Homeगुजरातवाराणसी ने 3 मिलियन डॉलर मोबिलिटी चैलेंज के लिये चुने 10 सेमी-फाइनलिस्टल

वाराणसी ने 3 मिलियन डॉलर मोबिलिटी चैलेंज के लिये चुने 10 सेमी-फाइनलिस्टल

भीड़ प्रबंधन की पुन:परिकल्‍पना है लक्ष्‍य

  • वाराणसी में 3 मिलियन डॉलर सस्‍टेनेबल सिटीज़ चैलेंज में भाग लेने के लिये चुने गये 10 सेमी-फ़ाइनलिस्‍ट
  • पूरी दुनिया से 80 से ज्‍यादा उच्‍च–गुणवत्‍ता केप्रस्तावप्राप्‍त हुए
  • सेमी-फ़ाइ‍नलिस्‍ट्स को वाराणसी में इनोवेटिव पहल विकसित करने के लिये 50 हज़ार डॉलर का क्रियान्‍वयन अनुदान दिया जाएगा

वाराणसी, भारत 27 जनवरी 2025: टोयोटा मोबिलिटी फ़ाउंडेशन नेविश्वके प्राचीनतमशहरवाराणसीमें अपने सस्‍टेनेबल सिटीज़ चैलेंजके लिये 10 सेमी-फ़ाइनलिस्‍ट प्रतिभागियों की घोषणा की है।

इस चैलेंज को टोयोटा मोबिलिटी फ़ाउंडेशन ने वाराणसी नगर निगम, चैलेंज वर्क्‍स और वर्ल्‍ड रिसोर्सेज़ इंस्‍टीट्यूट केसाथ मिलकर तैयार किया है। इस चैलेंज का उद्देश्‍य यह है कि वैश्विक स्‍तर पर इनोवेटर्स आध्‍यात्मिक नगरी वाराणसी में भीड़ प्रबंधन के लियेएकस्केलेबल और डेटा-संचालित समाधान तैयार करें।भारतकी सबसे प्रमुख आध्‍यात्मिक नगरियों में शामिल की जाने वाली काशी में प्रतिदिन बड़ी संख्‍या में पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं। सैलानियों का यह आगमन काशी की सुरक्षा और सुगमता लाने के उद्देश्य से नवीन, डेटा-संचालित समाधान विकसित करने का अवसर भी पेश करता है, जिससे वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों, स्‍थानीय निवासियों और वल्नरेबल समुदायों(जैसेकिबुज़ुर्गों और दिव्‍यांगजन) को समान रूप से फ़ायदा हो।

दो चरणों वालेतीन वर्षीय वैश्विक 9 मिलियन डॉलर के‘सस्टेनेबल सिटीज़ चैलेंज’के हिस्से के रूप मेंजून 2024 में वाराणसी शहर को चुना गया और इस दौरान दुनिया भर से 80 से ज्‍यादा इनोवेटर्स नेभागीदारीकी।मिशिगन के डेट्रायटऔर इटली के वेनिसभी तीन चयनित शहरों की सूची में शामिल हैं। इनमें से प्रत्‍येक को 3 मिलियन डॉलर का अनुदान दियाजाएगा।

सेमी-फ़ाइनलिस्‍ट्स में निम्‍नांकित शामिल हैं:

  • सिटीडेटाइंक:सिटीडेटा.एआईसिलिकॉन वैली स्थित एक बड़ी डेटा एवं ए. आई. कम्‍पनी है। उनके समाधान में अपने डेटा प्‍लेटफ़ार्म ‘सिटीफ़्लो’ का इस्‍तेमाल करना भी शामिल है जो ज्‍़यादा भीड़ कीस्थितिका पूर्वानुमान लगाने के साथ-साथ इसकेप्रबंधनहेतुभीकार्यकरता है।
  • फ़्रैक्‍टलएनालीटिक्‍स लिमिटेड : फ़्रैक्टलएकवैश्विकप्रदाताकम्पनीहै।इसकीटीमकेकार्ययोजनामेंव्यवहारसम्बन्धीविज्ञान, डेटाविज्ञानऔरवाराणसीमेंअत्यधिकभीड़प्रबंधनलियेमानवकेन्द्रितडिज़ायनकाएकीकरणशामिलहै।
  • ग्रेमैटिक्‍स: ग्रेमैटिक्‍सएक मल्‍टीमीडिया प्रोसेसिंग प्‍लेटफ़ार्म का प्रयोग करके समाधान प्रस्‍तुत करते हैंजोनागरिकोंऔरपर्यटकोंकेलिएसार्वजनिकबुनियादीढांचे, गतिशीलताऔरकनेक्टिविटीकोलोकतांत्रिकबनानेकेलिएभीड़और रियल-टाइम सुरक्षाअंतर्दृष्टिकोआगेबढ़ानेके लिये ‘डीप ए.आई.’काप्रयोग करताहै।
  • आर्केडिस:आर्केडिसटीमभीड़प्रबंधनकेलिएएकएकीकृतसमाधान ‘संकल्प’ काइस्तेमालकरेगी, जोस्थानिकविश्लेषण, रियलटाइमनिगरानीऔरकार्रवाईयोग्यइंटेलिजेंसकोजोड़तीहै।
  • इंटपिक्‍सेल लैब्‍स प्राइवेट लिमिटेड :वोजि़क ए. आई.विज़ुअल डेटा की ताकत का इस्‍तेमाल करके स्‍थलों को सुरक्षित, अधिक स्‍मार्ट और ज्‍़यादा दक्षतापूर्ण वातावरण में रूपांतरित करने के प्रति समर्पित संस्‍था है। उनके समाधानके माध्‍यम से भीड़ का बेहतर तरीके से प्रबंधन किया जा सकता है और काशी में पर्यटकों और स्‍थानीय नागरिकों की सुरक्षा को बेहतर किया जा सकता है।
  • प्रमेय कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड : प्रमेय कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेडवाराणसी में विभिन्‍न हितधारकों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान करने और रियल-टाइम प्रबंधनयोग्‍य डेटा तक पहुंच बनाकर उन्‍हें सशक्‍त बनाने के लिये ‘नयी चाल’ नामक एक डेटा-चलित तंत्र का प्रयोग करेगी।
  • स्‍मार्टविज़ लिमिटेड : समार्टविज़केसमाधानोंमेंपैदलयात्रियोंकीरियलटाइमनिगरानीकेलिएथ्रीडीलाइडरसेंसरऔरमशीनलर्निंगकीसहायताभीशामिलहै।यहपूर्वानुमानपूर्णमॉडलिंगऔरपूर्वांकलनकेसाथडेटापेशकरताहै, जिससेअधिकारियोंकोप्रभावीभीड़प्रबंधनकेबारेमेंसक्रियनिर्णयलेनेमेंमददमिलतीहै।
  • स्‍टीयर डेवीस एंड ग्‍लीव लिमिटेड :स्‍टीयरवैश्विक स्‍तर पर परिवहन एवं मोबिलिटी के क्षेत्र में योजना और डिज़ायन का काम करती है।वह ऐसा समाधान पेश करती है जिसमें वाराणसी में भीड़ की आवाजाही के बारे में बेहतर अंदाज़ा लगाने, आगामी कार्यक्रमों के बारे में नगरीय अधिकारियों और साथी एजेंसियों की मदद करने के लिये एक मॉडल का विकास भी शामिल है।
  • द अर्बनाइजर : द अर्बनाइजर भारत में स्थित एक कम्‍पनी है जो नगरीय डिज़ायन, भूदृश्‍य डिज़ायन तथा आर्किटेक्‍चर क्षेत्र में काम करती है। उसके द्वारा प्रस्‍तुत समाधान में ‘जनजात्रा’ नामक एक कलर-कोडिंग प्रणाली का प्रयोग किया जाता हैजिसेरियल-टाइम डिजिटलनेविगेशनकेसाथजोड़ागयाहै, ताकि वाराणसीमेंभीड़प्रबंधन के क्षेत्रमेंक्रांतिआसके।
  • टियामी नेटवर्क्स : टियामी नेटवर्क्स अपने द्वारा प्रस्‍तुतसमाधान मेंअपने उत्पाद‘पॉलीएज’ काउपयोगकरताहैताकितत्‍काल बड़ेपैमानेपरपैदलयात्रियोंऔरवाहनोंकीगतिविधियोंकीनिगरानीऔरप्रबंधनकरनेकेलिएतात्‍कालिक स्थितिकापतालगाने के साथ-साथ ट्रैकिंगऔरविश्लेषणप्रदानकियाजासके।

चैलेंजमेंइनप्रविष्टियोंकामूल्यांकनउनकेविस्‍तार योग्‍य एवं डेटा-संचालितसमाधानोंकेलिये कियागया है। ऐसे समाधानजोभीड़कोबेहतरढंगसेप्रबंधितकरने, नागरिकों द्वारा निर्णयलेने की क्षमतामेंसुधारलानेऔरवाराणसीमें वल्‍नरेबल समुदायों कोमहत्वपूर्णसेवाएंदेनेकेलिएडिजाइनकिएगएहों।

नगरआयुक्‍त, वाराणसीनगरनिगम और वाराणसी स्‍मार्ट सिटीकेमुख्यकार्यकारीअधिकारीश्री अक्षत वर्माआई..एस.ने कहा,‘‘हम वाराणसी में भीड़ प्रबंधन की पुन: परिकल्‍पनाके लिये टोयोटा मोबिलिटी फ़ाउंडेशन के सस्‍टेनेबल सिटीज़ चैलेंज के लिये चयनित 10 सेमी-फ़ाइनलिस्‍ट प्रतिभागियों का स्‍वागत करने को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं।’’

उन्‍होंने कहा, ‘‘भारत का आध्‍यात्मिक हृदयस्‍थल होने के नाते वाराणसी में हर साल अनगिनत पर्यटक, श्रद्धालु, दर्शनार्थीएवंस्नानार्थी इसकी समृ‍द्ध परम्‍पराओं, पवित्रअनुष्ठानों औरवृहद् संस्‍कृति के दर्शन करने के लिये आते हैं। हमारामाननाहैकि सस्‍टेनेबल सिटीज़चैलेंज हमारे लिये भीड़ को ऐसे तरीकों से सम्‍भालने का अवसर प्रदान करता है जिनसे आने वाली पीढि़यों के लिये इस आध्‍यात्मिक नगरी की अनूठी भावना को संरक्षित किया जा सके। साथ ही इस नगर में आस्‍था और संस्‍कृति का ताना-बाना और भी मजबूत हो सके।’’

हर सेमी-फ़ाइनलिस्‍ट को 50 हजार डॉलर का अनुदान दिया जाएगा जिससे उनकीटीमोंकोअपनेसमाधानोंकोपरिष्कृत करनेऔरउन्‍हेंस्थानीयकृत करनेमेंमददमिलेगीताकिवाराणसी की कल्‍पना एकसुरक्षितऔरअधिकसुगमशहर के रूप में कीजासके।ये सेमी-फ़ाइनलिस्‍टइस चैलेंज की इनोवेटर एकेडमी में भी भाग लेंगे, जिसमें उन्‍हें अपने समाधानों के लिये संसाधन और मागर्दशन मिलेगा।

टोयोटा मोबिलिटी फ़ाउंडेशन एशिया के अधिशासी कार्यक्रम निदेशक श्री प्रस गणेश ने कहा,‘‘टोयोटामोबिलिटी फ़ाउंडेशन के तौर पर हम डेटा-संचालित समाधानों की खोज के लिये चैलेंज के सेमी-फ़ाइनलिस्‍ट्स के साथ मिलकर काम करने के इच्‍छुक हैं। ऐसे समाधान जो काशी की ऐतिहासिक नगरी की सुरक्षा और उस तक पहुंचने की सम्‍भावनाओं को बेहतर बनाने के लिये प्रौद्योगिकी और मानव केंद्रित डिज़ायनकी मदद लेते हैं। इसचैलेंज से ऐसेस्केलेबल समाधानविकसित होने की उम्‍मीदहैजोअन्यवैश्विकशहरोंकेलिएउनके यहांभीड़ केप्रवाहऔरप्रबंधनकीपुनर्परिकल्‍पना करनेके लियेएकख़ाकेकेरूपमेंकामकरसके।

चैलेंज वर्क्स में सिटीज़ एंड सोसाइटीज शाखा की निदेशक कैथी नोथस्‍टीन ने कहा,‘‘वाराणसीचैलेंजकेलिएदससेमीफ़ाइनलिस्टएकमहत्वपूर्णकदमआगेबढ़ाने की पेशकश करतेहैं।जैसे-जैसेशहरआपसमेंजुड़तेजारहेहैंऔरपूरी दुनिया केपर्यटकोंकास्वागतकररहेहैं,वैसे-वैसेस्थानीयसमुदायोंऔरनिवासियोंकीभलाईकीरक्षाकरनाहमारी जिम्‍मेदारी है।सुरक्षाऔरसुगमताकेबीचसहीसंतुलनबनानामहत्वपूर्णहै।यहवैश्विकचैलेंजइनोवेटर्सकोवास्तविकदुनियाकेसंदर्भोंमेंअपनेविचारोंकापरीक्षणकरने, बेहतरभीड़प्रबंधन, भीड़भाड़कोकमकरनेऔरनिवासियोंऔरआगंतुकोंदोनोंकेअनुभवकोबेहतरबनानेकेलिएप्रभावीसमाधानखोजनेकेलिएआमंत्रितकरताहै।’’

डब्‍ल्‍यू. आर. आई.रॉस सेंटर फ़ॉर सस्‍टेनेबल सिटीज़के निदेशक बेन वीलने कहा, ‘‘इसचुनौतीकेमाध्यमसेविकसितइनोवेशंसका वाराणसीकेलोगोंपरसीधाप्रभावपड़ेगा।हमआशाकरतेहैंकिइनसमाधानोंकोदुनियाभरकेअन्यशहरोंमेंभीअपनायाजाएगा और वैश्विकस्तरपरशहरी मोबिलिटीकोबढ़ावामिलेगा।”

सस्‍टेनेबलसिटीज़ चैलेंज का वित्‍तपोषण टोयोटा मोबिलिटी फ़ाउंडेशन द्वारा किया गया है और इसे चैलेंज वर्क्‍स और वर्ल्‍ड रिसोर्सेज़ इंस्‍टीट्यूट के साथ मिलकर डिज़ायन किया गया है। टोयोटा मोबिलिटी फ़ाउंडेशन एक स्‍वतंत्र संस्‍था है जो समान विचारों वाले साझेदारों के साथ मिलकर मोबिलिटी से सम्‍बन्धित समस्‍याओं के समाधान के लिये काम करती है, ताकि सभी के लिये एक ऐसी सतत विरासत छोड़ी जा सके जिसमें सभी लोग आवागमन में सक्षम हो सकें। चैलेंजवर्क्सइनोवेशन की खुली चुनौतियोंकेडिजाइनऔरवितरणके क्षेत्र मेंएकवैश्विकनेतृत्‍वकर्ताहैजोतात्‍कालिक समस्याओंकोहलकरनेऔरपरिवर्तनकोसम्‍भव बनाने केलिएइनोवेटर्स कोएकजुट करताहै।वर्ल्डरिसोर्सेज़ इंस्टीट्यूटएकवैश्विकशोधसंगठनहैजोलोगोंकेजीवनकोबेहतरबनानेऔरप्रकृतिकीसमृद्धि सुनिश्चितकरनेकेलिएव्यावहारिकसमाधानविकसितकरनेकेउद्देश्‍य से भागीदारोंकेसाथकामकरताहै।

अधिक जानकारी के लिये कृपया विजि़ट करें-Sustainable Cities Challenge website.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read