Homeगुजरातव्हा ट्सऐप ने यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिये ग्रुप मैसेजिंग में...

व्हा ट्सऐप ने यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिये ग्रुप मैसेजिंग में कंटेक्ट् कार्ड की पेशकश की

राष्‍ट्रीय, 10जुलाई, 2024: व्‍हाट्सऐप एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिससे यूजर्स को ग्रुप मैसेजिंग में सुरक्षित रहने में मदद मिलेगी।

अगर आपको किसी अनजान व्‍यक्ति ने एक ग्रुप में जोड़ा है, तो अब आपको उस ग्रुप के बारे में ज्‍यादा जानकारी देने वाला एक कंटेक्‍स्‍ट कार्ड नजर आएगा। इस कार्ड से आपको पता चलेगा कि आपको ग्रुप में किसने जोड़ा, वह ग्रुप कब बना और उसे किसने बनाया। फिर आप फैसला कर सकते हैं कि आपको ग्रुप में रहना है या नहीं। आप व्‍हाट्सऐप पर सुरक्षित रहने के लिये उपलब्‍ध कुछ सेफ्टी टूल्‍स को रिव्‍यू भी कर सकते हैं।

यह खासकर तब मदद करता है, जब आप किसी व्‍यक्ति या लोगों के एक समूह से हाल ही में जुड़ेहों, लेकिन आपने उन्‍हें अपने कॉन्‍टैक्‍ट में सेव नहीं किया है। या इससे पुष्टि होती है कि आप उस ग्रुप को जानते हैं या नहीं अथवा उसमें रहना चाहते हैं या नहीं।

यह अपडेट व्‍हाट्सऐप यूजर्स को सुरक्षा की एक और परत प्रदान करता है। इसे मौजूदा फीचर्स, जैसे कि अनजाने कॉलर्स को म्‍यूट करना , चैट लॉक ,इन-ऐप प्राइवेसी चेक-अप और यह तय करना कि कौन आपको ग्रुप्‍स में ऐड कर सकता है के आधार पर बनाया गया है। यह 1:1 मैसेजिंग के मौजूदा अनुभव के समान है, जिसमें यदि कोई अनजान व्‍यक्तिआपको मैसेज करता है तो आपको ज्‍यादा कंटेक्‍स्‍ट दिए जाते हैं

यह फीचर यूजर्स को मिलने भी लगा है और आने वाले हफ्तों में सारे यूजर्स के लिये उपलब्‍ध होगा।

ज्‍यादा जानकारी के लियेयहां, Instagram, Xपर पढ़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read