गुजरात, अहमदाबाद 24 जनवरी 2025: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली यह फिल्म बतौर अभिनेता वीर पहाड़िया की पहली फिल्म थी। अभिनेता फिल्म में टी विजया उर्फ टोडी की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो स्क्वाड्रन लीडर अज्जमदा बोप्पया देवय्या से प्रेरित है। महावीर चक्र से नवाजे गए देवय्या को 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान दुश्मन के जेट विमानों के खिलाफ उनकी वीरता और प्रतिष्ठित डॉगफाइट के लिए याद किया जाता है। देवय्या के जीवन को स्क्रीन पर सहजता से निभाने वाले वीर पहाड़िया को अपार प्रशंसा मिल रही है।
एक समीक्षक ने वीर पहाड़िया के अभिनय को ‘विस्फोटक’ कहा तो एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा किया कि पहाड़िया की शुरुआत अभूतपूर्व है जैसे ‘कहो ना प्यार है’ में ऋतिक रोशन की थी। पहाड़िया की ऑन-स्क्रीन मौजूदगी और उनके अभिनय ने उन्हें बी-टाउन यानि बॉलीवुड के सबसे नए स्टार के रूप में स्थापित करने का काम किया है। हाल ही में, पहाड़िया ने कहा कि स्काई फोर्स उनके लिए करियर की शुरुआत से कहीं अधिक है। उन्होंने बताया कि, ‘स्काई फोर्स में काम करने के अनुभव ने मुझे समय के अनुरूप क्षमतावान और सहयोग करना सिखाया है।’
‘स्काई फोर्स’ में पहाड़िया ने अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन साझा किया है। फिल्म समीक्षकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाले पहाड़िया के अभिनय की सराहना इसलिए भी की जा रही है क्योंकि बतौर न्यू कमर अभिनेता पहाड़िया ने अनुभवी अभिनेता अक्षय कुमार के सामने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया है। एक समीक्षा में तो यहाँ तक कह दिया गया कि, ‘इस फिल्म का मुख्य किरदार अक्षय कुमार को नहीं, बल्कि वीर पहाड़िया को होना चाहिए था।’ फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और निम्रत कौर भी हैं। अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी द्वारा निर्देशित, स्काई फोर्स को भारतीय वायु सेना में पुरुषों और महिलाओं के साहस व बलिदान के लिए एक आदर्श श्रद्धांजलि के रूप में टैग किया जा रहा है। यह फिल्म उनके स्टारडम के रास्ते को प्रशस्त करने वाला है।