Homeगुजरातबोबा भाई को अपने नए नज़रिये और मजबूत इरादों से मिली शानदार...

बोबा भाई को अपने नए नज़रिये और मजबूत इरादों से मिली शानदार डील

गुजरात, अहमदाबाद 07 फरवरी 2025: बेंगलुरु में रहने वाले ध्रुव कोहली एक युवा उद्यमी हैं और एक दिन बोबा टी पीने के बाद उन्हें एक ऐसे ब्रैंड का ख्याल आया जो लोगों को चाय के बहाने एक साथ ला सके। इस तरह “बोबा भाई” की शुरुआत हुई। यह एक ऐसा फूड ब्रैंड है जो खासकर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बोबा भाई अपने खास बोबा टी, बर्गर और आइसक्रीम के मिश्रण के कारण बहुत जल्दी ही मशहूर हो गया और युवाओं का पसंदीदा बन गया। ध्रुव को हमेशा कुछ नया करने का शौक था और उनका लक्ष्‍य सिर्फ एक सफल ब्रैंड बनाना नहीं था, वह खान-पान, इनोवेशन और उद्यमिता से प्‍यार करने वाली एक कम्‍युनिटी बनाना चाहते थे। उन्‍हें शायद ही पता हो कि यह सफर एक दिन उन्‍हें शार्क टैंक इंडिया 4 के मंच पर पहुँचा देगा। और इस मंच पर वह देश के कुछ सबसे प्रभावशाली निवेशकों के सामने अपने ब्रैंड को पिच करेंगे।

बोबा भाई को अक्‍टूबर 2023 में लॉन्‍च किया गया था। यह ब्रैंड क्‍लासिक बबल टी के फ्लेवर्स को एक भारतीय ट्विस्‍ट देता है। इनके पास स्‍थानीय स्‍वादिष्‍ट कोरियन-स्‍टाइल बर्गर्स भी हैं। बेंगलुरु में 40 से ज्‍यादा आउटलेट्स और एक क्‍लाउड किचन के साथ, यह ब्रैंड सुर्खियाँ बटोर रहा है। शार्क टैंक इंडिया 4 में ध्रुव ने बिजनेस में केवल 0.3% हिस्‍सेदारी के बदले 50 लाख रूपये के निवेश की मांग की। उनके प्रोडक्‍ट्स का स्‍वाद चखकर शार्क्‍स प्रभावित हुए। शार्क अनुपम मित्‍तल ने तो यह भी बताया कि उनकी बेटी इस ब्रैंड की प्रशंसक रही है। हालांकि, शार्क अमन ने बर्गर्स को लेकर चिंता जाहिर की और फिर इस ब्रैंड की पेशकशों पर एक उत्‍साही चर्चा हुई।

मोलभाव के बाद शार्क्‍स विराज और नमिता ने 1% हिस्‍सेदारी के बदले 90 लाख रूपये का ऑफर दिया, जिसे ध्रुव ने खुशी-खुशी स्‍वीकार कर लिया। इस डील ने ब्रैंड की क्षमता और भविष्‍य पर शार्क्‍स के भरोसे को मजबूती से साबित किया। अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, ध्रुव ने कहा, ‘‘हम केवल एक फूड ब्रैंड नहीं हैं; हम जनरेशन-जेड पर ध्‍यान देने वाली एक कम्‍युनिटी हैं, जो अनूठे अनुभव तैयार करती है। शार्क टैंक इंडिया 4 में आने का अनुभव बेहतरीन रहा और शार्क्‍स का फीडबैक बहुत अनमोल था। विराज और नमिता के साथ डील कर‍ते हुए हम बहुत उत्‍साहित हैं और यह देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि बोबा भाई का अगला कदम क्‍या होगा।’’

देखिये शार्क टैंक इंडिया 4, सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे सिर्फ सोनी लिव पर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read