स ग्राहकों की जरूरतों और फीडबैक पर आधारित हैंजिन्हेंउपभोक्ताओं से बड़े पैमाने पर प्राप्त फीडबैक के आधार पर विकसित किया गया है। कंपनी देश के लोगों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज का दायरा बढ़ा रही है। इसके तहत जेनसेट के माध्मय से पावर सॉल्यूशंस उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सीईवीबीएस V उत्सर्जन मानकों पर खरे उतरने वाले इंडस्ट्रियल इंजन और लाइव एक्सेल्स के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाया जा रहा है। कंपनी ट्रेलरएक्सलऔर कंपोनेंट्सका निर्माण कर लॉजिटिक्स क्षेत्र को भी मजबूत बना रही है।’’
टाटा मोटर्स के विभिन्न प्रॉडक्ट्स लंबे समय तक चलने की क्षमता, बेहतरीन कार्यक्षमताऔर शानदार परफॉर्मेंस के देने के लिए प्रसिद्ध हैं। टाटा मोटर्स के ये प्रॉडक्ट्स बड़े पैमाने पर रिसर्च के बाद विकसित किए गए है। इनका उत्पादन आधुनिक प्लांट्स में किया गया है। देश भर में 2500 से अधिक अधिकृत सर्विस आउटलेट्स से ग्राहकों को गाड़ियों की सर्विसिंग और मरम्मत आसानी से उपलब्ध कराई जाती है। कंपनी उद्योग की सख्य विशेषताओं को पूरा करने वाले अभिनव एवं उच्च प्रदर्शन वाले प्रोडक्ट्स प्रदान करके भारत में इंफ्रास्ट्रक्चरके विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।