एक व्यापक भर्ती एवं प्रशिक्षण अभियान जो कौशल विकास, रोज़गार एवं राष्ट्र निर्माण को बढ़ावा देगा
महिलाओं, ग्रामीण परिवारों, रक्षा कर्मियों एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को दी जाएगी प्राथमिकता
भारत, 20 अगस्त, 2024: 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विश्वस्तरीय सदन ट्राइडेंट ग्रुप ने अपने प्रमुख रिक्रूटमेन्ट एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम ‘तक्षशिला’ के लॉन्च की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य रोज़गार एवं कौशल विकास पर ध्यान केन्द्रित करते हुए 2000 प्रविष्टि स्तर के कर्मचारियों को प्रशिक्षित एवं नियुक्त करना है।
तक्षशिला प्रोग्राम विभिन्न पृष्ठभूमि जैसे आईटीआई, डिप्लोमा और 10प्लस2 से आने वाले युवाओं को प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। शिक्षा की बाधाओं को दूर कर तक्षशिला युवाओं को सीखने, विकसित होने और कमाई के अवसर प्रदान करता है, तथा उनके सतत सुधार एवं व्यक्तिगत विकास को सुनिश्चित करता है। प्रशिक्षण के बाद उन्हें 12 लाख सालाना का शुरूआती वेतन मिलता है- इस तरह बुनियादी पढ़ाई करके आने वाले छात्रों को भी आजीविका के अवसर मिलते हैं। यह कॉर्पोरेट भारत में अपनी तरह की अनूठी पहल है।
प्रोग्राम के बारे में बात करते हुए श्री राजिन्दर गुप्ता, एमेरिटस चेयरमैन, ट्राइडेंट ग्रुप ने कहा, ‘‘आज का दिन हमारे लिए बेहद खास है, क्योंकि हम अपने प्रमुख प्रोग्राम तक्षशिला के लॉन्च के साथ विकास एवं सशक्तीकरण का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। यह प्रोग्राम खासतौर पर सामाजिक विकास, आर्थिक उत्थान, विविधता, समावेशन एवं राष्ट्र निर्माण को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। इसमें महिलाओं (50 फीसदी आरक्षित सीटें), ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से वंचित परिवारों, रक्षा कर्मियों और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी।’
‘तक्षशिला ‘असीमित अवसरों’ के दृष्टिकोण के साथ हर व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म देता है और उनकी तरक्की में सच्चे साथी की भूमिका निभाता है। यह ऐसा वातावरण उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है जहां हर किसी को सीखने और एक साथ मिलकर विकसित होने का मौका मिले। तक्षशिला 2024 का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।’ उन्होनें कहा।
अपनी शुरूआत से ही तक्षशिला पहल सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले 20,000 से अधिक युवाओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित कर उन्हें रोज़गार के अवसर प्रदान कर चुकी है। प्रतिभागियों को संरचित क्लासरूम प्रशिक्षण, व्यवहारिक अनुभव, मार्गदर्शन पाने, निरंतर कौशल हासिल करने का मौका मिलता है। इस तरह ये प्रोग्राम सुनिश्चित करता है कि वे अपने करियर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार रहें। इनमें से बहुत से एल्युमनाई राष्ट्रीय, एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावशाली लीडर्स, उद्यमी, सिविल सर्वेन्ट्स, शिक्षाविद एवं कारोबार पेशेवरों के रूप में उभरे हैं।
तक्षशिला 2024 के भर्ती अभियान के तहत व्यापक डिजिटल मीडिया अभियान, कैम्पस एंगेजमेन्ट एवं ग्रामीण आउटरीच प्रोग्रामों के माध्यम से 50,000 से अधिक उम्मीदवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।