Homeगुजरातयामाहा ने ‘आंसर बैक’ फीचर के साथ फसीनो एस लॉन्च किया

यामाहा ने ‘आंसर बैक’ फीचर के साथ फसीनो एस लॉन्च किया

आकर्षक मैट रेड, मैट ब्लैक और डार्क मैट ब्लू कलर के शेड्स में उपलब्ध

चेन्नई, 10 जून 2024: इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) प्राइवेट लिमिटेड ने ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ ब्रांड अभियान के तहत आज ‘आंसर बैक’ फीचर के साथ फसीनो एस मॉडल को लॉन्च किया। फसीनो एस में स्टाइलिश यूरोपीय डिजाइन, परफॉर्मेंस और इनोवेशन कसा जबर्दस्‍त संयोजन है। यामाहा का यह प्रीमियम स्कूटर मॉडल, कंपनी के पोर्टफोलियो में एक बेहतरीन संकलन है, जो आकर्षक मैट रेड और मैट ब्लैक कलर शेड्स के साथ डार्क मैट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह रंग बाइक की खूबसूरती और स्‍टाइल में चार-चांद लगाते हैं।

2024 फसीनो एस मॉडल का मुख्य आकर्षण ‘आंसर बैक’ फंक्शन है। इस फीचर का उपयोग ग्राहक यामाहा के मोबाइल एप्लिकेशन ‘यामाहा स्कूटर आंसर बैक’ के माध्यम से कर सकते हैं। ऐप्लीकेशन के अंदर आंसर बैक बटन दबाकर, राइडर आसानी से अपने स्कूटर का पता लगा सकते हैं। यह लगभग दो सेकंड के लिए हॉर्न की आवाज के साथ बाएं और दाएं दोनों इंडिकेटर को एक्टिव करते हुए प्रतिक्रिया देता है – जिससे बेहतर सुविधा मिलती है और ग्राहकों के लिए अधिक आनंददायक सवारी सुनिश्चित होती है। ऐप्लीकेशन को गूगल प्‍लेस्‍टोर/ऐप स्‍टोर से आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है।

फसीनो एस मॉडल में यामाहा का अत्याधुनिक BS VI कॉम्‍प्‍लाएंट, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड (Fi), 125 cc ब्लू कोर हाइब्रिड इंजन स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) के साथ है, जो इंजन को “साइलेंट स्टार्ट” की सुविधा देते हुए बेजोड़ “पावर असिस्ट” प्रदर्शन प्रदान करता है। मॉडल नॉर्मल मोड और ट्रैफिक मोड सहित एडवांस्ड ऑटोमैटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम (SSS) से भी लैस है, जो राइडर्स को कम ईंधन की खपत के साथ एक बेहतरीन राइड का अनुभव देता है।

लॉन्च के मौके पर, यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने कहा, “दोपहिया वाहन उद्योग में विकसित हो रहे रुझानों के साथ, लक्षित दर्शकों के लिए पोर्टफोलियो को सबसे अधिक प्रासंगिक बनाना बेहद महत्वपूर्ण है। भारतीय शहरी उपभोक्ता की पसंद परिपरक्‍व हो रही है, जो बोल्ड, गतिशील और स्मार्ट हैं। यामाहा में, हम लगातार ग्राहकों की जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए ऐसे समाधान बनाते हैं जो उनके राइडिंग के अनुभव को नई ऊंचाई पर लेकर जाता है। फसीनो एस में ‘आंसर बैक’ फीचर निश्चित रूप से हमारे ग्राहकों को पसंद आएगा जो यामाहा की अनूठी शैली और बेहतरीन फीचर्स के प्रशंसक हैं। हम अपने ग्राहकों को समृद्ध अनुभव प्रदान करने के लिए लगातार नवाचार करना और ऐसे सुविधाजनक फीचर्स को पेश करना जारी रखेंगे।”

ये आकर्षक एडिशन इनोवेशन और ग्राहक संतुष्टि के लिए यामाहा की प्रतिबद्धता पर जोर देते हैं, जो स्कूटर सेगमेंट में नए मानक स्थापित करते हैं। अपने स्टाइल और टेक्नोलॉजी के साथ देश भर में राइडर्स को आकर्षित करने के  फसीनो एस के आकर्षण के साथ यामाहा दो पहिया वाहनों के मामले में प्रीमियम शहरी मोबलिटी की दशा और दिशा को बदलने में सबसे आगे रहा है।

फसीनो एस कलर्स:

फैसिनो एस नीचे दिए गए मूल्य पर सभी यामाहा अधिकृत शोरूम में उपलब्ध होगा:

रंग कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
मैट रेड और मैट ब्लैक 93,730 रुपये
डार्क मैट ब्लू 94,530 रुपये

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read