- पेश है नई लिम्का गर्ल – चुलबुली और जिंदादिल तृप्ति डिमरी बनी ब्राण्ड का नया चेहरा
Link to TVC: https://www.youtube.com/watch?v=4SiV-jnlJxs
कोका-कोला इंडिया के घरेलू हेरिटेज ब्राण्ड लिम्का, भारत का पसंदीदा लेमनी फ्लेवर्ड ड्रिंक, ने अपना नया रोमांचक कैम्पेन #TravelWithLimca लॉन्च किया है। इस कैम्पेन में तृप्ति डिमरी को लिम्का गर्ल के तौर पर पेश किया गया है और इस पूरे कैम्पेन को इस आइडिया पर बनाया गया है कि एक नई दुनिया हमारे नजदीक ही हमारा इंतजार कर रही है। #TravelWithLimca कैम्पेन लोगों को अपने-अपने शहरों में नये-नये हॉटस्पॉट्स खोजने के लिये प्रोत्साहित करता है।
स्टूडियो एक्स द्वारा परिकल्पित यह कैम्पेन फिल्म दर्शकों को तृप्ति डिमरी के साथ एक शानदार सफर पर ले जाती है। तृप्ति एक बस में बैठकर शहर का खुशनुमा दौरा करती हैं। जब बस खड़खड़ाते हुए गलियों से गुजरती है, तब लिम्का का प्यास बुझाने वाला पहला घूंट ही तृप्ति को खुशी से भर देता है। वह रोमांचित हो जाती हैं और उनकी जिज्ञासा बढ़ने लगती है। लिम्का के तरोताजा करने वाले स्वाद से एनर्जी लेने के बाद, तृप्ति के सफर में एक रोमांचक मोड़ आता है और वह अपने शहर की आमतौर पर अनजानी, लेकिन प्यारी जगहें देखती हैं। हलचल से भरे बाजारों से लेकर स्ट्रीट स्नैक की शानदार दुकानों तक, उन्हें जबर्दस्त अनुभव मिलता है और वे उपभोक्ताओं को रिफ्रेशिंग लिम्का पीकर अपने शहर में घूमने की प्रेरणा देती हैं।
लिम्का फैमिली में शामिल होने पर अपना उत्साह दिखाते हुए, तृप्ति डिमरी ने कहा, ‘‘मैं लिम्का से जुड़कर बहुत खुश और उत्साहित हूँ। नई-नई जगहें घूमना और विभिन्न संस्कृतियों का अनुभव करना हमेशा से मेरा जुनून रहा है। और दूसरों को भी ऐसा करने की प्रेरणा देकर मैं रोमांचित हूँ। लिम्का के साथ मिलकर, मैं खोज के इस रोमांचक सफर पर जाने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूँ।’’
रुचिरा भट्टाचार्य, सीनियर डायरेक्टर, मार्केटिंग- हाइड्रेशन, स्पोर्ट्स एण्ड टी कैटेगरी, इंडिया एण्ड साउथ-वेस्ट एशिया ऑपरेटिंग यूनिट, द कोका-कोला कंपनी ने कहा, ‘‘लाइम एण्ड लेमनी जैसे विशेषणों की विरासत के साथ लिम्का 5 दशकों से अपने अनोखे स्वाद से उपभोक्ताओं को ताजगी दे रहा है। हम #TravelWithLimca कैम्पेन को लॉन्च कर बहुत उत्साहित हैं और तृप्ति डिमरी लिम्का का नया चेहरा बन गई हैं। इस कैम्पेन के साथ हमें उम्मीद है कि हम लोगों को बाहर निकलने और अपने शहरों की खूबसूरती के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और अपने सफर के दौरान वे एकदम ठंडी लिम्का से अपने गले की प्यास बुझा सकते हैं!’’
स्टूडियो एक्स के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर मुकुंद वीएमएल ने कहा, ‘‘हमारे अपने शहर में ऐसी कई जगहें होती हैं, जिनसे हम अनजान हैं। #TravelWithLimca कैम्पेन आपको अपने शहर का पूरा मजा लेने के लिये प्रोत्साहित करता है। इस विज्ञापन में दिखाया गया सब-कुछ शहर के लिए स्थानीय है- बस अड्डे के नाम से लेकर इलस्ट्रेशंस तक। तृप्ति के उत्साही रवैये ने उनके साथ काम करना तो सहज बनाया ही, बल्कि वह परफेक्ट लिम्का गर्ल भी बन गईं।’’
कैम्पेन के तहत, ब्राण्ड 30 जून तक एक प्रमोशनल ऑफर चलाएगा, जिसमें उपभोक्ताओं को डीएमआरसी, ईज़मायट्रिप, आदि से ट्रैवेल वाउचर्स जीतने का मौका मिलेगा। इसके लिये उन्हें सिर्फ लिम्का की बॉटल को स्कैन करना होगा। www.travelwithlimca.coke2home.com पर जाकर खोजबीन की दुनिया में कदम रखिये और ट्रैवेल से जुड़ा काफी सारा कंटेन्ट देखिये।
#TravelWithLimca कैम्पेन के बारे में ज्यादा जानकारी पाने और एडवेंचर में शामिल होने के लिये लिम्का को Instagram पर फॉलो करें या www.travelwithlimca.coke2home.com पर जाएं।