Homeगुजरातशार्क टैंक इंडिया 4 में कामयाबी की रेसिपी लेकर आ रहा है...

शार्क टैंक इंडिया 4 में कामयाबी की रेसिपी लेकर आ रहा है ‘द हाउस पार्टी बाय सावर’

गुजरात, अहमदाबाद 03 मार्च 2025: चाहे शादी हो, जन्‍मदिन या फिर किसी भी तरह की पार्टी, अच्‍छा खाना ही आपके जश्‍न को और बेहतरीन बनाता है! गुरुग्राम के सावर मल्होत्रा और तनिषा मल्होत्रा ने इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए अगस्त 2022 में “द हाउस पार्टी बाय सावर” नाम से एक कैटरिंग सेवा शुरू की। उनके मेन्‍यू में 750 से भी ज़्यादा खाने की चीज़ें हैं, जिन्हें ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से बदलवा सकते हैं। यह कैटरिंग सेवा पर्यावरण को बचाने और खाने की बर्बादी को कम करने पर ध्यान देती है।

इस कपल ने हाल ही में अपने बिजनेस को शार्क टैंक इंडिया 4 में पिच किया और उन्‍हें 5% इक्विटी के बदले 1 करोड़ रूपये की मांग की। उनका पिच सुनने के बाद शार्क्‍स के बीच एक दिलचस्‍प चर्चा हुई। इस चर्चा में उनके ब्रैंड के विस्‍तार की योग्‍यता, अभिनव मॉडल और कैटरिंग इंडस्‍ट्री में धूम मचाने की क्षमता पर रोशनी डाली गई। सावर ने कहा, ‘‘शार्क टैंक इंडिया 4 में आना एक जबर्दस्‍त अनुभव था। हमें अपने ब्रैंड के बारे में बताने और देश के कुछ शीर्ष उद्यमियों से कीमती जानकारियाँ पाने का मौका मिला। हम हमेशा से कैटरिंग का ऐसा अनुभव देना चाहते हैं, जो स्‍वाद से भरपूर होने के अलावा निजी एवं पर्यावरण के अनुकूल भी हो। हम द हाउस पार्टी बाय सावर को नये मुकाम पर ले जाने के लिये उत्‍साहित हैं।’’

क्‍या शार्क्‍स आगे आंएगे और इस ब्रैंड के विजन को पूरे भारत में फैलाने में उनकी मदद करेंगे? उनका सफर देखना न भूलें!

इस कपल को डील  मिलेगी या नहीं, जानने के लिए देखिये शार्क टैंक इंडिया 4 सिर्फ सोनी लिव पर!

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read