गुजरात, अहमदाबाद 05 फरवरी 2025: प्रतीक वत्स और दीपेश श्रीवास्तव के लिए खुली सड़क सिर्फ एक रास्ता नहीं, बल्कि एक जुनून है। वांडरलूम्स के को-फाउंडर्स के रूप में, उन्होंने अपनी यात्रा और रोमांच के प्रति दीवानगी को एक सफल एडवेंचर टूरिंग ब्रांड में बदल दिया। उनका लक्ष्य ऐसे स्टाइलिश, आरामदायक और उपयोगी गियर तैयार करना है, जो सफर को और भी रोमांचक और यादगार बना सके।
भोपाल के रहने वाले प्रतीक एक अनुभवी राइडर हैं और एक राइडर्स क्लब के संस्थापक भी हैं। 2007 में उन्होंने अपनी एडवेंचर टूरिंग कंपनी की शुरुआत की थी। लेकिन असली मोड़ तब आया जब मध्य प्रदेश के दीपेश, जो पहले एक इंटर्न थे और रोज़ 100 किलोमीटर की दूरी तय करते थे, उनकी टीम का हिस्सा बने। अपनी मेहनत और जुनून के बल पर दीपेश जल्द ही को-फाउंडर बन गए।
‘शार्क टैंक इंडिया 4’ में प्रतीक और दीपेश ने 50 लाख रुपये के निवेश के बदले 2.5% इक्विटी का ऑफर दिया। शार्क्स ने उनके विज़न और जुनून को बारीकी से परखा, लेकिन क्या वे इस रोमांचक सफर में निवेश करने के लिए तैयार होंगे?
प्रतीक वत्स का कहना है, “हम सिर्फ एक टूरिंग कंपनी नहीं हैं, बल्कि हम यात्राओं से जुड़ी कहानियां गढ़ते हैं। हर सफर अपने साथ नई भावनाएं और अनुभव लेकर आता है, और इसी सोच के साथ हम ऐसे वियरेबल्स डिजाइन करते हैं जो स्टाइलिश, आरामदायक और कूल हों। हम वांडरलूम्स को एक नए स्तर तक ले जाने के लिए उत्साहित हैं, और ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ में अपने ब्रांड को पेश करना हमारे सपने को साकार करने का शानदार मौका है।”
शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन में देश के बड़े बिजनेस लीडर्स ने शार्क्स के रूप में अपनी जगह बनाई है। इनमें शादी डॉट कॉम के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल, बोट लाइफस्टाइल के को-फाउंडर और सीएमओ अमन गुप्ता, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर, ओयो के फाउंडर और ग्रुप सीईओ रितेश अग्रवाल, लेंसकार्ट के को-फाउंडर और सीईओ पियूष बंसल, शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर और सीईओ विनीता सिंह, इनशॉर्ट्स के को-फाउंडर और चेयरमैन अजहर इकबाल, एको के फाउंडर और सीईओ वरुण दुआ, स्नैपडील और टाइटन कैपिटल के को-फाउंडर कुणाल बहल और वीबा/वीआरबी कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विराज बहल शामिल हैं।
क्या शार्क्स को यह दिलचस्प आइडिया पसंद आएगा? जानने के लिए देखिए ‘शार्क टैंक इंडिया 4’, आज रात सिर्फ सोनी लिव पर!