- GEN SPEED™ रोशनी के लिए बहुत तेज़ प्रतिक्रिया
- GEN STYLE™ शानदार रंगों में उपलब्ध
- GEN SMART™ आपके जीवन की बदलती स्पीड के अनुसार एचडी विज़न का अनुभव
गुजरात, अहमदाबाद 11 मार्च 2025: एस्सिलोर लक्ज़ोटिका इंडिया ने ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी में आधुनिक लैंस- Transitions® GEN S™ का आधिकारिक लॉन्च किया है, जो बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के विज़न में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। स्पीड, स्टाइल और स्मार्ट विज़न को ध्यान में रखते हुए Transitions® GEN S™ को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह आज के उपभोक्ताओं की व्यस्त जीवनशैली के अनुकूल है, उन्हें ऐसा जीवंत विज़ुअल अनुभव प्रदान करता है जो बदलते वातावरण के अनुसार आसानी से ढल जाता है।
क्लियर-टू-डार्क फोटोक्रोमिक कैटेगरी में सबसे तेज़ी से डार्क होने वाला लैंस Transitions® GEN S™ उपयोगकर्ताओं के साथ गहन अध्ययन के बाद सावधानी से विकसित किया गया है, जो आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले लैंसेज़ की तुलना में कहीं बेहतर है। आधुनिक उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए ये नए लैंस बेजोड़ आराम, सुविधा एवं अनुकूलनशीता प्रदान करते हैं।
लॉन्च के अवसर नर नरसिम्हन, नारायणन, प्रेज़ीडेन्ट, एस्सिलोर लक्ज़ोटिका, साउथ एशिया ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि उपभोक्ताओं को जहां तक हो सके, उनकी आंखों की सर्वश्रेष्ठ देखभाल मिलनी चाहिए और लाईट मैनेजमेन्ट इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। Transitions® GEN S™ के साथ हम आधुनिक विज्ञान और तकनीक के संयोजन द्वारा ऐसा नया प्रोडक्ट लेकर आए हैं, जो बाहरी रोशनी के अनुसार तुरंत अपने आप मे बदलाव लाता है, यह पहनने वाले व्यक्ति की ज़रूरत के अनुसार जल्द से जल्द रिएक्ट करता है। इसके अलावा ये लैंस व्यापक कलर पैलेट में आते हैं, ऐसे में उपभोक्ता अपनी पसंद के किसी भी फ्रेम के साथ इन्हें मैच कर पर्सनलाइज़्ड अनुभव पा सकते हैं। कुल मिलाकर यह प्रोडक्ट हमारे दृष्टिकोण ‘सी मोर, बी मोर (See More, Be More)* के अनुसार विज़न की देखभाल के लिए कहीं बेहतर है। हमारा विश्वास है कि आईकेयर प्रोफेशनल्स इन लैंसेज़ को खूब पसंद करेंगे और अपने उपभोक्ताओं को इन्हें इस्तेमाल करने की सलाह देंगे।’
Transitions® GEN S™ तीन विशेषताओं के साथ आते हैं, ये टेक्नोलॉजी समाधान विभिन्न प्रकार की रोशनी में लैंस का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करते हैं। ये विशेषताएं हैं:
1. GEN SPEED™: अपनी इस विशेषता के चलते लैंस रोशनी बदलते ही कुछ ही सैकंड्स में डार्क होने लगता है और दो मिनट से भी कम समय में फिर से फेड होजाता है। यह 25 सैकण्ड्स में कैटेगरी 3 की डार्कनैस तक पहुंच जाता है, इसका इस्तेमाल करने वाले 88 फीसदी उपभोक्ताओं का कहना है कि इसमें लाईट एडजस्टमेन्ट इतनी तेज़ी से होता है कि उन्हें पता ही नहीं चलता।
2. GEN STYLE™: रूबी रैड कलर सहित आठ एक्सक्लुज़िव कलर शेड्स में उपलब्ध नए Transitions GEN S लैंस वाइब्रेन्ट टिंट देते हैं, जो हर तरह की रोशनी में ढल जाते हैं। एकदम साफ इंडोर हो या खूबसूरत रंगों से भरपूर आउटडोर, इन लैंसेज़ में मैचिंग की ढेरों संभावनाएं हैं, तो आप अपने पर्सनल स्टाइल के अनुसार अपनी पसंद का लैंस चुन सकते हैं।
3. GEN SMART™ यह लैंस ब्राइट लाईट से 39 फीसदी तेज़ रिकवरी और कॉन्ट्रास्ट सेंसिटिविटी में 39.5 फीसदी सुधार के साथ एचडी विज़न को बेहतर बनाता है। ये लैंस पिछली जनरेशन की तुलना में 40 फीसदी फास्ट विज़न रिकवरी देते हैं, और रोशनी की बदलती परिस्थितियों में निर्बाध एवं क्लियर विज़न का अनुभव प्रदान करते हैं।
इसके अलावा, यूवीए और यूवीबी किरणों को 100 फीसदी फिल्टर कर तथा क्लियर स्टेट में 32 फीसदी ब्लू-वॉयलेट लाईट को फिल्टर कर रोशनी से सुरक्षा देता है, एक्टिवेटेड आउटडोर में यह फिल्टरेशन 85 फीसदी तक बढ़ जाता है।
Transitions GEN S के साथ आईवियर एक ज़रूरत से कहीं अधिक बन गया है, इसने लैंस पहनने के अनुभव हो ‘मुझे पहनना पड़ेगा’ से बदलकर ‘मुझे पहनना पसंद है’ तक पहुंचा दिया है। लैंस का रोशनी में तेज़ी से ढलना, बेहतर कंट्रास्ट सेंसिटिविटी, स्टाइल के ढेरों विकल्प रोज़मर्रा में इसके इस्तेमाल को कई गुना बेहतर बना देते हैं। इस लॉन्च के साथ एस्सिलोर लक्ज़ोटिका इंडिया का विश्वास है कि Transitions GEN S हर आईवियर कलेक्शन का ज़रूरी हिस्सा बन जाएगा।
कीमत : INR 8900/- onwards
उपलब्धता : Available across all leading opticians