गुजरात, अहमदाबाद 18 दिसंबर 2024: वाओ स्किन साइंस जो पर्सनल केयर और वेलनेस जगत की जानी मानी कंपनी है। वह अब भारत के टियर-2 और अन्य छोटे शहरों में अपने पैर फैला रही है। अपनी रणनीतिक साझेदारी के चलते पिछले एक साल में वाओ स्किन साइंस से टियर-2 और उससे छोटे शहरों के लगभग 10 लाख नए ग्राहक जुड़े हैं। जो इस बात का सबूत है कि उभरते बाजारों में इसके प्राकृतिक प्रोडक्ट्स की मांग लगातार बढ़ रही है। आने वाले 12 महीनों में कंपनी का मीशो पर सालाना राजस्व में 5 गुना बढ़ोतरी का लक्ष्य है। इस साझेदारी के कारण वाओ स्किन साइंस ने टियर-2 और छोटे शहरों से मिलने वाले ऑर्डर्स में 10 गुना बढ़ोतरी करी है।
वाओ स्किन साइंस के को-फाउंडर मनीष चौधरी ने बताया कि, “मीशो के साथ हुई हमारी साझेदारी के कारण हमें विकास करने का सुनहरा मौका मिला हैं। साथ ही टियर-2 और उनसे छोटे शहरों में मजबूत ब्रांड निष्ठा बनाने में भी बहुत मदद मिली है। मीशो से लगातार खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए विशेष छूट और चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर्स के जरिए, हम लाखों नए ग्राहकों तक अच्छी क्वॉलिटी वाले पर्सनल केयर समाधान पहुंचा रहे हैं। पिछले एक साल में, इस सहयोग के कारण इन क्षेत्रों से ऑर्डर्स में 10 गुना बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह साफ झलकता है, की टियर-2 के बाजारों में अपार क्षमता है।”
मीशो की बिजनेस जनरल मैनेजर मेघा अग्रवाल ने कहा कि, ” मीशो में हम प्रतिबद्ध है, की वाओ स्किन साइंस जैसे ब्रांड्स को हम पूरे भारत में ग्राहकों तक पहुंचा कर उनसे जोड़ सके। हमारे प्लेटफॉर्म की टियर-2 और छोटे शहरों में फैली पहुंच ब्रांड्स को उन लाखों ग्राहकों से जोड़ने में सक्षम बनाती है, जो किफायती दामों पर उच्च गुणवत्ता वाले और भरोसेमंद पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की तलाश में रहते हैं। वाओ की शानदार बढ़त इन उभरते बाजारों की क्षमता को दिखाती है और साथ ही मीशो के मिशन को और मजबूत करती है, जो इंटरनेट कॉमर्स को सभी के लिए सुलभ बनाना है।”
यह बढ़ोतरी परफ्यूम, फेसवॉश, सीरम, क्रीम, सनस्क्रीन, शैंपू, हेयर ऑयल, एलोवेरा जेल और हेल्थ ड्रिंक्स जैसे प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग के कारण हुई है। ब्रांड की अच्छी क्वॉलिटी और असरदार होने के कारण ही इसने छोटे शहरों के उपभोक्ताओं का भरोसा जीता है। साथ ही इसी वजह से वाओ ब्यूटी और वेलनेस जगत में सभी का पसंदीदा बन गया है।
मीशो के ग्राहकों के बीच वाओ स्किन साइंस के उबटन + कोजिक फेस वॉश, ऑनियन + कोलेजन शैंपू, ऑनियन + कोलेजन हेयर ऑयल, विटामिन सी + नायसिनेमाइड सीरम और सभी प्रकार की त्वचा के लिए सनस्क्रीन सबसे पसंदीदा प्रोडक्ट बन गए हैं। जो इस बात का सबूत है कि उभरते बाजारों में भरोसेमंद और प्राकृतिक प्रोडक्ट की मांग लगातार बढ़ रही है। मीशो पर वाओ स्किन साइंस के चाहने वाले सबसे ज्यादा ग्राहक टियर-3 और छोटे शहरों से हैं, जैसे अंबरनाथ, त्रिची, एटा, नलगोंडा, प्रतापगढ़, ईटानगर, राउरकेला, बेरसिया और रामागुंडम आदि। इस व्यापक पहुंच का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ है कि ब्रांड मूल्य-संवेदनशील ग्राहकों से जुड़ सका है और ऐसे बाजारों में जहां कम सेवा थी, वहां अपनी पकड़ मजबूत करने में सफल हुआ है।
जैसे-जैसे वाओ स्किन साइंस इस साझेदारी को और आगे बढ़ा रहा है ब्रांड का फोकस ऐसे नए और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लॉन्च करने पर है, जो भारत के उभरते बाजारों की खास जरूरतों को पूरा कर सके। मीशो के विशाल ग्राहक आधार को हर संभव फायदा देने के मद्दे नजर वाओ वर्ष 2025 में भी अपनी मजबूत बढ़ोतरी को बनाए रखने में जुटा रहेगा।